मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी रहात दी है। बुधवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में महंगाई भत्ता (डीए) दो प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मंजूरी दे दी गई है। इस मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल थे। सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों और पेंशनर्स को काफी फायदा होने वाला है।
बता दें कि देश में लगभग 49 लाख केंद्रीय कर्मचारी औरप 61 लाख पेंशनर्स हैं। जानकारी के मुताबिक यह 1 जनवरी 2018 से लागू कर दिया जाएगा। अभी तक मिलने वाला डीए बेसिक सैलरी का पांच प्रतिशत होता है।
इस मीटिंग में कैबिनेट ने पर्यावरण के क्षेत्र में भारत और फ्रांस के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर की भी मंजूरी दी।