नई दिल्ली : केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में वृद्धि करने जा रही है। महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की बढ़ोत्तरी किए जाने की उम्मीद है। इस पर बुधवार को फैसला हो सकता है। केंद्रीय कर्मियों और पेंशनरों को अभी पांच फीसद की दर से महंगाई भत्ता मिलता है और अगर इसे बढ़ाया जाता है तो यह बढ़कर सात प्रतिशत हो जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव पर मुहर लगाई जा सकती है। केंद्र सरकार के इस कदम से एक करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को लाभ होगा। महंगाई भत्ते की बढ़ी हुई दर एक जनवरी से प्रभावी होगी।