माध्यमिक शिक्षा परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को अब हर महीने बताना होगा कि कोर्स का कितना हिस्सा वह पढ़ाएंगे। बीच-बीच में इन्हें यह भी जानकारी देनी होगी कि कितना पाठ्यक्रम वे पूरा कर चुके हैं। यह व्यवस्था नए शैक्षिक सत्र 2018-19 से लागू कर दी जाएगी। इसके लिए राजधानी के सभी माध्यमिक स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। शिक्षकों का हर महीने पढ़ाई का ब्योरा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में भेजना होगा। इस टाइम टेबल का डीआईओएस कार्यालय से रैंडमली चेक भी करवाया जाएगा।
डीआईओएस मुकेश कुमार सिंह के मुताबिक टाइम टेबल में अध्यापक बताएंगे कि हर महीने वे अपने विषय के किस पाठ्यक्रम का हिस्सा पढ़ाने जा रहे हैं। इसका सीधा फायदा रहेगा कि परीक्षा से पहले ही कोर्स समय रहते खत्म हो जाएगा। छात्र-छात्राओं को परीक्षा से पहले बेहतर तैयारी करने का मौका मिल जाएगा। हालांकि, अभी तक ज्यादातर ऐसे स्कूल हैं जो परीक्षा के ऐन समय पर जल्दी-जल्दी कोर्स पूरा करवाते हैं। कई जगह तो बिना कोर्स पूरे हुए ही परीक्षा करवा दी जाती है।