केंद्रीय सुरक्षा बलों में 54,000 भर्तियां होंगी• एजेंसी, नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग ने केंद्रीय सुरक्षा बलों में 54,953 जवानों की भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। ये पद सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी, असम राइफल्स, राष्ट्रीय जांच एजेंसी और सचिवालय सुरक्षा बल में कॉन्स्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के हैं। इनमें 47,307 पद पुरुषों और 7,646 पद महिलाओं के हैं। 18 से 23 वर्ष के कक्षा 10 पास अभ्यर्थी 20 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
काम की खबरें
रेलवे भर्ती परीक्षा
9 अगस्त को• एजेंसी, नई दिल्ली : रेलवे में सहायक लोको पायलटों और तकनीशियनों की 26 हजार 502 रिक्तियों के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा नौ अगस्त को होगी। उम्मीदवार परीक्षा से चार दिन पहले बोर्ड की वेबसाइट से ई-कॉल लेटर डाउनलोड कर सकेंगे। सामान्य उम्मीदवारों के लिए एक घंटे और विकलांग के लिए 80 मिनट की परीक्षा होगी। प्रश्नपत्र में 75 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और हर गलत उत्तर पर 1/3 नम्बर कटेंगे।• धीरेन्द्र सिंह, गोरखपुर : सरकारी कर्मचारियों को जल्द ही छुट्टी के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। विभाग के हेड द्वारा ऑनलाइन स्वीकृति मिलने के बाद ही अवकाश स्वीकृत माना जाएगा। यह काम मानव सम्पदा पोर्टल (ehrms.nic.in) के जरिए होगा। इस पोर्टल के ऐप के जरिए कर्मचारी मोबाइल से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इससे कर्मचारियों को जहां दौड़-भाग से राहत िमलेगी, वहीं छुट्टी के नाम पर होने वाला फर्जीवाड़ा भी रुकेगा।
सूचना निदेशक डॉ.उज्ज्वल कुमार के आदेश पर लखनऊ में पोर्टल पर डेटा अपलोड करने की ट्रेनिंग दी जा चुकी है। यह पोर्टल कर्मचारियों की ई-सर्विस बुक के रूप में काम करेगा। शासन के अधिकारी भी इसे देख सकेंगे। पोर्टल लॉन्च होने के बाद कर्मचारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़े दस्तावेज ऑनलाइन ही भेजे जाएंगे। पोर्टल से बैक डेट में छुट्टी का आवेदन देने पर लगाम कसी जाएगी। फर्जी कर्मचारियों की पहचान कर उन्हें हटाया जाएगा।