Searching...
Wednesday, March 28, 2018

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 28 मार्च 2018 को जारी हुए आदेश / शासनादेश समग्र : All Government Orders issued on 28 March 2018 UP Government

Dear Madam/Sir,
            Please find below the details of the GO's issued online by Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh Website for All Department(समस्त श्रेणी) from 27 Mar 2018 (7.01 P.M.) to 28 Mar 2018 (7.00 P.M.)
Please click on 'शासनादेश संख्या' to view Shasanadesh
शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग34/2018/49/छप्पन-2018-41/03टी0सी0वित्तीय वर्ष 2018-19 में नागरिक उड्डयन विभाग, उ0प्र0 के लिए छ: वाहन किराए पर लिए जाने की स्वीकृति तथा वित्तीय वर्ष 2015-16 में नागरिक उड्डयन निदेशालय के उपयोगार्थ किराए पर लिए गए 04 वाहनों की कार्योत्तर स्वीकृति।
2नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग36/2018/610/छप्पन-2018-08/2013चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास/विस्तार हेतु भूमि क्रय किए जाने हेतु वित्तीय स्वी‍कृति।
3चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास विभाग / चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास अनुभाग-116/2018/616/46-1-18-1000(20)/2017गन्ना विकास परिषद द्वारा निर्मित सड़कों को गड्ढ़ामुक्त किया जाना एवं अनुरक्षण कार्य के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-23 (सामान्य) के अन्तर्गत प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
4कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-315/2018/516जेएल/22-3-18-100(122)/2015उत्तर प्रदेश की कारागारों में निरूद्ध विचाराधीन बंदी एवं मा0 विधायक को विधान मण्डल के सत्र में सम्मिलित होने की अनुमति प्रदान किये जाने के संबंध में।
5कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-316/2018/605जेएल/22-3-18-100(7)/2017जिला कारागार, महराजगंज में निरूद्ध सिद्धदोष/विचाराधीन बंदी रवेन्द्र पाल सिंह उर्फ गोरखी पुत्र श्री सुरेन्‍द्र सिंह को केन्द्रीय कारागार, आगरा में स्थानान्तरित किये जाने के सम्बन्ध में।
6कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-317/2018/517जेएल/22-3-18-800(116)/2014आदर्श कारागार, लखनऊ के बंदी नीरज मिश्रा पुत्र श्री आत्‍मानन्‍द मिश्रा, निवासी-ग्राम-कम्हरिया, थाना-घोरावल, जिला-सोनभद्र हाल पता-मो0-भूदेव वकील की गली, थाना-कोतवाली शहर, जिला-मीरजापुर को माता के उपचार हेतु पैरोल (दण्ड का अस्थाई निलम्बन)की स्वीकृति।
7कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-440/2018/367/22-4-18-48(99)/15नवनिर्मित जिला कारागार, चित्रकूट तथा जिला कारागार, लखनऊ में 01-01 नग आर0ओ0 प्लाण्ट की स्थापना की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किेये जाने के सम्बन्ध में।
8कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-441/2018/389/22-4-18-48(6)/18प्रदेश की कारागारों में निरूद्ध बन्दियों को गर्मी से राहत देने हेतु सीलिंग फैन की व्यवस्था कराये जाने हेतु प्रशासकीय/वित्तीय स्वीकृति प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में।
9कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-442/2018/369/22-4-18-48(7)/17प्रदेश की 25 कारागारों में आधुनिक पाकशाला उपकरणों/मशीनें तथा समुचित वेण्टीलेशन हेतु पूर्व से स्वीकृत अवशेष बची धनराशि से जिला कारागार, सीतापुर में पाकशाला हेतु सभी उपकरण तथा कतिपय अन्य कारागारों में उपकरणों की व्यवस्था के सम्बन्ध में।
10कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-443/2018/388/22-4-18-48(41)/16केन्द्रीय कारागार, फतेहगढ़ में कैम्पस बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु पुनर्विनियोग के माध्यम से अवशेष धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
11कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-444/2018/400/22-4-18-48(54)/11जिला कारागार, आगरा में 120 बन्दी क्षमता की 01 नग डबल स्टो‍री बैरक एवं 10 नग एकल कक्ष का निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु पुनर्विनियोग के माध्यम से अवशेष धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
12चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / आयुष अनुभाग-242/2018/882 /96-आयुष-2-2018-9(बी)/2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में राजकीय नेशनल होम्यो्पैथिक मेडिकल कालेज, लखनऊ के अति आवश्यक कार्य कराये जाने के सम्बन्ध में ।
13चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-175/2018/1142/71-1-2018-जी-03/2016वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या -31 के अन्तर्गत राजकीय मेडिकल कालेजों/संस्थानों के लिए क्रय किये जाने वाले उपकरणों के भुगतान हेतु पी0एल0ए0 में रक्षित धनराशि को अवमुक्त‍ किये जाने के संबंध में।
14चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-176/2018/1182/71-1-2018-जी-210/2016टी0सी0वित्तीय वर्ष 2016-17 में अनुदान संख्या -31 के अन्तर्गत राजकीय मेडिकल कालेजों/संस्थानों के लिए क्रय किये जाने वाले उपकरणों के भुगतान हेतु पी0एल0ए0 में रक्षित धनराशि को अवमुक्त‍ किये जाने के संबंध में।
15चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-177/2018/1199/71-1-2018-जी-200/2013वित्तीय वर्ष 2013-14 में अनुदान संख्या -31 के अन्तर्गत राजकीय मेडिकल कालेजों/संस्थानों के लिए क्रय किये जाने वाले उपकरणों के भुगतान हेतु पी0एल0ए0 में रक्षित धनराशि को अवमुक्त‍ किये जाने के संबंध में।
16चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-178/2018/1197/71-1-2018-जी-03/2016टी0सी0वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या -31 के अन्तर्गत राजकीय मेडिकल कालेजों/संस्थानों के लिए क्रय किये जाने वाले उपकरणों के भुगतान हेतु पी0एल0ए0 में रक्षित धनराशि को अवमुक्त‍ किये जाने के संबंध में।
17चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-179/2018/1196/71-1-2018-जी-66/2015टी0सी0वित्तीय वर्ष 2014-15 में अनुदान संख्या-31 के अन्‍तर्गत राजकीय मेडिकल कालेजों/संस्थानों के लिए क्रय किये जाने वाले उपकरणों के भुगतान हेतु पी0एल0ए0 में रक्षित धनराशि को अवमुक्त‍ किये जाने के संबंध में।
18चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-266/2018/1062/71-2-18-केजीएमयू-63/2017वित्तीनय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या्-31 के अंतर्गत मानक मद 26-मशीनें और सज्जाभ/उपकरण और संयंत्र की सूची अनुमोदन एवं धनराशि अवमुक्त किये जाने के संबंध में।
19चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-269/2018/957/71-2-2018-48/2017वित्ती0य वर्ष 2017-18 में संस्था।नों के अन्यन आवश्यहक व्यनयों के वहन हेतु गैर वेतन मद में अवशेष धनराशि की वित्ती्य स्वीतकृति ।
20लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1026/2018/598/23-10-18-28(सा)/2018वित्ती य वर्ष 2017-18 में हुडको ऋण से प्राप्त। किश्तव रू0 400.00 करोड़ के सापेक्ष 02 कार्यों का समर्पण एवं 03 कार्यों हेतु आवंटन के संबंध में।
21लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1027/2018/646/23-10-18-08(सेतु)/2018टी0सी0वित्तीसय वर्ष 2017-18 में राज्य योजना (सामान्य) के अंतर्गत विभिन्नब जनपदों के 51 सेतुओ के निर्माण कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
22लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1219/2018/624 /23-12-18-जी0आई0-66/16केन्द्रीय मार्ग निधि योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में चालू कार्यों हेतु धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
23लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1220/2018/516/23-12-18-1341/2013(आर)इण्डो्-नेपाल बार्डर मार्ग निर्माण परियोजना के अन्तर्गत जनपद महराजगंज में आपसी समझौते से भूमि क्रय किये जाने हेतु परिसम्पत्ति मूल्य के अनुमोदन के सम्बन्ध में।
24लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1221/2018/650/23-12-18-जी0आई0-66/16केन्द्रीय मार्ग निधि योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में चालू कार्यों हेतु धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
25लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1464/2018/416/23-14-2018-78आ0पू0वि0नि0/2016पूर्वान्चयल विकास निधि (राज्यांाश) अनुदान संख्यान-83 के अन्तनर्गत जनपद-चन्दौ ली की स्वीवकृत 01 परियोजना हेतु वित्तींय वर्ष 2017-18 में अवशेष धनराशि का आवंटन।
26लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1465/2018/334/23-14-2018-53आ0पू0वि0नि0/2017वित्तीेय वर्ष 2017-18 में पूर्वान्च्ल विकास निधि (राज्यांयश) अनुदान संख्याी-83 में जनपद-प्रतापगढ़ के अन्तदर्गत 02 परियोजनाओं का निर्माण कार्य कराये जाने हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीुय स्वी-क़ृति के सम्ब्न्धो में।
27लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1466/2018/315/23-14-2018-27आ0पू0वि0नि0/2017वित्तीुय वर्ष 2017-18 में पूर्वान्चरल विकास निधि (राज्यां्श) अनुदान संख्या्-83 में जनपद-बलिया के अन्त र्गत 02 परियोजनाओं का निर्माण कार्य कराये जाने हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीशय स्वी‍क़ृति के सम्ब्न्धच में।
28लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1467/2018/472/तेईस-14-2018-10आ0बु0वि0नि0/15बुन्देपलखण्डर विकास निधि (राज्यांलश) अनुदान संख्यान-83 के अन्त र्गत जनपद-ललितपुर की 02 परियोजनाओं हेतु वित्तीिय वर्ष 2017-18 में धनराशि का आवंटन।
29लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1468/2018/311/23-14-2018-28आ0पू0वि0नि0/2017टी0सी0वित्तीतय वर्ष 2017-18 में पूर्वान्चरल विकास निधि (राज्यां्श) अनुदान संख्याक-83 में जनपद-बलिया के अन्तधर्गत 01 परियोजना का निर्माण कार्य कराये जाने हेतु प्रशासकीय एवं वित्ती य स्वीकक़ृति के सम्ब न्ध में।
30लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1469/2018/253/23-14-2018-46आ0पू0वि0नि0/2017वित्तीुय वर्ष 2017-18 में पूर्वान्च्ल विकास निधि (राज्यांऊश) अनुदान संख्याह-83 में जनपद-सुल्ता्नपुर के अन्त़र्गत 05 परियोजनाओं का निर्माण कार्य कराये जाने हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीशय स्वी क़ृति के सम्बगन्धच में।
31वन विभाग / वन अनुभाग-257/2018/पी-145 /14-2-2017-800(144)/2017भारत संचार निगम लि0 द्वारा सीतापुर जिले में राष्ट्रीय आप्टिकल फाइबर नेटवर्क परियोजना के तहत एन0एच0-24 लखनऊ-दिल्लीं रोड पर ओ0एफ0सी0 बिछाये जाने से प्रभावित 0.432 हे0 संरक्षित वन पर बिना वृक्ष पातन के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति के सम्बंध में।
32वन विभाग / वन अनुभाग-258/2018/पी-27/14-2-2018-800(22)/2018मैनपुरी में करहल मैनपुरी मार्ग के किमी0 55 से 57 के मध्य चैनेज 56000 की बायीं पटरी पर ग्राम हरचन्दपुर खरगपुर के गाटा सं0-272 पर इण्डियन ऑयल कार्पो0 लि0 द्वारा विकसित किये जा रहे रिटेल आउटलेट के सम्पर्क मार्ग निर्माण हेतु 0070992 हे0 संरक्षित वनभूमि का बिना वृक्ष पातन के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति के सम्बंध में।
33वन विभाग / वन अनुभाग-259/2018/पी-10/14-2-2018/800(25)/2018पीलीभीत में खटीमा पीलीभीत मार्ग (एस0एच0-29ए) के किमी0 364.989 से 365.024 के मध्यक बांयी पटरी पर ग्राम गौहर के खसरा सं0 66/2 में भारत पेट्रोलियम कारपो0 लि0 द्वारा विकसित किये जा रहे रिेटेल आउटलेट के सम्पर्क मार्ग के निर्माण हेतु 0.075027 हे0 संरक्षित वनभूमि के गैर वानिकी प्रयोग एवं उस पर अवस्थिति 03 वृक्षों के पातन की अनुमति के सम्बंध में ।
34वन विभाग / वन अनुभाग-260/2018/389/14-2-017-800(29)/2018सीतापुर लखीमपुर मार्ग के किमी0 84 से 85 की दायी पटरी पर ग्राम बरखेरवा तहसील व जिला सीतापुर में बी0पी0सी0एल0 द्वारा विकसित किये जा रहे रिटेल आउटलेट के सम्पर्क मार्ग निर्माण हेतु 0.075028 हे0 संरक्षित वनभूमि के वानिकी प्रयोग एवं उस पर अवस्थित 05वृक्षों के पातन की अनुमति के सम्बंध में ।
35कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-513/2018/376/12-5-2018-सा०-19/2018वित्‍तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्‍या-11 के लेखाशीर्षक 2401-फसल कृषि कर्म-109-विस्‍तार तथा किसानों का प्रशिक्षण, 03-कृषि प्रसार प्रयोजना तथा प्रदर्शनियां योजनान्‍तर्गत पुनर्विनियोग के माध्‍यम से व्‍यय को वहन करने हेतु वित्‍तीय स्‍वीकृति के संबंध में।
36कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग / कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान अनुभाग15/2018/568/67-कृशिअ-18-1500(62)/16टी.सी.-।कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्‍वविद्यालय कानपुर तथा बांदा हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में पुनर्विनियोग के माध्यम से राजस्व मद के वेतन मद में वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के संबंध में।
37ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-529/2018/1098/अड्तीस-5-2018राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (एन0आर0डी0डब्लू0पी0) के अन्तर्गत गत वित्तीय वर्ष 2016-17 में प्राप्त केन्द्रांश के सापेक्ष मैचिंग राज्यांश के शार्टफाल की प्रतिपूर्ति वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्राविधानित धनराशि से अवशेष राज्यांश की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में
38ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-530/2018/1126 /अड्तीस-5-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (एन0आर0डी0डब्लू0पी0) के अन्तर्गत भारत सरकार से प्राप्तव धनराशि के सापेक्ष अनुमन्य राज्यांश की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
39ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-68/2018/155/38-6-2018राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्‍तर्गत स्टार्टअप विलेज इन्टप्रोन्योरशिप प्रोग्राम हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में भारत सरकार द्वारा स्वीकृत/अवमुक्त केन्द्रांश की प्रथम किश्त की अवशेष धनराशि के सापेक्ष केवल मैचिंग राज्यांश की धनराशि अवमुक्त किये जाने के संबंध में।
40ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-98/2018/पी-194/अड्तीस-9-2018-01(बजट)/2017प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत वामपंथी उग्रवाद से ग्रस्‍त क्षेत्र में मार्ग सम्पर्कता परियोजना (आर0सी0पी0एल0डब्लू0ई0ए0) हेतु प्रोग्राम फण्ड में भारत सरकार द्वारा प्रथम किश्त। के रूप में अवमुक्तं केन्द्रांश रू0 337.725 लाख के सापेक्ष 40 प्रतिशत मैचिंग राज्यांश रू0 225.15 लाख की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्‍ध में।
41ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-99/2018/पी-193/अड्तीस-9-2018-01(बजट)/2017टी0सी0प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तंर्गत वामपंथी उग्रवाद से ग्रस्त क्षेत्र में मार्ग सम्पर्कता परियोजना (आर0सी0पी0एल0डब्लू0ई0ए0) हेतु प्रशासनिक मद में भारत सरकार द्वारा प्रथम किश्त के रूप में अवमुक्तं केन्द्रांश रू0 17.775 लाख के सापेक्ष 40 प्रतिशत मैचिंग राज्यांश रू0 11.85 लाख की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
42पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 237/2018/1073/सैंतीस-2-2018-1(35)/13टीसीराजकीय पशुधन प्रक्षेत्र चकगंजरिया लखनऊ में उपलब्ध भवनों/सुविधाओं को निबलेट, बाराबंकी पर पुनर्स्थापित करने हेतु द्वितीय चरण के कार्यों के लिए सर्विस टैक्स की धनराशि के भुगतान हेतु पुनर्विनियोग के माध्यम से वित्तीय स्वीकृति।
43पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 238/2018/1061/सैंतीस-2-2018-1(17)/2016चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में 2403-पशुपालन के अन्तर्गत निदेशन तथा प्रशासन में स्वीकृत धनराशि से पुराने निष्प्रयोज्य एवं नीलाम हुये विभागीय वाहन के प्रतिस्थापन स्वरूप नये वाहन का क्रय किये जाने के सम्बन्‍ध में।
44मत्‍स्‍य विभाग / मत्‍स्‍य अनुभाग9/2018/414/सत्रह-म-2018-6-9(139)/2012प्रतिस्‍थापन के आधार पर विभागीय कार्यो के सम्‍पादन हेतु वाहनों के क्रय के सम्‍बन्‍ध में।
45न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)46/2018/301/ सात-न्याय -9(बजट)-2018-800(8)/2018जनपद न्यायालय हरदोई, इलाहाबाद एवं मऊ में क्रमश: सी0सी0 रोड एवं इन्टरलाकिंग टाइल्स का कार्य, 31 कोर्टरूम का मरम्मत कार्य तथा न्यायालय छत के उपर ब्रिक कोबा एवं नवीन जलापूर्ति एवं सेनिटेशन के कार्य हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
46न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)48/2018/2018/315/ सात-न्याय -9(बजट)-2018-837/93मा0 उच्च न्यायालय खण्डपीठ लखनऊ के गोमती नगर लखनऊ में नव निर्मित नवीन भवन परिसर में निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग तथा 03 एडवोकेट चैम्बर के कार्य की गति बनायें रखने हेतु अतिरिक्त धनराशि की स्वीकृति ।
47ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-251/2018/590/92-2-18-79जांच/2015श्री परवेज अख्त र, तत्का 0 सहायक अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्ड-हापुड के विरूद्व शासन के कार्यालय ज्ञाप दिनांक 13-10-2017 संस्‍थित जांच को मृत्‍यु दि0 28-01-2018 को देहान्‍त हो जाने के कारण अनु0 कार्यवाही समाप्‍त किये जाने के संबंध में।
48सामान्‍य प्रशासन विभाग / सामान्‍य प्रशासन अनुभाग7/2018/355/तीन-2018-39(2)/12टीसीप्रदेश के कोषागारों एवं शासकीय कार्य करने वाली समस्‍त बैंक शाखाओं के दिनांक 30-03-2018 एवंं दिनांक 31-03-2018 को अवकाश निरस्‍त किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
49सामान्‍य प्रशासन विभाग / सामान्‍य प्रशासन अनुभाग8/2018/सी0एम0-66/तीन-2017-02(9)/2018डा0 भीमराव अम्बेडकर का नाम संशोधित कर डा0 भीमराव रामजी आंबेडकर करने के संबंध में।
50नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-371/2018/415/35-3-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत कौशल विकास मिशन की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति विषयक शासनादेश संख्यां-15/2018/43/35-3-2018-1(39)/2017 दिनांक 19 जनवरी, 2018 में संशोधन ।
51नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-372/2018/416/35-3-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत कौशल विकास मिशन की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति विषयक शासनादेश संख्यां-31/2018/65/35-3-2018-1(40)/2017 दिनांक 23 जनवरी, 2018 में संशोधन ।
52नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-419/2018/411/35-4-2018जनपद रामपुर में वर्ष 2017-18 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
53अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-413/2018/पी0-20/52-4-2018-पी0-18(एम०एस०डी०पी०)/18मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद-मुरादाबाद के वि०ख०-डीगरपुर के अलीदापुर (अलीदादपुर), अलीदापुर इमरतपुर (इमरतपुर फकरूद्दीन) एवं अलीदापुर इमरतपुर मीकनपुर (मुडियाभीकम) में पेयजल आपूर्ति योजना तथा वि0ख0-मुरादाबाद के मेहलपुर (महलकपुर माफी) एवं वि0ख0-डीगरपुर में पाइप पेयजल आपूर्ति योजना हेतु केन्द्रांश की प्रथम किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाले राज्यांश की धनराशि अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
54अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-414/2018/पी0-22/52-4-2018-पी0-20(एम०एस०डी०पी०)/18मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद-बहराइच के वि0ख0-तेजवापुर के हुसैनपुर, वि0ख0-हुजूरपुर के पातूपुर, वि0ख0-कैसरगंज के बैरीमहेशपुर, वि0ख0-फखरपुर के नन्द वल एवं वि0ख0-चित्तौेरा के परेवाखान पेयजल आपूर्ति योजना हेतु केन्द्रांश की प्रथम किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाले राज्यांश की धनराशि अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
55अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-415/2018/पी0-27/52-4-2018-01 (121)/13टी0सी0(एस0एन0)वित्तीय वर्ष 2016-17 में मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद- सिद्धार्थनगर के विकास खण्डा-नौगढ़ में तथा विकास खण्ड-इटवा के कपिया सेमरा एवं विकास खण्ड-डु‍मरियागंज के बयारा में पाइप पेयजल आपूर्ति योजना हेतु केन्द्रांश की द्वितीय किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाले राज्यांंश की धनराशि अवमुक्ता करने के सम्बन्ध‍ में।
56पंचायतीराज विभाग / पंचायतीराज अनुभाग-321/2018/859/33-3-2018-100(06)/2017पंचायतीराज निदेशालय में मोटर गाड़ियों के क्रय किए जाने के सम्बन्ध में।
57स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग / स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन अनुभाग -15/2018/440/94-1-2018-312(12)/2018वित्‍तीय वर्ष 2017-18 में मानक मद संख्‍या-01 वेतन, मंहगाई भत्‍ता एवं अन्‍य भत्‍ते में पुर्नविनियोग प्रस्‍ताव स्‍वीकृत किये जाने के संबंध में।
58विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग / विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी अनुभाग9/2018/522 /45 वि/2018-6(10)वि/2018श्रीमती पूजा यादव, संयुक्‍त निदेशक को नोडल अधिकारी नामित किये जाने के संबंध में।
59समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 361/2018/26-3-2018-2(विविध)/2018चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-81 के योजनान्तर्गत पं0दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज संचालित किये जाने हेतु धनराशि की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
60समाज कल्याण विभाग / कल्‍याण नियोजन प्रकोष्‍ठ12/2018/456/क0नि0प्र0/26-3-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 से अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों में आधारभूत सुविधाओं का विकास योजना हेतु धनराशि की स्वीकृति।
61समाज कल्याण विभाग / कल्‍याण नियोजन प्रकोष्‍ठ13/2018/481/क0नि0प्र0/26-3-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 से अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों में आधारभूत सुविधाओं का विकास योजना हेतु धनराशि की स्वीकृति।
62समाज कल्याण विभाग / कल्‍याण नियोजन प्रकोष्‍ठ14/2018/482/क0नि0प्र0/26-3-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 से अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों में आधारभूत सुविधाओं का विकास योजना हेतु धनराशि की स्वीकृति।
63समाज कल्याण विभाग / कल्‍याण नियोजन प्रकोष्‍ठ15/2018/483/क0नि0प्र0/26-3-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 से अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों में आधारभूत सुविधाओं का विकास योजना हेतु धनराशि की स्वीकृति।
64समाज कल्याण विभाग / कल्‍याण नियोजन प्रकोष्‍ठ16/2018/484/क0नि0प्र0/26-3-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 से अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों में आधारभूत सुविधाओं का विकास योजना हेतु धनराशि की स्वीकृति।
65समाज कल्याण विभाग / कल्‍याण नियोजन प्रकोष्‍ठ17/2018/413/क0नि0प्र0/26-3-2018चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में उ.प्र.अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम को अंशपूंजी की मद में धनराशि (राज्यांश) द्वितीय किश्त की स्वीकृति।
66महिला एवं बाल विकास विभाग / महिला एवं बाल विकास अनुभाग 219/2018/561/60-2-18-2/3(02)/14अनुदान संख्या-49 के अन्त‍र्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य पोषण मिशन के संचालन हेतु प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति।
67दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग / दिव्यांगजन सशक्तीकरण अनुभाग 226/2018/522/65-2-2018वित्तीेय वर्ष 2017-18 में लेखाशीर्ष-2235-02-101-03-मुख्यालय/मण्डलीय/जिला कार्यालयों का अधिष्ठान-46-कम्‍प्‍यूटर हार्डवेयर/साफटवेयर का क्रय मद में पुनर्विनियोग के माध्यम से धनराशि उपलब्ध कराया जाना।
68दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग / दिव्यांगजन सशक्तीकरण अनुभाग 227/2018/574/65-2-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में लेखाशीर्ष-2235-02-101-14-विभिन्न श्रेणी के विकलांगों के लिये राजकीय विद्यालयों/छात्रावासों का संचालन-02-मजदूरी मद हेतु पुनर्विनियोग के माध्यम से वित्तीय स्वीकृति।
69दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग / दिव्यांगजन सशक्तीकरण अनुभाग 228/2018/729/65-2-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में निर्माणाधीन समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय आजमगढ़ एवं बलिया हेतु वित्तीय स्वीकृति।
70वित्‍त विभाग / वित्‍त (आय-व्‍ययक) अनुभाग-23/2018/बी-2-208/दस-2018-2/2017चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की संस्तुति के अन्तर्गत जिला पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2017-18 में आडिट अनुशासन की 5 प्रतिशत धनराशि की स्वीकृति।
