सरकारी विभागों में सृजित पदों के सापेक्ष खाली पदों को प्रमोशन से भरा जाएगा। इसका आदेश सोमवार को कार्मिक विभाग ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों और सचिवों को जारी कर दिया। अपर मुख्य सचिव कार्मिक दीपक त्रिवेदी ने आदेश दिए हैं कि खाली पदों को प्रमोशन से भरने की प्रक्रिया दो अप्रैल तक पूरी कर ली जाए।
शासन ने राज्य सरकार के अधीन सेवाओं में पदोन्नति के माध्यम से भरे जाने वाले रिक्त पदों को दो अप्रैल तक भरने का फरमान जारी किया है। मुख्य सचिव राजीव कुमार ने पिछले वर्ष अगस्त में ही पदोन्नति से भरे जाने वाले रिक्त पदों को भरने के निर्देश जारी किये लेकिन, इसमें अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी।
अपर मुख्य सचिव नियुक्ति व कार्मिक दीपक त्रिवेदी ने सोमवार को सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिवों को पत्र जारी कर कहा है कि सूचनाओं से यह स्पष्ट है कि रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नति किये गये कार्मिकों की संख्या अत्यंत ही कम है। त्रिवेदी ने कहा कि यह उचित नहीं है। उन्होंने पदोन्नति की कार्यवाही दो अप्रैल तक पूरी कराते हुए अनिवार्य रूप से कार्मिक विभाग को सूची उपलब्ध कराने को कहा है।