Searching...
Monday, March 26, 2018

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 26 मार्च 2018 को जारी हुए आदेश / शासनादेश समग्र : All Government Orders issued on 26 March 2018 UP Government

Dear Madam/Sir,
            Please find below the details of the GO's issued online by Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh Website for All Department(समस्त श्रेणी) from 25 Mar 2018 (7.01 P.M.) to 26 Mar 2018 (7.00 P.M.)
Please click on 'शासनादेश संख्या' to view Shasanadesh
शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग35/2018/376(2)/छप्पन-2018-153/2000राजकीय वायुयान सुपरकिंग एयर बी-200 वीटी-यू0पी0आर0 के इंजन का एसेसरीज सहित ओवरहाल कराए जाने के लिए अतिरिक्त धनराशि की स्वीकृति।
2प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-126/2018/1178/सोलह-1-2018हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय, कानपुर में 200 सीटेड छात्रा-छात्रावास के निर्माण हेतु अवशेष धनराशि अवमुक्ता किये जाने के संबंध में।
3प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-127/2018/1083/सोलह-1-2018बुन्देलखण्ड अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, झांसी में विभिन्न विभागों की प्रयोगशालाओं के उच्चीकरण/नवीनीकरण/निर्माण हेतु धनराशि अवमुक्त किये जाने के संबंध में।
4कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2247/2018/2864/22-2-2017-17(717)/2017केन्द्रीय कारागार, फतेहगढ में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी बादशाह पुत्र श्री गजोधर निवासी जनपद-हरदोई की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
5कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2248/2018/2709/22-2-2017-17(691)/2017केन्द्रीय कारागार, फतेहगढ में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी भगलू सिंह पुत्र श्री लक्ष्मण सिंह निवासी जनपद-हरदोई की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
6कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2249/2018/44/22-2-2018-17(37)/2018केन्द्रीय कारागार, फतेहगढ़ में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी गया प्रसाद पुत्र श्री त्रिलोकी यादव निवासी जनपद-रायबरेली की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
7कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2250/2018/2891/22-2-2017-17(464)/2017केन्द्रीय कारागार, फतेहगढ़ में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी मंगल खां पुत्र श्री हिमायत खां निवासी जनपद-हरदोई की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
8कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2251/2018/2931/22-2-2017-17(142)/2006आदर्श कारागार, लखनऊ में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी हरिशंकर उर्फ श्रवण कुमार उर्फ शंकर पुत्र श्री रघुवीर निवासी जनपद-हरदोई की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
9कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2252/2018/37/22-2-2018-17(43)/2018केन्द्रीय कारागार, नैनी, इलाहाबाद में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी श्रीकिशन पुत्र श्री शीतल निवासी जनपद-फतेहपुर की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध‍ में।
10कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2253/2018/25/22-2-2018-17(54)/2018केन्द्रीय कारागार, नैनी, इलाहाबाद में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी श्रीकृष्ण उर्फ किरसन पुत्र श्री बैजनाथ यादव निवासी जनपद-रायबरेली की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
11कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2254/2018/2390/22-2-2017-17(550)/2017जिला कारागार, झांसी में निरूद्ध सीमित सजा के दण्डा से दण्डित सिद्धदोष बन्दी बब्लू रायकवार पुत्र श्री पारीक्षत रायकवार, निवासी जनपद-झांसी की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
12कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2255/2018/4151/22-2-2017-17(76)/2012जिला कारागार, सहारनपुर में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी इम्त्याज पुत्र श्री इश्त्या क, निवासी जनपद-सहारनपुर की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
13कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-314/2018/582जेएल/22-3-18-800(308)/2012जिला कारागार, फतेहपुर के बंदी बिन्दू सिंह पुत्र स्व0 गोपाल सिंह, निवासी-ग्राम-मौहार, थाना-कल्याानपुर, जनपद-फतेहपुर को पत्नी के उपचार हेतु पैरोल (दण्ड का अस्थाई निलम्‍बन) वृद्धि प्रदान करने के सम्बन्ध में।
14एन.आर.आई विभाग / एन.आर.आई अनुभाग9/2018/52/93-18-सुरक्षित और वैध प्रवासन के प्रति जनमानस में जागरूकता बढ़ाने के लिए लघु-चलचित्र के निर्माण / प्रसारण के सम्बन्ध में
15कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-433/2018/373/22-4-18-48(110)/15टीसीजनपद ललितपुर में 4500 बन्दीग क्षमता की उच्च सुरक्षा कारागार के निर्माण के लिए भूमि क्रय किेये जाने हेतु पुनर्विनियोग के माध्यम से अवशेष धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
16कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-434/2018/365/22-4-18-703/74आदर्श कारागार, लखनऊ में स्थापित पावरलूम उघोग के संचालन हेतु 14 अंक साइज्ड सूत के क्रय का अनुमोदन प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में।
17कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-435/2018/197/22-4-18-48(69)/16जिला कारागार, मेरठ के कैम्पस में स्थित कृषि फार्म तथा आवासों की बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु पुनर्विनियोग के माध्यम से अवशेष धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
18कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-436/2018/370/22-4-18-48(19)/01डा0 सम्पूर्णानन्द कारागार प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ परिसर में निर्माणाधीन कारागार मुख्यालय के लिए फर्नीचर की व्यावस्था एवं एस0टी0पी0 का निर्माण कराये जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान किये जाने के सम्ब्न्ध में।
19कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-437/2018/333/22-4-18-22/99प्रदेश की कारागारों में निष्प्रयोज्य वाहनों के प्रतिस्थापन हेतु नये वाहनों के क्रय की स्वीकृति प्रदान किये जाने के सम्ब्न्ध में।
20होमगाडर्स विभाग / होमगाडर्स अनुभाग14/2018/494/पन्‍चानबे-18-13 बजट/16जनपद फतेहपुर में जिला होमगार्डस कार्यालय का निर्माण कराये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
21होमगाडर्स विभाग / होमगाडर्स अनुभाग15/2018/560/पन्‍चानबे-18-1 बजट/09चालू वित्‍तीय वर्ष 2017-18 में भुगतान के आधार पर इन्‍सास राइफल हेतु 5.56 एम0एम0 कारतूसों के क्रय किए जाने के सम्‍बन्‍ध में।
22होमगाडर्स विभाग / होमगाडर्स अनुभाग16/2018/471/पन्‍चानबे-18-76 होगा/13 टी0सी0 पार्ट-1आधुनिकीकरण वर्ष 2013-14 एवं वर्ष 2014-15 के अन्‍तर्गत कम्‍प्‍यूटर विद आल ऐससरीज का क्रय।
23होमगाडर्स विभाग / होमगाडर्स अनुभाग17/2018/514/पन्‍चानबे-2018-7 बजट/15 टी0सी0आधुनिकीकरण योजना वर्ष 2014-15 के अन्‍तर्गत चालू वित्‍तीय वर्ष 2017-18 में 06 मोटर साइकिल का क्रय।
24आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-220/2018/504 ई-2/तेीह-2018-55/2017जनपद लखनऊ के होटल/रेस्टोरेन्ट को बार अनुज्ञापन स्वीकृत करने के सम्बन्ध में।
25आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-221/2018/487 ई-2/तेरह-2018-83/2017जनपद लखनऊ के होटल/रेस्टोरेन्ट को बार अनुज्ञापन स्वीकृत करने के सम्बन्ध में।
26परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 21/2018/59/30-2-18-60एन/73परिवहन निगम में आगमी छ: माह हेतु हडताल निषिद्ध
27परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 415/2018/437/तीस-4-2018-02(सा0)/18निष्‍प्रयोज्‍य घोषित कुल 06 वाहनो के सापेक्ष 06 अदद नये वाहन क्रय किये जाने की स्‍वीकृति।
28चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-165/2018/1093/71-1-2018-जी-592/2012वित्तीय वर्ष 2017-18 में मेडिकल कालेज, गोरखपुर में 500 शैयायुक्त बाल रोग चिकित्सा संस्थान के निर्माण कार्य हेतु धनराशि स्वीक़ृत किए जाने के संबंध में।
29चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-166/2018/1214/71-1-2018-जी-592/2012वित्तीय वर्ष 2017-18 में मेडिकल कालेज, गोरखपुर में 500 शैयायुक्त बाल रोग चिकित्सा संस्थान के निर्माण कार्य हेतु धनराशि स्वीक़ृत किए जाने के संबंध में।
30चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-167/2018/1021/71-1-2018-जी-65/2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में मेडिकल कालेज, कानपुर के एनाटमी विभाग में दो नग नवीन लिफ्ट की स्थापना हेतु धनराशि स्वीक़ृत किए जाने के संबंध में।
31चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-168/2018/1020/71-1-2018-जी-66/2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में मेडिकल कालेज, कानपुर के मेडिसिन विभाग के भवन के जीर्णोद्धार हेतु धनराशि स्वीक़ृत किए जाने के संबंध में।
32चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-169/2018/1181/71-1-2018-जी-42/2018वित्तीेय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या -31 के अन्तर्गत राजकीय मेडिकल कालेजों/संस्थानों में ई-हास्पिटल मैनेजमेन्टर सिस्टम लागू किये जाने हेतु धनराशि स्वीाकृत किए जाने के संबंध में।
33चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-232/2018/896/71-2-18-केजीएमयू-17/2013वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्याक-83 से के0जी0एम0यू0 में ट्रांजिट नर्सेज हास्ट ल के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
34लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1123/2018/178रासनि/23-1-18-77रासनि/18वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से विभिन्न जनपदों में 39 मार्गों के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
35लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1124/2018/188रासनि/23-1-18-73रासनि/18वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से विभिन्न जनपदों के 24 मार्गों के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
36लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1125/2018/192रासनि/23-1-18-76रासनि/18वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से विभिन्न जनपदों में 16 मार्गों के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
37लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1023/2018/597/23-10-8-27(सामान्य )/2016राज्य योजनान्तीर्गत स्वीवकृत नदी सेतुओं के चालू कार्य हेतु हुडको से प्राप्त् ऋण से वित्ती-य वर्ष 2017-18 में धनावंटन/व्य य के सम्बमन्ध में ।
38लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1164/2018/44(1)/23-11-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में तहसील मुख्यालय/विकास खण्ड मुख्यालयों को दो लेन चौड़े मार्गो से जोड़ने से सम्बन्धित कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
39लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1165/2018/741ई/23-11-2018जनपद लखनऊ में मल्हौर से सफेदाबाद रेलवे मार्ग पर मल्हौर स्टेशन के पास रेलवे सम्पार सं0-185बी/टी0-3 पर रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण कार्य की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
40लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1166/2018/20(1)/23-11-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य योजनान्तर्गत जनपद मेरठ में गढ़ मेरठ बागपत सोनीपत (राज्य मार्ग सं0-14) से माछरा ब्लाक मुख्यालय को 02 से जोड़ने का कार्य (लम्बाई 1.15 कि0मी0)
41लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1167/2018/01(1)/23-11-2018जनपद इलाहाबाद में जी0टी0 मार्ग पर स्थित बेगम बाजार (किमी0 186.800) से चौफटका (किमी0 194.00) तक मार्ग (लम्बाई 8.20 किमी0) का चौड़ीकरण, ड्रेन एवं इण्टलाकिंग (विद्युत कार्य सहित)
42लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1453/2018/329/23-14-2018-45आ0पू0वि0नि0/2017वित्तीकय वर्ष 2017-18 में पूर्वान्चिल विकास निधि (राज्यांयश) अनुदान संख्यार-56 में जनपद-प्रतापगढ़ के अन्तीर्गत 05 परियोजनाओं का निर्माण कार्य कराये जाने हेतु प्रशासकीय एवं वित्ती़य स्वी-क़ृति के सम्ब्न्धो में।
43कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-27/2018/977/12-2-2018-11/2018अन्तर्राष्‍ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (आई0आर0आर0आई0) के 'इरी साउथ एशिया रीजनल सेन्टर' (आई0एस0ए0आर0सी0) को जनपद वाराणसी में भूमि उपलब्ध कराया जाना।
44कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-510/2018/342/12-5-2018-सा०-21/2018वित्‍तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्‍या-11 के लेखाशीर्षक 2401-फसल कृषि कर्म-109-विस्‍तार तथा किसानों का प्रशिक्षण, 03-कृषि प्रसार प्रायोजना तथा प्रदर्शनियां योजनान्‍तर्गत पुनर्विनियोग के माध्‍यम से व्‍यय को वहन करने हेतु वित्‍तीय स्‍वीकृति के संबंध में।
45कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-511/2018/277/12-5-2018-सा०-12/2018वित्‍तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्‍या-83 के लेखाशीर्षक 2402-मृदा तथा जल संरक्षण-789-अनुसूचित जातियों के लिए विशेष घटक योजना, 03-प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-0301-वर्षा जल संचयन हेतु खेत तालाब एवं स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली योजनान्‍तर्गत पुनर्विनियोग के माध्‍यम से व्‍यय को वहन करने हेतु वित्‍तीय स्‍वीकृति के संबंध में।
46कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-512/2018/63/12-5-2018-सा०-12/2018टीसीवित्‍तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्‍या-11 के लेखाशीर्षक 2402-मृदा तथा जल संरक्षण-102-मृदा संरक्षण, 03-प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-0301-वर्षा जल संचयन हेतु खेत तालाब एवं स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली योजनान्‍तर्गत पुनर्विनियोग के माध्‍यम से व्‍यय को वहन करने हेतु वित्‍तीय स्‍वीकृति के संबंध में।
47खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 313/2018/258/29-3-2018-ब706/2016अनुदान सं0-21 के अन्तर्गत लेखाशीर्षक 2408-राज्य खाद्य आयोग के अन्तंर्गत मानक मद -20-सहायता अनुदान(गैर वेतन) में पुनर्विनियोग के संबंध में।
48खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 62/2018/301/29-6-2018-162सा0/01राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम,2013 लागू होने से फुटकर मिटटी तेल विक्रेताओं को उचित दर दुकानों में समायोजन के सम्बन्‍ध में ।
49खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 72/2018/79/29-7-2017फुटकर मिट्टी तेल
50ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-34/2018//283/38-3-2018-6/2018वित्तीय वर्ष 2017-2018 में पुनर्विनियोग के माध्यम से धनराशि की स्वीकृति।
51ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-413/2018/456/38-4-18-26(बजट)/2017प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण हेतु परिषद द्वारा हडको से लिए गये ऋण के ब्‍याज भुगतान के संबंध में (योजना संख्‍या-21162) ।
52पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 234/2018/989/सैंतीस-2-2018-1(36)/2013राजकीय पशुधन प्रक्षेत्र चकगंजरिया लखनऊ में उपलब्ध भवनों/सुविधाओं को रहमानखेड़ा, लखनऊ पर पुनर्स्थापित करने हेतु द्वितीय चरण के कार्यों के लिए सर्विस टैक्स की धनराशि के भुगतान हेतु पुनर्विनियोग के माध्यम से वित्तीय स्वीकृति।
53पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 235/2018/1024/सैंतीस-2-2018-1(21)/12चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में पशु स्वास्‍थ्‍य सेवाओं का विस्तार (जि.यो.) के अन्तर्गत पुनर्विनियोग के माध्यम से वित्तीय स्वीकृति।
54पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 236/2018/1024(2)/सैंतीस-2-2018-1(21)/12चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में पशु स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं का विस्तार (जि.यो.) के अन्तर्गत प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति।
55नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-362/2018/257/35-3-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण सड़क निर्माण कार्यो की द्वितीय किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
56नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-363/2018/384/35-3-2018वित्ती्य वर्ष 2017-18 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत सी.सी.रोड्र /के.सी.ड्रेन निर्माण कार्यो हेतु द्वितीय किश्त् की वित्तीय स्वीकृति।
57नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-364/2018/385/35-3-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु द्वितीय किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
58नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-365/2018/386/35-3-2018वित्ती्य वर्ष 2017-18 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत शैाचालय निर्माण कार्यो हेतु द्वितीय किश्त की वित्तींय स्वीकृति।
59नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-414/2018/366/35-4-2018जनपद फतेहपुर में वर्ष 2017-18 में त्‍वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
60सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग56/2018/228/चार-2018 -157 (बजट)/2018भारत अन्तमर्राष्ट्री य व्या पार मेला, नई दिल्ली में दिनांक 16.11.2017 को सांस्कृ तिक कार्यक्रम कराये जाने के सम्ब‍न्ध् में।
61सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग57/2018/743/चार-2018 -50 (बजट)/2018दिनांक 19 फरवरी, 2018 को मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश आवास पर भातखण्डे संगीत संस्थायन सम-विश्वकविद्यालय, लखनऊ द्वारा की गयी प्रस्तुखति हेतु रू0 50,000/-की प्रशासनिक /वित्तीनय स्वीकृति के सम्बन्ध् में।
62उद्यान विभाग / उद्यान अनुभाग12/2018/652/58-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान सं-10 के अन्तर्गत राष्ट्रीय औद्यानिक मिशन की योजना में राजस्व मद की धनराशि रू0-452.44 लाख एवं पूंजीगत मद में धनराशि रू0-176.96 लाख कुल धनराशि रू0-629.40 लाख को अवमुक्त किये जाने के संबंध में।
63उद्यान विभाग / उद्यान अनुभाग13/2018/842/58-2018-63/2018वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए अनुदान सं0-10 के अन्तर्गत लेखाशीर्षक-2401-001-03-केन्द्रीय निदेशालय की योजनान्तर्गत वेतन भत्तों की मदों में हो रही बचतों के सापेक्ष इसी योजना में पुनर्विनियोग के माध्यम से धनराशि रू0-152.51 लाख को अवमुक्त किये जाने के संबंध में।
64सूचना विभाग / सूचना अनुभाग-23/2018/280/उन्नीस-2-2018-209/2017सूचना निदेशालय हेतु प्रतिस्थापन में नये वाहनों के क्रय की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
65स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग / स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन अनुभाग -26/2018/341/94-स्‍टा०नि०-2-2018-700(474)/2017जैव ऊर्जा उद्यम प्रोत्‍साहन कार्यक्रम विद्युत उत्‍पादन हेतु जैव ऊर्जा इकाई स्‍थापित करने के लिये प्रभार्य स्‍टाम्‍प शुल्‍क में
66समाज कल्याण विभाग / कल्‍याण नियोजन प्रकोष्‍ठ11/2018/485/क0नि0प्र0/26-3-2018चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में नि:शुल्क बोरिंग योजनान्तर्गत अतिरिक्त लक्ष्यों के सापेक्ष धनराशि की स्वीकृति वर्ष 2017-18
67दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग / दिव्यांगजन सशक्तीकरण अनुभाग 222/2018/575/65-2-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में लेखाशीर्ष-2235-02-101-14- विभिन्न श्रेणी के विकलांगों के लिये राजकीय विद्यालयो/छात्रावासों का संचालन-09-विद्युत देय मद हेतु पुनर्विनियोग के माध्यम से वित्तीय स्वीकृति।
68दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग / दिव्यांगजन सशक्तीकरण अनुभाग 223/2018/524/65-2-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में जनपद-लखनऊ में निर्माणाधीन समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय हेतु वित्तीय स्वीकृति। (पॉचवीं किस्त)
69दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग / दिव्यांगजन सशक्तीकरण अनुभाग 36/2018/106/65-3-2018-24/2018जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति का गठन किये जाने के संबंध में।
70गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-129/2018/126 आईआर/छ-मा0-1/17-3(176)/2012कु0 प्रीती पुत्री श्री रोशन लाल राठौर, निवासी ग्राम पुरैना, थाना देवरनिया, जनपद बरेली की शिकायत के प्रकरण में राष्ट्री य मानव अधिकार आयोग का केस संख्या -6511/24/14/ 09-10-डब्लूसी के सम्ब‍न्ध मे।
71गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-130/2018/127 आईआर/छ-मा0-1/17-3(680)/14श्री बृजेश कुमार यादव पुत्र श्री बचन यादव जनपद-वाराणसी की शिकायत (केस संख्या -53823/24/72/2011) के सम्बनन्ध मे।
72गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-131/2018/128आईआर/छ-मा0-1/17-3(273)/2016श्री मुन्ना पुत्र श्री अवधेश सिंह, जनपद-कानपुर नगर की शिकायत/केस संख्या -.15122/24/43/2013 के सम्ब न्ध मे।
73गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-132/2018/129 आईआर/छ-मा0-1/17-3(223)/2017श्री लज्जा राम, पुत्र श्री मेवा राम, निवासी सगमाई, थाना एलायू, जनपद-मैनपुरी की शिकायत/केस संख्या -22045/24/51/2015 के सम्बसन्ध मे।
74गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-133/2018/130आईआर/छ-मा0-1/17-3(140)/2017श्री करामत अली, जनपद गोण्डा की शिकायत (केस संख्या-30991/24/46/2015) के सम्ब न्ध मे।
75उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-418/2018/515 /सत्तर-4-2018-3(4)/2018विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में वॉस रूम (टायलेट ब्लॉसक) के निर्माण के लिए प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति ।
76उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-419/2018/583 /सत्तर-4-2018-8(4)/2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में सेमिनार आयोजित किये जाने हेतु धनराशि की स्वीकृति।
77उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-420/2018/511 /सत्तर-4-2018-1833/17लखनऊ विश्वकविद्यालय, लखनऊ परिसर में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति
78उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-421/2018/512 /सत्तर-4-2018-2(4)/2018सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में नई बोरिंग के निर्माण के लिए प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति ।
79उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-422/2018/584 /सत्तर-4-2018-2(4)/2018विश्वाविद्यालय परिसर स्थित केन्द्रीय कार्यालय से डॉ0 गंगा नाथ झॉ छात्रावास तक सड़क निर्माण, पटरियों पर इंटरलाकिंग एवं जल निकासी हेतु नाली के निर्माण के लिए प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति ।
80उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-423/2018/510 /सत्तर-4-2018-7(4)/2018डॉ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, फैजाबाद के आई0ई0टी0 परिसर में पुस्तककालय भवन के निर्माण की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति ।
81शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 1020/2018/546/पन्द्रैह-10-2018-06(घो0)/2015मा0 मुख्युमंत्री जी की घोषणा (घोषणा संख्या(-ए0वाई0-36/2015(क्र.सं. जी0एच0 110001188) के अनुपालन में जनपद-मेरठ के जानीखुर्द ब्लॉ्क के ग्राम चन्दौरा में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की स्थापना हेतु वित्तीेय स्वीकृति (वित्तीय वर्ष 2017-18)।
82शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 1021/2018/521/पन्द्रेह-10-2018-जी0(15)/2017जनपद-गोरखपुर के ग्राम पंचायत रूदाईन उर्फ मझगांव, विकास खण्ड-बांसगांव में मा0 मुख्‍य मंत्री जी घोषणान्तर्गत राजकीय इण्टर कालेज की स्थापना कराये जाने के सम्बन्ध में वित्तीय स्वीकृति (वित्तीीय वर्ष 2017-18)।
83नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-227/2018//2018/754/दो-2-2018-22(32)/82पुनर्नियुक्ति
84नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-234/2018/825 /दो-2-2018-28/2(17)/2017श्री विजय बहादुर, पी0सी0एस0-2001 के भविष्यत निधि खाता संख्याे-जी0ए0यू0-73500 में कुल जमा धनराशि के 90 प्रतिशत के भुगतान आदंश ।
85नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-235/2018/1085/दो-2-2018-19/2(1)/2016श्री कृपा शंकर पाण्‍डेय, पी0सी0एस0 को विशेष वेतनमान स्‍वीकृत किया जाना।
86नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-236/2018/1084/दो-2-2018-19/2(1)/2016री केदार नाथ सिंह, आई0ए0एस0 को उच्‍चतर वेतनमान स्‍वीकृत किया जाना।
87नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-45/2018/1128/दो-4-2017-32(2)/2015टी0सी0-।।उ0प्र0 न्‍यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा, 2015 के आधार पर चयनित अभ्‍यर्थी श्री अरूण क्रांति यशोदास (अनुक्रमांक-009978) की नियुक्ति के सम्‍बन्‍ध में।
88राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 48/2018/560/एक-4-2018राजस्व वादों के त्वरित/समयबद्ध/गुणवत्ता परक निस्तारण के सम्बन्ध में।
89अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत विभाग / अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत अनुभाग15/2018/561/87-अति0ऊ0स्रो0वि0/2018नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा प्रशिक्षण केन्द्रों के आधुनिकीकरण एवं नवीनीकरण हेतु धनराशि अवमुक्त किये जाने के संबंध में।
90व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग39/2018/644/89-व्यास0शि0एवं कौ0वि0वि0-2018राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,दातागंज,बदायॅू के भवन निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
91व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग40/2018/1063/89-व्याब0शि0एवं कौ0वि0वि0-2018-3(बी)/2018राजकीय औद्योगिक प्राशिक्षण संस्था,नों,छानबे-मिर्जापुर ,हस्तिनापुर-मेरठ, चन्दौीली,जहॉगीरगंज-अम्बेडकरनगर एवं फतेहपुर-बाराबंकी में क्लास रूम, आई0टी0लैब एवं फिटर ट्रेड वर्कशाप के निर्माण कार्यों की वित्ती्य स्वीकृति।
92व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग41/2018/७६०/८९-व्या‍0शि0एवं कौ0वि0वि0-२०१८राजकीय औद्योगिक प्राशिक्षण संस्थान, कांठ-मुरादाबाद के भवन निर्माण हेतु अवशेष धनराशि की वित्ती्य स्वीकृति।
93सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-474/2018/928/18-27-सिं0-4प्रोजेक्ट स्टीमेट फार कन्ट्रक्शन ऑफ मेटल्ड रोड (3.75 मी0 वाइड) फ्राम किमी0 91.080 टू किमी0 94.400 एण्ड फ्राम किमी0 98.700 से किमी0 101.000 ऑन लेफ्ट बैंक फॉर शारदा सहायक लेफ्ट फीडर चैनल हेतु वित्तीय स्वीकृति।
94सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-475/2018/940/18-27-सिं0-4शुद्धि पत्र शासनादेश संख्या-71/2018/935/18-27-सिं0-4-09(डब्‍ल्‍यू)परि0/16, दिनांक 24 मार्च, 2018 मुजफ्फरनगर खण्ड गंगा नहर, मुजफ्फरनगर के अन्तर्गत ऊपरी गंगा नहर प्रणाली एवं देवबन्द शाखा प्रणाली के कार्यों के सुधार की परियोजना ।
95सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-946/2018/761/18-27-सिं0-9वित्तीगय वर्ष 2016-17 के आयोजनागत बजट से मेरठ खण्ड‍, गंगा नहर, मेरठ के अन्त र्गत मुरादनगर निरीक्षण भवन के पुनरोद्धार की परियोजना की वित्तीय स्वीक़ृति के सम्बन्ध, में।
96सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-947/2018/748/17-सत्तााईस-9प्रोजेक्टम फॉर कान्सट़्रक्शन ऑफ आफिस बिल्डिंग फांर इरीगेशन कान्सट़्रक्श‍न डिवीजन एट कैनाल कालोनी कैम्प‍स सहारनपुर की परियोजना की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
97सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-948/2018/298/18-27-सिं-9जनपद हमीरपुर में स्थित 08 अदद तालाबों के पुनरोद्वार कार्य की परियोजना की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
98सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-949/2018/919/18-27-सिं0-9सिंचाई विभाग, उत्तंर प्रदेश में नीलाम हो चुके वाहनों के स्थापन पर 04 अदद नये वाहन क्रय किये जाने के सम्बन्ध में।
99सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-112/2018/469/27-11-2018-2(13काडम बजट)/2013टी0सी0वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-12 के लेखाशीर्षक-2705 के अन्तर्गत मानक मद 03 महंगाई भत्ता मद से पुनर्विनियोग के माध्यम से धनराशि रू0 40.27 लाख की वित्तीय स्वीेकृति प्रदान किया जाना।
100चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6132/2018/962/पॉच-6-18-13बजट/18वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या -32 चिकित्सा विभाग (एलौपैथी चिकित्सा) के अन्तर्गत मानक मद-09 विद्युत देय हेतु पुनर्विनियोग के माध्यम से वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में।
101चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6133/2018/810/पॉच-6-18-47(निर्माण)/16 टी0सी0वित्तीय वर्ष 2017-18 में 03 नग प्राथमिक स्वास्‍थ्‍य केन्द्रों के भवन निर्माण (चालू अंश जिला योजना) हेतु पुनरीक्षित लागत के सापेक्ष प्रशासकीय एवं पुनर्विनियोग के माध्‍यम से वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में।
102चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-73/2018/43/पांच-7-2018-अठारह-6/2007 टी0सी0जनपद कौशाम्बी में क्षय रोग रूजालय (क्लीनिक) के भवन निर्माण हेतु पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्ती य स्वीकृति के सम्बनन्ध में।
103चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-929/2018/482/पॉच-9-2018-9(80)/17टीसीभारत सरकार से फ्लैक्सी फण्ड के रूप में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनान्‍तर्गत प्रदेश सरकार को अवमुक्त केन्द्रांश एवं उसके सापेक्ष आंकलित वित्तीय वर्ष 2017-18 के आय-व्ययक की अनुदान संख्या-35 में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष कोषागार से आहरित कर शासकीय वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना (फण्डिंग पैटर्न 60:40)।
104चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-930/2018/502/पॉच-9-2018-9(5)/18 टीसीवित्तीय वर्ष 2017-18 में सामान्य ग्राण्ट अन्तर्गत राष्ट्रीय स्वास्‍थ्‍य मिशन अधीन भारत सरकार द्वारा अवमुक्त केन्द्रांश एवं उसके सापेक्ष आंकलित राज्यांश अनुदान संख्या-35 में प्राविधानित धनराशि से शासकीय वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना(फण्डिंग पैटर्न 60:40)।
105चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु 821/2018/485 /पांच-8-2018-जी0(290)/201797 नवनियुक्‍त चिकित्‍साधिकारियों के तैनाती आदेश।
106चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु 822/2018/1012 /पांच-8-2018-जी0(290)/201771 नवनियुक्‍त चिकित्‍साधिकारियों की तैनाती।
107चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु 823/2018/1013/पांच-8-2018-जी0(290)/201737 नवनियुक्‍त चिकित्‍साधिकारियों के तैनाती आदेश।
108चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु 824/2018/1014 /पांच-8-2018-जी0(290)/201720 नवनियुक्‍त चिकित्‍साधिकारियों के तैनाती आदेश।
109राष्‍ट्रीय एकीकरण विभाग / राष्‍ट्रीय एकीकरण अनुभाग5/2018/237/चालीस-18-27(75)/84टी0सी0चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में मौलाना आजाद मेमोरियल अकादमी, लखनऊ को अनुदान की स्वीकृति।
110भूतत्‍व एवं खनिकर्म विभाग / भूतत्‍व एवं खनिकर्म अनुभाग2/2018/641/86-2018भूमिधरी, कृषिकीय भूमि पर बाढ़ के कारण जमा बालू/मौरम को हटाकर भूमि को कृषि योग्य बनाने हेतु खनन अनुज्ञा-पत्र निर्गत किया जाना।
111एन.आर.आई विभाग / एन.आर.आई अनुभाग10/2018/70/93-18सुरक्षित एवं वैध प्रवासन के प्रति जनमानस में जागरूकता लाने के लिए सूचना विभाग द्वारा निर्मित लघु फिल्म के सुगम प्रसारण हेतु व्यवस्था के सम्बन्ध में ।

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स