Searching...
Saturday, March 24, 2018

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 24 मार्च 2018 को जारी हुए आदेश / शासनादेश समग्र : All Government Orders issued on 24 March 2018 UP Government

Dear Madam/Sir,
            Please find below the details of the GO's issued online by Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh Website for All Department(समस्त श्रेणी) from 23 Mar 2018 (7.01 P.M.) to 24 Mar 2018 (7.00 P.M.)
Please click on 'शासनादेश संख्या' to view Shasanadesh
शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग32/2018/529/छप्पन-2018-93/2016पुनर्विनियोग हेतु फार्म बी0एम0-9
2नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग33/2018/529(2)/छप्पन-2018-93/16वित्तीय वर्ष 2017-18 के आय-व्ययक की अनुदान संख्या‍-38 के अधीन पूंजीगत पक्ष के इंगित मद से पुनर्विनियोजन के माध्यम से अतिरिक्त धनराशि के व्यय की स्वीकृति।
3सहकारिता विभाग / सहकारिता अनुभाग-31/2018/45/49-3-2018-100(9)/2012टीसी-3प्रीपोजीशनिंग योजना तथा सामान्य् योजना की उर्वरकों के ब्याज, भण्डारण एवं परिवहन पर किये गये व्यय की प्रतिपूर्ति वर्ष 2017-18
4परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 331/2018/894/30-3-18-16बी/2013प्रदेश के पूर्व निर्मित सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय-अमेठी के भवन निर्माण हेतु पुनरीक्षित आगणन के सापेक्ष वित्‍तीय स्‍वीकृति निर्गत किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
5चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / आयुष अनुभाग-236/2018/आ0मि090/96-आयुष-2-2018-30आ0मि0/2017राष्‍ट्रीय आयुष मिशन योजनान्‍तर्गत वर्ष 2017-18 में स्‍वीकृत 154 राजकीय होम्‍योपैथिक चिकित्‍सालयों के उचचीकरण के सम्‍बन्‍ध।
6चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / आयुष अनुभाग-237/2018/आ0मि0119/96-आयुूष-2-2018-32(आ0मि0)/2017राष्‍ट्रीय आयुष मिशन योजनान्‍तर्गत वर्ष 2017-18 में स्‍वीकृत 23 राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्‍सालयाेें के उच्‍चीकरण के सम्‍बन्‍ध में।
7चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / आयुष अनुभाग-238/2018/आ0मि0 120/96-आयुष-2-2018-31(आ0मि0)/2017राष्‍ट्रीय आयुष मिशन योजनान्‍तर्गत वर्ष 2017-18 में स्‍वीकृत 13 राजकीय यूनानी चिकित्‍सालयों के उचचीकरण के सम्‍बन्‍ध।
8चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / आयुष अनुभाग-239/2018/आ0मि0-205/96-आयुष-2-2018-215/2016 टी0सी0राष्ट्रीय आयुष मिशन के अन्ततर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 में जनपद लखनऊ में 50 शैय्यायुक्‍त एकीकृत चिकित्सा्लय के निर्माण हेतु स्वीकृत धनराशि वित्तीय वर्ष 2017-18 में व्यय किये जाने के सम्बन्ध‍ में।
9चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / आयुष अनुभाग-240/2018/आ0मि0-194/96-आयुष-2-2018-19(आ0मि0)/2017राष्ट्रीय आयुष मिशन योजनान्तर्गत वर्ष 2017-18 में स्वीकृत 154 राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सायलयों के उच्चीकरण के सम्बन्ध में।
10चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / आयुष अनुभाग-241/2018/आ0मि0-196/96-आयुष-2-2018-19(आ0मि0)/2017राष्ट्रीय आयुष मिशन के अन्तर्गत वित्ती‍य वर्ष 2017-18 में जनपद सोनभद्र, सुल्तानपुर, सन्त‍कबीर नगर, कानपुर देहात, ललितपुर, उरई/जालौन, कौशाम्बी‍, देवरिया एवं बलिया में 50 शैय्यायुक्‍त चिकित्सालय के निर्माण हेतु स्‍वीकृत धनराशि व्यय किये जाने के सम्बन्ध में।
11चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-158/2018/1081/71-1-2018-जी-215/2015वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत राजस्व लेखा पक्ष में मेडिकल कालेजों में नेटवर्किंग सुविधा/कम्यूटराईजेशन में पुनर्विनियोग के माध्‍यम से धनराशि स्वीकृत किए जाने के संबंध में।
12चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-159/2018/1024/71-1-2018-जी-234/2007वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 के अन्‍तर्गत मेडिकल कालेज, बॉदा के निर्माण कार्य हेतु मानक मद-24-वृहद निर्माण कार्य में पुनर्विनियोग के माध्यम से धनराशि स्वी्कृत किए जाने के संबंध में।
13चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-160/2018/1187/71-1-2018-जी-25/2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में बाबा राघवदास मेडिकल कालेज, गोरखपुर में प्रधानाचार्य के आवास व चहारदीवारी के मरम्मत कार्य हेतु धनराशि स्वीक़ृत किए जाने के संबंध में।
14चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-161/2018/1189/71-1-2018-जी-27/2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में बाबा राघवदास मेडिकल कालेज, गोरखपुर के नेहरू चिकित्‍सालय में वार्ड संख्या-11 के (आई वार्ड) के सुदृढ़ीकरण/उच्चीकरण हेतु धनराशि स्वीक़ृत किए जाने के संबंध में।
15चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-162/2018/1188/71-1-2018-जी-26/2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में बाबा राघवदास मेडिकल कालेज, गोरखपुर के नेहरू चिकित्सालय में वार्ड संख्या -100 भूतल एवं प्रथम तल पर स्थित पी0आई0सी0यू0 में मानकानुसार सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु धनराशि स्वीक़ृत किए जाने के संबंध में।
16लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1160/2018/241ई/23-11-2018जनपद शामली में थानाभवन कैल शिकारपुर मार्ग से यारपुर खेड़ागदाई मार्ग (अ0जि0मा0) चै0 1.450 किमी0 (नहर पुल से) से चै0-8.000 किमी0 पर चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य (लम्बाई 6.30 किमी0) तथा जनपद शामली में फन्दीपुर इस्लामपुर तितरों हंगावली रजावाहा की पटरी मार्ग के किमी0 36 से 38 (शामली प्रभाग) (अ0जि0मा0) पर पुन: निर्माण कार्य (लम्बाई 3.0 किमी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
17लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1161/2018/665ई/23-11-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य योजनान्तर्गत प्रमुख/अन्य जिला मार्ग के चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण हेतु स्वीकृत कार्यो के सापेक्ष आवंटित धनराशि में से समर्पण/संशोधन।
18लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1162/2018/698ई/23-11-2018राज्य योजनान्तर्गत प्रमुख/अन्य जिला मार्गो के चौड़ीकरण/सुदृढीकरण हेतु स्वीकृत चालू कार्य के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2017-18 में धनावंटन।
19लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1163/2018/653ई/23-11-2018रेल उपरिगामी सेतुओ के चालू कार्य हेतु हुडको ऋण से वित्तीय वर्ष 2017-18 में धनावंटन/व्यय के सम्बन्ध‍ में।
20लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1451/2018/426/तेईस-14-2018-07आ0बु0वि0नि0/16बुन्देुलखण्डा विकास निधि (राज्यांषश) अनुदान संख्याे-56 के अन्तथर्गत जनपद-जालौन की 03 परियोजनाओं हेतु वित्तीञय वर्ष 2017-18 में धनराशि का आवंटन।
21लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1452/2018/244/23-14-2018-100आ0पू0वि0नि0/2015पूर्वान्चयल विकास निधि (राज्यांसश) अनुदान संख्याि-56 के अन्तीर्गत जनपद-गोण्डार की स्वीवकृत 03 परियोजनाओं में से 01 परियोजना के अवशेष कार्य को पूर्ण करने हेतु वित्तीनय वर्ष 2017-18 में अवशेष धनराशि का आवंटन।
22कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग / कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान अनुभाग14/2018/431/67-कृशिअ-18-1500(62)/16वित्तीय वर्ष 2017-2018 में कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर/फैजाबाद/मेरठ/बांदा/शुआट्स, इलाहाबाद एवं उ.प्र. कृषि अनुसंधान परिषद को राजस्व मद में वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के संबंध में।
23ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-523/2018//1073 /अड्तीस-5-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (एन0आर0डी0डब्लू0पी0) के अन्तर्गत भारत सरकार से प्राप्त धनराशि के सापेक्ष अनुमन्य केन्द्रांश की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में
24ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-524/2018// 985 /अड्तीस-5-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (एन0आर0डी0डब्लू0पी0) के अन्तर्गत भारत सरकार से प्राप्त धनराशि के सापेक्ष अनुमन्य केन्द्रांश की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में
25ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-525/2018//1074 /अड्तीस-5-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (एन0आर0डी0डब्लू0पी0) के अन्तर्गत भारत सरकार से प्राप्त धनराशि के सापेक्ष अनुमन्य केन्द्रांश की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में
26ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-526/2018/915 /अडतीस-5-2018शासनादेश संख्याय-20/2018/825/अड्तीस-5-2018-27 बजट/2017,दिनांक 09 मार्च, 2018 का संशोधन
27ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-527/2018/918 /अडतीस-5-2018शासनादेश संख्या -21/2018/826/अड्तीस-5-2018-27 बजट/2017 टी0सी0(।), दिनांक 09 मार्च, 2018 में संशोधन
28ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-528/2018/916 /अडतीस-5-2018शासनादेश संख्या्-22/2018/827/अड्तीस-5-2018-27 बजट/2017 टी0सी0 (।।), दिनांक 09 मार्च, 2018 में संशोधन
29पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 229/2018/1041/सैंतीस-2-2018-1(4)/18चालू वित्ती्य वर्ष 2017-18 में राज्य पशुधन एवं कृषि संबंधी प्रक्षेत्र योजना के अन्तंर्गत पुनर्विनियोग के माध्यम से वित्तीय स्वीकृति।
30पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 230/2018/1065/सैंतीस-2-2018-5(30)/2018चालू वित्तीाय वर्ष 2017-18 में गौशालाओं के सुदृढ़ीकरण की योजना (राज्य योजना) के अन्तर्गत प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष श्री स्वामी शोभन सरकार गोसेवा सदन, ऐंचवारा, जनपद चित्रकूट, उ0प्र0 के सुदृढ़ीकरण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
31पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 231/2018/1058/सैंतीस-2-2018-5(29)/2018चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में गौशालाओं के सुदृढ़ीकरण की योजना (राज्य योजना) के अन्तर्गत प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष दयोदय पशु संरक्षण केन्द्र गोशाला, जनपद ललितपुर, उ0प्र0 के सुदृढ़ीकरण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
32पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 232/2018/1064/सैंतीस-2-2018-5(31)/2018चालू वित्तीीय वर्ष 2017-18 में गौशालाओं के सुदृढ़ीकरण की योजना (राज्य योजना) के अन्तर्गत प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष जय श्री कृष्ण गोशाला समिति, ग्राम दिगारा, जनपद झांसी, उ0प्र0 के सुदृढ़ीकरण हेतु वित्तीय स्वी‍कृति।
33पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 233/2018/1066/सैंतीस-2-2018-5(32)/2018चालू वित्तीाय वर्ष 2017-18 में गौशालाओं के सुदृढ़ीकरण की योजना (राज्य योजना) के अन्‍तर्गत प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष ओम गो सेवा समिति, राठ, जनपद हमीरपुर, उ0प्र0 के सुदृढ़ीकरण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
34न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)40/2018/यू0ओ0 152/ सात-न्याय -9(बजट)-2017-96 जी/2000 -न्याय-2नव सृजित जनपद न्यायालय हापुड़ के सीजेएम के उपयोगार्थ एक नई महेन्द्रा बोलेरो वाहन के क्रय हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
35न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)41/2018/251/ सात-न्याय -9(बजट)-2018-800(6)/2018जनपद न्यायालय रायबरेली में स्थित पुराने एवं नवनिर्मित 12-12 कक्षीय न्यायालय भवन के अनुरक्षण /मरम्मात कार्य हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
36सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग51/2018/602 / चार-2018-23(ते0वि0आ0)/12तेंरहवे वित्तव आयोग के अन्र्गत जनपद मथुरा में कुसुम सरोवर एवं छतरी, गोवर्धन के संरक्षण एवं रेनोवेशन तथा विकास कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्ती य स्कृत दिये जाने के सम्‍बन्ध में।
37सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग52/2018/ 809 /चार-208 -167 (वि0)/ 2017कला के विविध रूपों एवं प्रदेश के सुविख्यात कलाकारों पर डाक्यूभमेन्ट्रीन फिल् बनाये जाने की प्रशासनिक/वित्ती य स्कृति के सम्न्ध में।
38सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग53/2018/747 / चार-2018-82(बजट)/13जनपद बदायॅू के डायट परिसर में निर्माणाधीन आडिटोरियम प्रेक्षागृह हेतु रू0 205.44 लाख अतिरिक्त धनराशि की मॉग पुनर्विनियोग के माध्यम से कराये जाने के सम्बयन् में।
39सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग54/2018/602 / चार-2018-22 (ते0वि0आ0)/12तेंरहवे वित्ती आयोग के अन्तर्गत चुनार किला, मिर्जापुर के संरक्षण आदि कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्य स्वीकृत दिये जाने के सम्ब न्ध में।
40समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 352/2018/718/26-3-2018चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-81 के लेखाशीर्षक-2225-02-796-09 अनुसूचित जनजातियों के लिये राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय तथा रख-रखाव के अन्तर्गत पुनर्विनियोग के माध्यम से धनराशि की स्वीकृति।
41समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 353/2018/3437/26-3-2017-4(266)/05गत वित्तीय वर्ष 2015-16 हेतु चयनित संस्थाओं की लम्बित देयता का भुगतान चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-80 की योजनान्तर्गत जारी वित्तीय स्वीकृति से किये जाने के सम्बन्ध में
42समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 354/2018/733/26-3-2018-10(7)/2014-चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-81 की योजनांतर्गत राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय संचालन हेतु वित्तीय स्वीकृति।
43समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 355/2018/04/26-3-2018-455मंत्री/2017चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-81 में पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों के अतिरिक्त कक्षाओं के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
44समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 356/2018/732/26-3-2018-10(30)/2016चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 योजनान्तर्गत राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय भानपुर बस्ती के भवन मरम्मत कार्यो हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति
45समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 357/2018/734/26-3-2018चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 की योजनान्तर्गत राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को पाठय पुस्तके उपलब्ध कराये जाने एवं छात्र एवं छात्राओं के उपयोगार्थ रजिस्टर एवं स्टेशनरी उपलब्ध कराये जाने हेतु पुनर्विनियेाग के माध्यम से वित्तीय स्वीकृति।
46समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 358/2018/687/26-3-2018चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 की योजनान्तर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित 08 राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के संचालन हेतु अधिष्ठान एवं साज-सज्जा हेतु पुनर्विनियोग के माध्यम से वित्तीय स्वीकृति।
47समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 359/2018/876/26-3-2018-4(56)/96टी0सी0चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत केन्द्र पुरोनिधानित अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत वित्तीय स्वीकृति।
48समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 360/2018/168/26-3-2018-4(3)/2012टी0सी0चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में केन्द्रपुरोनिधानित अनुसूचित जाति पूर्वदशम् कक्षा-9 व 10 की छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत वित्तीय स्वीकृति जारी किये जाने के सम्बन्ध में।
49राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-477/2018/आ-217/बत्तीास-4-2018विशेष मरम्मती कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
50राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-478/2018/आ-05/बत्तीस-4-2018विशेष मरम्म्ती कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
51आवास विभाग / आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग-34/2018/367/8-3-18-25 विविध/18शुद्धि-पत्र
52आवास विभाग / आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग-35/2018/366/8-3-18-25 विविध/18शुद्धि-पत्र
53सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-470/2018/934/18-27-सिं0-4कनहर सिंचाई परियोजना की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध‍ में।
54सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-471/2018/935/18-27-सिं0-4मुजफ्फरनगर खण्ड गंगा नहर, मुजफ्फरनगर के अन्तर्गत ऊपरी गंगा नहर प्रणाली एवं देवबंद शाखा प्रणाली के कार्यों के सुधार की परियोजना की वित्तीय स्वीेकृति के सम्बन्ध में।
55चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6127/2018/806/पॉच-6-18-2(बजट)/13वित्तीय वर्ष 2017-18 में मुख्य चिकित्सा् अधिकारी एवं अधीनस्थ कार्यालय जनपद हरदोई के भवन निर्माण हेतु पुनरीक्षित प्रशासकीय/वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
56चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6128/2018/806(क)/पॉच-6-18-2(बजट)/13वित्तीय वर्ष 2017-18 में मुख्यि चिकित्सा् अधिकारी एवं अधीनस्थ कार्यालय जनपद हरदोई के भवन निर्माण हेतु पुनरीक्षित प्रशासकीय/वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
57चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6129/2018/707/पॉच-6-18-02(बजट)/18वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-32 चिकित्सा विभाग (एलोपैथी चिकित्सा्) के अन्तर्गत प्रथम अनुपूरक के माध्यंम से स्वीाकृत/प्राविधानित धनराशि की प्रशासकीय/ वित्तीय स्वी कृति के सम्बन्ध‍ में।
58चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6130/2018/859/पॉच-6-17-5(35)/11टी.सी.वित्तीय वर्ष 2017-18 में 08 बाडी आधुनिक चीरघर जनपद-संतरविदासनगर (भदोही) के भवन निर्माण हेतु चालू अंश के अन्तर्गत पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
59चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6131/2018/859(क)/पॉच-6-17-5(35)/11टी.सी.वित्तीय वर्ष 2017-18 में 08 बाडी आधुनिक चीरघर जनपद-संतरविदासनगर (भदोही) के भवन निर्माण हेतु चालू अंश के अन्तर्गत पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
60नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग95/2018/220/69-1-18-01(आसरा-83)/2014शहरी गरीबों के लिये अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में ''आसरा योजना''(आवासीय भवन) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 से जनपद-झांसी की निकाय-मऊरानीपुर की 01 परियोजना हेतु मूल्यवृद्धि की वित्तीय स्वीकृति।
61नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग96/2018/28/69-1-2018-45(म0ब0-83)/2016शहरी क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यों को पूर्ण करने हेतु ''मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना'' के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 में प्राविधानित धनराशि से जनपद-महराजगंज की 06 परियोजनाओं हेतु द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
62नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग97/2018/221/69-1-18-21(आसरा-83)/2013शहरी गरीबों के लिये अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में ''आसरा योजना''(आवासीय भवन) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्याा-83 से जनपद-बुलन्देशहर की निकाय-बुगरासी, बी0बी0 नगर एवं जहॉंगीराबाद की 03 परियोजनाओं हेतु मूल्यवृद्धि की वित्तीेय स्वीकृति।
63नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग98/2018/222/69-1-18-17(आसरा-37)/2013शहरी गरीबों के लिये अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में ''आसरा योजना''(आवासीय भवन) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-37 से जनपद-बुलन्दशहर की निकाय-बुगरासी, बी0बी0 नगर एवं जहॉंगीराबाद की 03 परियोजनाओं हेतु मूल्यवृद्धि की वित्तीय स्वीकृति।
64नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग99/2018/206/69-1-2018/14(104)/2013दीनदयाल अन्योदय-राष्ट्रीय शहरी शहरी आजीविका मिशन (डे-एनयूएलएम) के अन्तर्गत राज्य एवं शहर स्तर पर तकनीकी विशेषज्ञों एवं सामुदायिक आयोजकों (सी0ओ0) के पदों की निरन्तरता के सम्ब‍न्ध में।
65चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास विभाग / चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास अनुभाग-34/2018/548/46-3-18-331/2017प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने वाली चीनी मिलों, सहकारी गन्ना विकास समितियों एवं गन्ना कृषकों को पुरस्कृत किये जाने की योजना लागू किये जाने के सम्बन्ध में।
66लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-532/2018/58आ0/23-5-18-50(65)ईजी/12वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान सं0-55, पूंजीलेखा के लेखाशीर्षक 4059-80-051-21-00-24 ''निरीक्षण भवनों/सर्किट हाउसों का विस्तार/जीर्णोद्धार/निर्माण'' (चालू कार्य) के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों में निरीक्षण भवनों के निर्माण कार्य हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
67लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1216/2018/539 /23-12-18-699(वि0बैं0)/14वित्तीय वर्ष 2017-18 में विश्वी बैंक के ऋण से पोषित उत्तर प्रदेश कोर रोड नेटवर्क प्रोग्राम के कार्यों के विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डी0पी0आर0) गठन/सुपरविजन हेतु वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
68लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1217/2018/638/23-12-18-जी0आई0-66/16केन्द्रीय मार्ग निधि योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में चालू कार्यों हेतु धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
69लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1450/2018/194/23-14-2018-56आ0पू0वि0नि0/2017वित्तीकय वर्ष 2017-18 में पूर्वान्चरल विकास निधि (राज्यांाश) अनुदान संख्यार-56 में जनपद-बलिया के अन्त र्गत 04 परियोजनाओं का निर्माण कार्य कराये जाने हेतु प्रशासकीय एवं वित्ती य स्वी‍क़ृति के सम्ब्न्धओ में।
70सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-334/2018/366/18-27-सिं-3आर्बीट्रेशन के माध्यम से आर्बीट्रेटर द्वारा दिये गये निर्णय के अनुपालन में ठेकेदार के भुगतान के सम्बन्ध में।
71सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-335/2018/363/18-27-सिं-3आर्बीट्रेशन के माध्यम से आर्बीट्रेटर द्वारा दिये गये निर्णय के अनुपालन में ठेकेदार के भुगतान के सम्बन्ध में।
72सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-336/2018/364/18-27-सिं-3आर्बीट्रेशन के माध्य‍म से आर्बीट्रेटर द्वारा दिये गये निर्णय के अनुपालन में ठेकेदार के भुगतान के सम्बन्ध में।
73सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-337/2018/365/18-27-सिं-3आर्बीट्रेशन के माध्य‍म से आर्बीट्रेटर द्वारा दिये गये निर्णय के अनुपालन में ठेकेदार के भुगतान के सम्बन्ध में।
74सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-338/2018/336/18-27-सिं-3भू-संदर्भ वाद संख्या-203/1989 प्रेमवती बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य में मा0 जनपद न्यायालय, बुलन्दंशहर द्वारा पारित आदेश दिनांक 30-09-2011 के अनुपालन के सम्बन्ध में।
75सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-339/2018/435/18-27-सिं-3भू-संदर्भ वाद संख्या-314/1997 धर्मपाल सिंह बनाम उत्तर प्रदेश सरकार व अन्य में मा0 जनपद न्यायालय, बुलन्दलशहर द्वारा पारित आदेश दिनांक 25-02-2010 के अनुपालन के सम्बन्ध में।
76चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6125/2018/3186/पांच-6-2018-10(निर्माण)/15वित्तीय वर्ष 2017-18 में नवसृजित जनपद शामली में 100 शैयया संयुक्त चिकित्सा‍लय के भवन निर्माण हेतु पुनरीक्षित प्रशासकीय /वित्तीेय स्वीाकृति ।
77चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6126/2018/3186(क)/पांच-6-2018-10(निर्माण)/15वित्तींय वर्ष 2017-18 में नवसृजित जनपद शामली में 100 शैयया संयुक्त चिकित्सा‍लय के भवन निर्माण हेतु चालू अंश के अन्तर्गत द्वितीय किश्त के रूप में रू0 1593.00 लाख की वित्तीेय स्वीकृति।
78नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग94/2018/282/69-1-18-13(मु0अ0-37)/2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-37 में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत जनपद-कुशीनगर की 29 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स