सातवें वेतनमान के50 फीसदी एरियर का भुगतान 30 जून तक, कर्मचारियों-शिक्षकों और पेंशनरों ओ मिलेगी बड़ी राहत
• एनबीटी, लखनऊ :राज्य कर्मचारियों को जून में बकाए एरियर की प्रथम किस्त का भुगतान हो सकता है। यह आश्वासन मुख्य सचिव राजीव कुमार ने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी की अगुआई में उनसे मिलने गए प्रतिनिधिमंडल को दिया।
राज्य कर्मचारियों की वेतन संबंधी दिक्कतों, बकाए के भुगतान और अन्य परेशानियों को दूर करने के लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधिमण्डल हरिकिशोर तिवारी की अगुआई में मुख्य सचिव से मिला। इसमें परिषद के महामंत्री शिवबरन सिंह यादव, संजीव गुप्ता, अविनाश चन्द्र श्रीवास्तव और सुभाष तिवारी शामिल रहे। मुख्य सचिव राजीव कुमार से मुलाकात कर सातवें वेतन आयोग के बकाए की जानकारी दी गई।
प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य सचिव से अनुरोध किया कि बच्चों के शैक्षिक सत्र शुरू हो रहे हैं। खर्चे को ध्यान में रखते हुए सातवे वेतन के बकाए एरियर के भुगतान की पहली किस्त जून के वेतन के साथ दे दी जाए। मुख्य सचिव ने कर्मचारियों को आश्वस्त करवाया कि कर्मचारियों का अहित नहीं होने दिया जाएगा। उनका पूरा प्रयास रहेगा कि जून तक भुगतान करवा दिया जाए।
कर्मचारियों को जून में मिल सकता है एरियर!