नई दिल्ली : पेंशन फंड रेगुलेटर पीएफआरडीए ने कहा है कि नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) के सदस्यों को उच्च शिक्षा और नए कारोबार के लिए आंशिक निकासी का विकल्प मिलेगा। पिछले सप्ताह पीएफआरडीए के बोर्ड की बैठक में इसके बारे में फैसला किया गया।
■ सदस्य अपने पेंशन खाते से आंशिक निकासी कर सकेंगे
■ शेयरों में 75 फीसद तक निवेश की दी पीएफआरडीए ने
अगर सदस्य को उच्च शिक्षा के जरिये अपनी योग्यता बढ़ाने के लिए धन की जरूरत होती है तो उसे अपने पेंशन खाते से आंशिक रूप से पैसा निकालने की होगी। इसके अलावा अगर सदस्य अपना कारोबार शुरू करना चाहता है तो इसके लिए भी पैसा निकालने का विकल्प मिलेगा।
पीएफआरडीए के बोर्ड ने एक्टिव च्वॉइस अपनाने वाले निजी क्षेत्र के सदस्यों को शेयरों में अधिकतम 75 फीसद तक निवेश करने की देने का भी फैसला किया है। अभी वे 50 फीसद तक पैसा शेयरों में लगा सकते हैं। लेकिन सदस्यों को यह विकल्प 50 वर्ष की आयु तक ही मिलेगा।
एनपीएस में सदस्यों को निवेश के लिए ऑटो च्वॉइस और एक्टिव च्वॉइस मिलती है। ऑटो च्वॉइस में पीएफआरडीए के फॉमरूले के अनुसार निवेश होता है और आयु बढ़ने के साथ शेयरों में निवेश कम होता जाता है। एक्टिव च्वॉइस में सदस्य खुद निवेश का प्रतिशत तय कर सकते हैं।