आंबेडकर जयंती को देखते हुए प्रशासन ने सभी सरकारी कार्यालयों में भीमराव रामजी आंबेडकर की फोटो अनिवार्य रूप से लगाने का आदेश जारी किया है। इसके लिए दो दिनों की मोहलत दी गई है। मियाद खत्म होने के बाद भी अगर आदेश का पालन नहीं किया गया तो फिर संबंधित विभागाध्यक्ष से इस बाबत स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की ओर शनिवार को इस आशय का आदेश सभी जिला स्तरीय कार्यालयों को जारी किया गया है।
गौरतलब है कि बीते दिनों कैबिनेट ने नाम में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए इसे भीम राव रामजी आंबेडकर कर दिया है। चूंकि 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती है लिहाजा प्रशासन इससे पहले सभी सरकारी कार्यालयों में फोटोग्राफ लगवाना सुनिश्चित करना चाहता है।