लखनऊ : सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार और फीडबैक मैकेनिज्म को पुख्ता करने के लिए योगी सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सामाजिक परिवर्तन का इरादा रखने वाले युवाओं को लोक कल्याण मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम से जोड़ा जाएगा। इसके लिए सरकार हर खंड विकास (ब्लाक) में एक लोक कल्याण मित्र तैनात करेगी। तैनात किये जाने वाले कुल 822 लोक कल्याण मित्रों में 30 प्रतिशत महिलाओं की नियुक्ति होगी।
मंगलवार को लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में संपन्न कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई। कुल नौ फैसले किए गये। राज्य सरकार के प्रवक्ता और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत सभी ब्लाक स्तर एक तथा प्रदेश स्तर पर प्रदेश स्तरीय दो कल्याण मित्र तैनात किये जाएंगे। कार्यक्रम की अवधि एक वर्ष होगी। हर लोक कल्याण मित्र को 25 हजार रुपये मानदेय और पांच हजार रुपये भत्ता मिलेंगे।