योगी का अल्टीमेटम,15 दिन में घटाएं बालू-मौरंग के दाम
।राज्य ब्यूरो, लखनऊ : गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा को मिली हार के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अफसरों को 15 दिन में बालू-मौरंग के दाम कम करने का अल्टीमेटम दिया है। इसके लिए उन्होंने 31 मार्च की समय-सीमा तय की है। उन्होंने कहा कि मौरंग के दाम अभी 100 रुपये से ऊपर हैं इसे 60 से 70 रुपये फुट से अधिक नहीं होना चाहिए। संबंधित खबर 16
‘ शिक्षक प्रदर्शन करते न दिखें, इन्हें स्कूल भेजिए’
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को तल्ख दिखे। उन्होंने प्राथमिक स्कूलों में 12,460 शिक्षकों की भर्ती में नियुक्ति पत्र पाने के लिए करीब एक वर्ष से भटक रहे अभ्यर्थियों की समस्या का जल्दी समाधान करने का निर्देश दिया है। उन्होंने अफसरों से कहा कि शिक्षक बनने वाले अभ्यर्थी सड़क पर प्रदर्शन करते नहीं दिखने चाहिए। ऐसे युवाओं का स्थान स्कूल है, उन्हें वहां भेजिए। व
गोरखपुर और फूलपुर संसदीय सीटों के उपचुनाव में भाजपा की हार और सरकार की किरकिरी के बाद शासन ने शुक्रवार देर रात 37 आइएएस अफसरों के तबादले कर दिये। इन तबादलों के जरिये पांच मंडलों में नए आयुक्त और 16 जिलों में नए जिलाधिकारी तैनात किये गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र रहे गोरखपुर में मतगणना के दौरान कथित धांधली को लेकर विपक्षी दलों के निशाने पर आये जिलाधिकारी राजीव रौतेला को देवीपाटन मंडल का आयुक्त बनाया गया है। जबकि कानपुर विकास प्राधिकरण के वीसी के विजयेंद्र पांडियन गोरखपुर के जिलाधिकारी का जिम्मा सौंपा गया है।
प्रतीक्षारत वरिष्ठ आइएएस अफसर राजीव कपूर को अध्यक्ष पिकप के पद पर तैनाती दी गई है। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त डॉ.अनूप चंद्र पांडेय को औद्योगिक विकास व एनआरआइ विभागों के अपर मुख्य सचिव का दायित्व सौंपा गया है।
नए जिलाधिकारी : चंद्र भूषण सिंह को आजमगढ़ से अलीगढ़, शिवाकांत द्विवेदी को चित्रकूट से आजमगढ़, विशाख जी को भदोही से चित्रकूट, राजेंद्र प्रसाद को निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, लखनऊ से हटाकर भदोही का डीएम बनाया गया है। कृष्णा करुणोश हापुड़ से बलरामपुर, प्रमोद कुमार उपाध्याय सोनभद्र से हापुड़, हेमंत कुमार चंदौली से अमरोहा, नवनीत सिंह चहल अमरोहा से चंदौली, अमित कुमार सिंह हाथरस से सोनभद्र, डा. रमा शंकर मौर्य को हाथरस, शीतल वर्मा को पीलीभीत से सीतापुर, वीरेंद्र कुमार सिंह को महराजगंज से बरेली भेजा गया है। इसके अलावा राकेश कुमार मिश्र को बलरामपुर से हटाकर विशेष सचिव एवं अपर आयुक्त चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग तथा निदेशक गन्ना संस्थान, लखनऊ में तैनाती दी गई है। वहीं, बलिया के जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम को सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। उनकी जगह यूपीएसआरटीसी के अपर प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खगारौत को बलिया का डीएम बनाया गया है। डा. अखिलेश कुमार मिश्र को पीलीभीत, अमर नाथ उपाध्याय को महाराजगंज का डीएम बनाया गया है। जबकि सीतापुर की डीएम डॉ. सारिका मोहन को सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग का विशेष सचिव, राघवेंद्र विक्रम सिंह को बरेली के डीएम की जगह कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा का विशेष सचिव के रूप में तैनाती दी गई है। तबादला सूची 14 देवीपाटन के मंडलायुक्त बने राजीव रौतेलागोरखपुर के डीएम पद से हटाए गए राजीव रौतेला को देवीपाटन का मंडलायुक्त बनाया गया है। जबकि देवीपाटन की कमान संभाल रहे एसवीएस रंगाराव को आजमगढ़ के मंडलायुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि यहां तैनात रहे के. रविंद्र नायक को आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, कानपुर बनाया गया है। दीपक अग्रवाल को सहारनपुर की जगह वाराणसी जबकि चंद्र प्रकाश त्रिपाठी को सहारनपुर का मंडलायुक्त बनाया गया है।बीटीसी अभ्यर्थियों से शुक्रवार को मुलाकात करने के बाद शास्त्री भवन से जाते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