71वित्‍त विभाग / वित्‍त (आय-व्‍ययक) अनुभाग-24/2018/बी-2-209/दस-2018-2/2017चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की संस्तुति के अन्तर्गत क्षेत्र पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2017-18 में आडिट अनुशासन की 5 प्रतिशत धनराशि की स्वीकृति।
72वित्‍त विभाग / वित्‍त (आय-व्‍ययक) अनुभाग-25/2018/बी-2-210/दस-2018-2/2017चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की संस्तुति के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2017-18 में आडिट अनुशासन की 5 प्रतिशत धनराशि की स्वीकृति।
73वित्‍त विभाग / वित्‍त (आय-व्‍ययक) अनुभाग-26/2018/बी-2-211/दस-2018-2/2017चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों के अन्तर्गत वर्ष 2017-18 के आय-व्ययक में पंचायती राज संस्थाओं के लिये व्यवस्थित सामान्य समनुदेशन की धनराशि में से पंचायत प्रशिक्षण संस्था न के लिये अनुमन्य 0.15 प्रतिशत धनराशि की स्वीकृति।
74वित्‍त विभाग / वित्‍त (सेवायें) अनुभाग-222/2018/एस-2-560/दस-2018-88क(02)/2017श्री विक्रम सिंह, वित्‍त एवं लेखाधिकारी के स्‍थानान्‍तरण विषयक।
75कार्मिक विभाग / कार्मिक अनुभाग 13/2018/13(1)/2007 /का-1-2018सरकारी सेवकों में दक्षता सुनिश्चित करने के लिए सरकारी कर्मचारियों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति हेतु स्क्रीनिंग ।
76कार्मिक विभाग / कार्मिक अनुभाग 14/2018/13(1)2018/का-1/2018दिनांक 28.02.2018 तक सेवानिवृत्‍त अधिकारियों/कर्मचारियों के सभी देयकों का भुगतान दिनांक 31.03.2018 तक सुनिश्चित किये जाने के सम्बन्ध में ।
77गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-52/2018/जन-52/छ:-पु-5-2018-800(03)/2016टीसीबैंकों की सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस जारी करने के लिए बैंक प्रबंधकों के स्थान पर शस्त्र रखने वाले रिटेनर को शस्त्र चलाने की ट्रेनिंग करवाते हुए ट्रेनिंग के उपरान्त आयुध नियमावली, 2016 के अनुसार ट्रेनिंग हेतु निर्धारित प्रोफार्मा-1 पर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट निर्गत किये जाने के संबंध में निर्देश।
78गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-53/2018/181सी0वि0/छ:-पु-5-2018-800(06)/2018व्यक्तिगत शस्त्र लाइसेंसों के सीमा विस्ता र के संबंध में दिशा-निर्देश।
79गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-134/2018/131 आईआर/छ-मा0-1/17-3(216)/15श्रीमती माया देवी, पत्नी श्री केदार सिंह, निवासी भोरका, थाना पटवई, जनपद-रामपुर की शिकायत/केस संख्या -44339/24/62/2013 के सम्बान्ध मे।
80गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-135/2018/132आईआर/छ-मा0-1/17-3(215)/17श्री संतोष कुमार, निवासी ग्राम नावर, थाना नवाबगंज, जनपद एटा की शिकायत/केस संख्यां-11463/24/22/2016 के सम्ब न्ध मे।
81गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-136/2018/133 आईआर/छ-मा0-1/17-3(59)/2016श्री श्रवण कुमार मिश्र, पुत्र श्री काशी प्रसाद, निवासी मऊ, सुरइहनपुरवा, थाना मरका, जनपद बांदा की शिकायत/केस संख्या-22307/24/12/2015 के सम्बन्ध मे।
82गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-137/2018/134 आईआर/छ-मा0-1/17-3(176)/17श्री शमशाद अली, पुत्र इरशाद अली, चौपला, गढमुक्ते‍शवर, थाना गढमुक्तेेशवर, हापुड की शिकायत/केस संख्या -6699/24/77/2013 के सम्बन्ध मे।
83गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-138/2018/135 आईआर/छ-मा0-1/17-3(167)/16श्रीमती रामपति, पत्नी श्री खुशीराम, निवासी जमहोरा, पोस्ट आफिस सिंकदराबाद, थाना नीमगांव, लखीमपुर खीरी, उ0प्र0 की शिकायत/केस संख्या-38707/24/46/2013 के सम्‍बन्ध मे।
84उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-428/2018/366/सत्तर-4-2018-965/2017अभिनव गुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ एस्थेटिक्स एण्ड शैव फिलॉस्फी लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ को उच्चीकृत किये जाने के संबंध में
85उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-429/2018/444/सत्तर-4-2018-1387/2017लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ में पं0 दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ की स्थापना के सम्बन्ध हेतु वित्तीय स्वीकृति।
86उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-430/2018/546/सत्तर-4-2018-405/2016वित्तीय वर्ष 2017-18 में डा0 राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय,लखनऊ के स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ एवं विकसित करने हेतु वित्तीय स्वीकृति ।
87उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-62/2018/180/सत्तर-6-2016-4ए(2)/2002शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों में रोवर्स/रेंजर्स कैम्प की योजना हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 के आय-व्य यक में प्राविधानित धनराशि की स्वीतकृति।
88उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-63/2018/247/सत्त‍र-6-2018-3(24)/2017 टी.सी.निजी प्रबन्धतंत्रों द्वारा असेवित क्षेत्रों में स्ववित्तपोषित महाविद्यालय स्थापित किये जाने हेतु वित्ती‍य वर्ष 2017-18 में अनुदान हेतु देय द्वितीय किश्त की स्वीकृति।
89उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-64/2018/242/सत्तर-6-2018-3(24)/2017 टी.सी.निजी प्रबन्धतंत्रों द्वारा असेवित क्षेत्रों में स्ववित्तवपोषित महाविद्यालय स्थाीपित किये जाने हेतु वित्ती‍य वर्ष 2017-18 में अनुदान हेतु द्वितीय/तृतीय (अन्तिम) किश्त की स्वीकृति।
90खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग / खादी एवं ग्रामोद्योग अनुभाग-210/2018/248/59-2-2018-12(खा)/2017वित्तीय वर्ष 2017-18 में कम्बल उत्पादन केन्द्र, गोपीगंज (भदोही) के पुनर्संचालन हेतु अवशेष धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
91राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-483/2018/927/बत्तीस-4-2018उन्नयन/सुधारीकरण कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
92राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-484/2018/आ-373/बत्तींस-4-2018विशेष कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
93राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-485/2018/आ-1084/बत्तीस-4-2017विशेष मरम्मती कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
94राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-486/2018/आ-377 /बत्तीस-4-2018विशेष मरम्मती कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
95राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-487/2018/आ-385/बत्तीस-4-2018विशेष मरम्मती कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
96राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-488/2018/आ-360 /बत्तीस-4-2018विशेष मरम्म्ती कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
97राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-489/2018/आ-180/बत्तीस-4-2018विशेष कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
98राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-490/2018/आ-965/बत्तीस-4-2017विकास भवन एवं दरबारी लाल शर्मा मार्ग स्थित भवन में विद्युत कार्य मद के अन्तपर्गत धनराशि की स्वीकृति।
99शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 1028/2018/624/पन्द्रसह-10-2018-33(35)/2014राजकीय इण्टर कालेज, बुलन्दशहर के मरम्मत/निर्माण कार्य कराये जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति (वित्तीय वर्ष 2017-18)।
100नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-237/2018/1090 /दो-2-2018-28/2(12)/2018श्री राजेन्‍द्र प्रसाद, से0नि0 पी0सी0एस0 को जी0पी0एफ0 के 90 प्रतिशत भुगतान आदेश की स्‍वीकृति।
101व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग42/2018/1191/89-व्या20शि0एवं कौ0वि0वि0-2018शुद्धि-पत्र
102व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग43/2018/1166/89-व्या20शि0एवं कौ0वि0वि0-2018शुद्धि-पत्र
103औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-69/2018/1399/77-6-18-5(बजट)/17अवस्थाटपना एवं औद्योगिक निवेश नीति-2012 (मेगा परियोजना) के कार्यान्व,यन के अन्त्र्गत वित्तीटय वर्ष 2017-18 में आवण्टित धनराशि के सापेक्ष धनराशि रू0 3,17,12,14,000.00 की वित्तीजय स्वी2कृति के संबंध में।
104औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-610/2018/1397/77-6-18-4(बजट)/17पूंजीगत ब्याज उपादान योजना-2012 के अन्तर्गत वर्ष 2014-15, 2015-16 एवं 2016-17 की पात्र औद्योगिक इकाइयों को योजनान्तर्गत पूंजीगत ब्याज उपादान वितरित करने हेतु वित्तीतय स्वीकृति के संबंध में।
105औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-611/2018/1398/77-6-18-4(बजट)/17अवस्थातपना ब्याज उपादान योजना-2012 के अन्तर्गत पात्र औद्योगिक इकाइयों को योजनान्तर्गत वितरित करने हेतु वित्तीभय स्वीकृति के संबंध में।
106औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-612/2018/1119/77-6-18-4(बजट)/17पूंजीगत ब्याज उपादान योजना-2012 के अन्तर्गत पात्र औद्योगिक इकाइयों को योजनान्तर्गत पूंजीगत ब्याज उपादान वितरित करने हेतु वित्तीतय स्वीकृति के संबंध में।
107सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-340/2018/420/18-27-सिं-3उ0प्र0 पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड विद्युत पारेषण खण्ड-द्वितीय, सेक्टर-20, नोएडा में 400 के0वी0 डबल सर्किट मोनोपाल लाईन के निर्माण हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र दिये जाने के सम्बन्ध में।
108राजनैतिक पेंशन विभाग / राजनैतिक पेंशन अनुभाग-35/2018/751जेड/6-सा-3-2018-27जी/15टीसी एवित्‍तीय वर्ष 2017-18 में लोकतन्‍त्र सेनानियों को बकाया सम्‍मान राशि दिये जाने हेतु पुनर्विनियोग के माध्‍यम से अतिरिक्‍त धनराशि की व्‍यवस्‍था
109चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6140/2018/884 /पॉच-6-2018-23(निर्माण)/17वित्तीय वर्ष 2017-18 में जिला महिला चिकित्सालय, गोरखपुर में सेन्ट्रल मेडिकल गैस पाइप लाइन सिस्ट्म की स्थावपना किये जाने हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में।
110चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6141/2018/364 /पॉच-6-2018-2588/17वित्तीय वर्ष 2017-18 में डा0 श्या‍मा प्रसाद मुखर्जी हास्पिटल, हजरतगंज, लखनऊ में सेन्ट्र ल मेडिकल गैस पाइप लाइन सिस्टिम की स्थापना किये जाने हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीिकृति निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में।
111चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6142/2018/703/पॉच-6-2018-47(निर्माण)/16 टी0सी0-3वित्तीय वर्ष 2017-18 में जनपद बागपत एवं प्रतापगढ़ के 03 नग प्राथमिक स्वा‍स्थ्य केन्द्रों के भवन निर्माण हेतु रू0-495.62 लाख की पुनरीक्षित प्रशासकीय व रू0-334.02 लाख की वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के सम्ब न्ध में।
112चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6143/2018/932/पॉच-6-2018-10(बजट)/14वित्तीय वर्ष 2016-17 में ट्रामा सेन्टर तथा ट्रामा एण्ड मास कैजुएलिटी प्रबन्ध न योजना के अन्तीर्ग जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज में निर्माणाधीन ट्रामा सेन्टार के भवन निर्माण की पुनरीक्षित लागत की प्रशासकीय एवं वित्तीीय स्वीेकृति ।
113चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6144/2018/932(क)/पॉच-6-2018-10(बजट)/14वित्तीय वर्ष 2016-17 में ट्रामा सेन्टार तथा ट्रामा एण्ड मास कैजुएलिटी प्रबन्धन योजना के अन्तीर्ग जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज में निर्माणाधीन ट्रामा सेन्टर के भवन निर्माण की वित्तीय स्वीकृति ।
114चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-74/2018/43/पांच-7-2018-अट्ठारह-6/07 टी.सीजनपद कौशाम्बी में क्षय रोग रूजालय (क्लींनिक) के भवन निर्माण हेतु पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्‍तीय स्वीकृति/धनाबंटन के सम्बन्‍ध में।
115चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-75/2018/228 /पांच-7-2018जिला चिकित्सालय परिसर, कासगंज में निर्माणाधीन क्षय रोग रूजालय (टी0बी0क्लीनिक) के भवन निर्माण कार्य हेतु पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्‍तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
116चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-76/2018/89/पांच-7-2018-अट्ठारह-6/०7 टी़सी-1जनपद सन्तरविदासनगर में क्षय रोग रूजालय (टी0बी0क्‍लीनिक) के भवन निर्माण कार्य हेतु पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्‍तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
117चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-77/2018/228(1)/पांच-7-2018जिला चिकित्सालय परिसर, कासगंज में निर्माणाधीन क्षय रोग रूजालय (टी0बी0 क्लीनिक) के भवन निर्माण कार्य हेतु पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्‍तीय स्वीकृति/धनाबंटन के सम्‍बन्‍ध में।
118चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-78/2018/89(1)/पांच-7-2018जनपद सन्तरविदासनगर में क्षय रोग रूजालय (टी0बी0 क्लीनिक) के भवन निर्माण कार्य हेतु पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्‍तीय स्वीकृति/धनाबंटन के सम्बन्ध‍ में।
119लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1218/2018/613 /23-12-18-700ए0डी0बी0/14वित्तीय वर्ष 2017-18 में एशियन विकास बैंक के ऋण से सहायतित प्रमुख जिला मार्ग परियोजना के कार्यों के डी0पी0आर0 गठन/सुपरविजन कार्यों हेतु वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
120लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1461/2018/507/23-14-2018-13आ0पू0वि0नि0/16पूर्वान्चजल विकास निधि (राज्यां श) अनुदान संख्यान-56 के अन्तार्गत जनपद-बहराइच की 01 परियोजना के अवशेष कार्यों को पूर्ण करने हेतु वित्तीपय वर्ष 2017-18 में धनराशि का आवंटन।
121लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1462/2018/509/23-14-2018-52आ0पू0वि0नि0/2017वित्तीकय वर्ष 2017-18 में पूर्वान्चिल विकास निधि (राज्यांयश) अनुदान संख्याि-56 में जनपद-देवरिया के अन्तीर्गत 02 परियोजनाओं का निर्माण कार्य कराये जाने हेतु प्रशासकीय एवं वित्ती य स्वी-क़ृति के सम्ब्न्धो में।
122लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1463/2018/59/23-14-2018-42आ0पू0वि0नि0/2017वित्तीकय वर्ष 2017-18 में पूर्वान्च्ल विकास निधि (राज्यांनश) अनुदान संख्याा-56 में जनपद-सुल्ता्नपुर के अन्त़र्गत 08 परियोजनाओं का निर्माण कार्य कराये जाने हेतु प्रशासकीय एवं वित्ती‍य स्वी क़ृति के सम्बगन्धच में।
123अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-1

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स