शासन ने 37 आइएएस अधिकारियों के तबादले के बाद शनिवार को 43 आइपीएस अफसर भी इधर से उधर कर दिए गए। उपचुनाव के नतीजे का असर भी आइपीएस अधिकारियों की तबादला सूची में साफ नजर आया। गोरखपुर के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज सहित 22 जिलों के कप्तान बदले गए हैं। गत दिनों सोशल मीडिया पर पुलिस वसूली से संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद बाराबंकी के एसएसपी अनिल कुमार सिंह को हटा दिया गया। आइपीएस अधिकारियों के तबादले काफी दिनों से अटके थे। इन्वेस्टर्स समिट व होली के चलते तबादला सूची जारी नहीं हो सकी थी। माना जा रहा था कि उपचुनाव के बाद कभी भी तबादले हो सकते हैं। तबादला सूची में एक आइजी व तीन डीआइजी के नाम भी शामिल हैं।
यह कप्तान बदले : उमेश कुमार सिंह को गोंडा से बिजनौर, वैभव कृष्ण इटावा से गाजियाबाद, डॉ. अजय पाल को शामली से गौतमबुद्धनगर और प्रभाकर चौधरी बिजनौर से मथुरा भेजे गए हैं। वहीं, देवरंजन वर्मा को एसपी अभिसूचना फैजाबाद की जगह शामली, अशोक कुमार को एसपी पीटीएस मेरठ से बदायूं, राहुल राज को एसपी अपराध डीजीपी मुख्यालय की जगह बलिया और डॉ. ओपी सिंह को एसपी रेलवे झांसी की जगह ललितपुर के पुलिस कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अनिल कुमार सिंह को बाराबंकी से हटाकर एसपी एससीआरबी लखनऊ जबकि ईओडब्ल्यू में तैनात वीपी श्रीवास्तव को बाराबंकी भेजा गया है। गाजियाबाद के एसएसपी एचएन सिंह को 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद का सेनानायक बनाया गया है। संतोष कुमार को 30वीं वाहिनी पीएसी गोंडा से हटाकर एसपी प्रतापगढ़, लल्लन सिंह को सेनानायक विशेष परिक्षेत्र सुरक्षा वाहिनी लखनऊ की जगह एसपी गोंडा, शगुन गौतम को एसपी प्रतापगढ़ की जगह एसपी पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद। स्वप्निल ममगाई को एसएसपी मथुरा से सेनानायक 44वीं वाहिनीपीएसी मेरठ, अनिल कुमार को एसपी बलिया की जगह विशेष परिक्षेत्र सुरक्षा वाहिनी का सेनानायक बनाया है।