Searching...
Monday, March 19, 2018

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 19 मार्च 2018 को जारी हुए आदेश / शासनादेश समग्र : All Government Orders issued on 19 March 2018 UP Government

Dear Madam/Sir,
            Please find below the details of the GO's issued online by Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh Website for All Department(समस्त श्रेणी) from 18 Mar 2018 (7.01 P.M.) to 19 Mar 2018 (7.00 P.M.)
Please click on 'शासनादेश संख्या' to view Shasanadesh
शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1राज्य योजना आयोग विभाग / राज्य योजना आयोग अनुभाग-21/2018/(736/18)क्षेत्रीय विकास में सामाजित निवेश कार्यक्रम (सियाड) योजनार्न्तगत कार्यरत कर्मचारियों के वेतन, भत्तोंम हेतु वित्तीय वर्ष 2017-2018 में फरवरी, 18 के वेतन हेतु आवंटित धनराशि ।
2प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-121/2018/1091/सोलह-1-2018कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान, सुलतानपुर हेतु लैबों की साज-सज्जा एवं अन्य सहवर्ती उपकरणों आदि के क्रय के सम्बन्ध में ।
3कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2237/2018/2869/22-2-2017-17(188)/2012केन्द्रीय कारागार, फतेहगढ़ में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी बालकराम पुत्र श्री शिब्बू निवासी जनपद-हरदोई की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
4कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2238/2018/2451/22-2-2017-17(627)/2017केन्द्रीय कारागार, फतेहगढ़ में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी रामसनेही पुत्र श्री द्वारिका प्रसाद निवासी जनपद-हरदोई की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।।
5कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-311/2018/467जेएल/22-3-18-100(19)/2018जिला कारागार, मेरठ में निरूद्ध 02 विचाराधीन बंदियों को प्रशासनिक आधार पर अन्यत्र कारागारों में स्थानान्तरित किये जाने के सम्बन्ध में।
6कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-312/2018/529जेएल/22-3-18-800(148)/2013केन्द्रीय कारागार, बरेली के बंदी कृष्ण्पाल उर्फ मुल्ला पुत्र श्री रामपाल सिंह, निवासी-ग्राम-खटेली, थाना-भुता, जनपद-बरेली को पत्नी के उपचार हेतु पैरोल (दण्ड का अस्थाई निलम्‍बन) वृद्धि प्रदान करने के सम्बन्ध में।
7होमगाडर्स विभाग / होमगाडर्स अनुभाग9/2018/257/पन्‍चानबे-18-26 बजट/14मण्‍डलीय प्रशिक्षण केन्‍द्र लखनऊ के निर्माण हेतु पुनरीक्षित आगणन के आधार पर अतिरिक्‍त धनराशि स्‍वीकृत किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
8श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 53/2018/301/छत्‍तीस-5-2018-12(बी०)/2016सेवायोजन कार्यालय कासगंज के भवन निर्माण हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 के आय-व्ययक में प्राविधानित धनराशि रू0 68.78 लाख की स्वीकृति।
9परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 323/2018/848/30-3-18-03बी/2018शाासनादेश संख्‍या-17/2018/567/30-3-18-03बी/2018 दिनांक 09-03-2018 के संशोधन विषयक।
10परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 410/2018/309/तीस-4-2018-01(सा0)/2018लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेस-वे मार्ग के रूट फार्मूलेशन के संबंध में।
11परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 411/2018/396/30-4-2018-03(सा0)/2018307 प्रमुख जिला मार्गों के रूट फार्मूलेशन के संबंध में।
12परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 414/2018/317/तीस-4-2018-02(सा0)18निष्‍प्रयोज्‍य घोषित वाहन के सापेक्ष 01 अदद इनोवा क्रिएस्‍टा के क्रय किये जाने की स्‍वीकृति के संबंध में।
13चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-227/2018/810/71-2-2018-केजीएमयू-56/2016वित्तीय वर्ष 2017-18 में के0जी0एम0यू0 के अंतर्गत थोरेसिक एवं वस्कुललर सर्जरी भवन (सी0टी0वी0) के ऊपर एक अतिरिक्त/ तल के निर्माण के संबंध में।
14चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-229/2018/628/71-2-2018-पी-35/2015एस0जी0पी0जी0आई0 में इमरजेंसी मेडिसिन एवं क्लीीनिकल एवं वार्ड एरिया, सर्जिकल रोबोट, लीबर ट्रान्सकप्लांनट यूनिट में मेडिकल एवं अन्या उपकरण तथा किडनी ट्रान्स प्लां ट सेन्टरर के उच्चींकरण से संबंधित प्रायोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीलय स्वी2कृति के संबंध में।
15चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-230/2018/864/71-2-18-के0जी0एम0यू0-89/2013वित्तीय वर्ष 2017-18 में के0जी0एम0यू0 में न्यू- हास्टल ब्लाक के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
16चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-231/2018/863/71-2-18-के0जी0एम0यू0-17/2013वित्तीय वर्ष 2017-18 में के0जी0एम0यू0 में ट्रांजिट नर्सेज हास्टिल के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
17चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-233/2018/895/71-2-18-केजीएमयू-89/2013वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्याक-83 से के0जी0एम0यू0 में न्यूट हास्ट‍ल ब्लााक के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
18चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-248/2018/449/71-2-18-पी-52/2014वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या -83 से सी0बी0एम0आर0 के आवासीय परिसर में प्रस्ताभवित निर्माण कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
19लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1109/2018/165रासनि/23-1-18-60रासनि/18वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से विभिन्न जनपदों के 29 मार्गों के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
20लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1021/2018/567 /23-10-18-62(सेतु)/2013वित्ती य वर्ष 2017-18 में राज्य योजना (सामान्य) के अनुदान सं0-57 एवं अनुदान सं0-83 के अंतर्गत जनपद जौनपुर में राईपुर नई बाजार मार्ग के वरूणा नदी पर सेतु, पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य हेतु पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्ती य स्वीकृति।
21लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1152/2018/83(1)/23-11-2018जनपद हाथरस में पूर्वोत्तर रेलवे के मथुरा-बरेली सेक्शरन के अंतर्गत अलीगढ़-आगरा मार्ग पर हाथरस सिटी-मुसान स्टेेशन के मध्य सम्पार सं0-309 स्पे0 ए/टी-3 (तालाब चौराहा) पर 02 लेन रेल उपरिगामी सेतु निर्माण की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
22खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 310/2018/210/29-3-2018-ब707/2016 टीसीअनुदान सं0-21 के लेखाशीर्षक 2408-03-अधिष्ठान व्‍यय के अन्तर्गत पुनर्विनियोग के माध्यम से धनराशि उपलब्ध कराये जाने के संबंध में।
23ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-222/2018/एस-55/38-2-2018-2(15)एस/2014वित्‍तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्‍या-13 के अन्‍तर्गत आयोजनेत्‍तर पक्ष के मानक मद 14-मोटर गाडि़यों का क्रय हेतु प्रावधानित धनराशि की प्रशासनिक स्‍वीकृति।
24ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-223/2018/डी-297/38-2-2018-5डब्‍लू(डी)/2015टीसीवित्‍तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्‍या-13 के अन्‍तर्गत जिला ग्राम्‍य विकास अभिकरणों के सेवानिवृत्‍त कार्मिकों को ग्रेच्‍युटी की धनराशि अवमुक्‍त किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
25ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-76/2018/525/अडतीस-7-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के क्रियान्वयन हेतु धनराशि की स्वीकृति।
26ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-96/2018/पी-164/अड्तीस-9-2018-01(बजट)/2017टी0सी0प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तरर्गत वामपंथी उग्रवाद से ग्रस्‍त क्षेत्र में मार्ग सम्पर्कता परियोजना (आर0सी0पी0एल0डब्‍लू0ई0ए0) हेतु प्रशासनिक मद में भारत सरकार द्वारा प्रथम किश्तन के रूप में अवमुक्त केन्द्रांश रू0 17.775 लाख की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्‍ध में।
27ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-97/2018/पी-174/अड्तीस-9-2018-01(बजट)/2017प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत वामपंथी उग्रवाद से ग्रस्त क्षेत्र में मार्ग सम्पर्कता परियोजना (आर0सी0पी0एल0डब्लू 0ई0ए0) हेतु प्रोग्राम फण्ड् में भारत सरकार द्वारा प्रथम किश्ता के रूप में अवमुक्त केन्द्रांश रू0 337.725 लाख की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध‍ में।
28न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)17/2018/संख्या- सा0-87/सात-न्याय-1-18-196/2010 टी0सी0-।।मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद/लखनऊ खण्ड पीठ, लखनऊ एवं अधीनस्थ न्यायालयों में नियुक्त कोर्ट मैनेजरों का कार्यकाल बढाये जाने के सम्बन्ध‍ में।
29न्याय विभाग / न्याय अनु० 7(क.नि.)3/2018/ संख्या - /2018/ 115/सात-न्या-य-7-2018प्रदेश स्तसर पर वर्ष 2018 में राष्ट्री य लोक अदालत आयोजित किये जाने के सम्बपन्धस में।
30न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)36/2018/261/ सात-न्याय -9(बजट)-2018-800(18)/2014जनपद न्यायाधीश कौशाम्बी के लिए श्रेणी-6 के 01 नग आवास के निर्माण हेतु पुनरीक्षित आगणन के आधार पर अतिरिक्त धनराशि की स्वीकृति ।
31ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-244/2018/92-2099/13/2018ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग पी0आई0यू0 इटावा द्वारा विधान सभा क्षेत्र इटावा में पी0एम0जी0एस0वाई0 के अन्तकर्गत निर्मित मार्ग चकरनपुर रोड से चौहरीनपुर विकास खण्डि-बडपुरा का कार्य मानक के अनुरूप न होने की टी0ए0सी0 जांच कराये जाने के संबंध में।
32सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग30/2018/718 /चार-2018 -14 (बजट)/ 2017वित्य वर्ष 2017-18 में राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर के सुदृीकरण के अन्तीर्गत परिसर की लैण्ड स्केपिंग एवं पार्क के विकास व समुचित प्रकाश व्यअवस्थां के कार्यो हेतु प्रशासनिक/वित्ती य स्वीकृति के सम्बन्ध में।
33सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग31/2018/642/चार-2018-33(वि0)/2018नई दिल्ली में दिनांक 09.03.2018 को संस्कृ्ति विभाग उ0 प्र0 द्वारा ब्रज होली एवं कथक नृत्यि की प्रस्तुलति हेतु रू0 40,000.00 की प्रशासनिक/वित्ती य स्वी कृति के सम्बन्ध में।
34सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग32/2018/615/चार-2018-34(वि0)/2018प्रतापगढ़ में 23वां राष्ट्री य एकता महोत्सनव में सांस्कृ तिक कार्यक्रम हेतु रू0 2.00 लाख की प्रशासनिक/वित्तीकय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
35सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग33/2018/597/चार-2018-31(वि0)/2018बुढवा मंगल 2018 के आयोजन हेतु रू0 4.00 लाख की प्रशासनिक/वित्तीय स्वी कृति के सम्बन्ध में।
36सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग34/2018/146 /चार-2018-62(बजट)/07वित्तीय वर्ष 2017-18 में उ0प्र0 जैन विद्या शोध संस्थाखन, लखनऊ को 20-सहायता अनुदान-सामान्य (गैर वेतन) आयोजनेत्तर पक्ष में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष द्वितीय किश्त की वित्तीय स्वी कृति के सम्बन्ध में।
37सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग35/2018/628/चार-2018-32(वि0)/2018प्रतापगढ महोत्सव के सांस्कृ तिक कार्यक्रम हेतु रू0 5.00 लाख की प्रशासनिक/वित्य स्वी कृति के सम्न्धर में।
38सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग36/2018/612/चार-2018-30(वि0)/2018गोण्डा महोत्स व 2018 के आयोजन हेतु रू0 5.00 लाख की प्रशासनिक/वित्तीय स्वींकृति के सम्ब न्ध में।
39सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग37/2018/608/चार-2018-29(वि0)/2018एटा महोत्स व 2018 के सांस्कृातिक कार्यक्रम हेतु रू0 5.00 लाख की प्रशासनिक/वित्ती य स्वी0कृति के सम्बन्ध में।
40सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग38/2018/589 /चार-2018 - 35 (वि0)/ 2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में संस्कृ ति विभाग की संस्था‍ओं द्वारा सेमिनार, कार्यशाला एवं डाक्यू मेन्टे शन , प्रदर्शनी एवं पुस्तक के प्रकाशन हेतु प्रशासनिक/वित्तीय स्वीकृति के सम्बान्ध में।
41सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग39/2018/687/चार-2018 -07 (बजट)/2018संस्कृ ति विभाग, उ0प्र0 का वर्ष 2018 का वार्षिक कैलेण्ड र मुद्रित कराये जाने की प्रशासनिक/ वित्तीय स्कृति के सम्ब न्ध में।
42स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग / स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन अनुभाग -14/2018/222/94-1-2018-218(1)/2017 टी0सी0आवंटित बजट के पुनर्विनियोग की स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में।
43विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग / विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी अनुभाग8/2018/453/45 वि/2018-6(39)वि/2016नोडल अधिकारी नामित किये जाने के संबंध में।
44समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 342/2018/3436/26-3-2017-10(14)/2007चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 की योजनान्तर्गत प्रदेश स्थित उत्कृष्ट श्रेणी के कोचिंग केन्द्रो के माध्यम से प्रारंभिक परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को कोचिंग प्रदान करने की योजनान्तर्गत वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
45समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 343/2018/742/26-3-2018-10(14)/2007गत वित्तीय वर्ष 2015-16 हेतु चयनित संस्थाओं की लम्बित देयता का भुगतान चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 की योजनान्तर्गत जारी वित्तीय स्वीकृति से किये जाने के सम्बन्ध मंं
46समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 344/2018/530/26-3-2018-10(28)/1999चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-80 के लेखाशीर्षक-2235-02-200-12-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के मानक मद-20-सहायता अनुदान-सामान्य (गैरवेतन) में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
47समाज कल्याण विभाग / कल्‍याण नियोजन प्रकोष्‍ठ7/2018/390/क0नि0प्र0/26-3-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 से अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों में आधारभूत सुविधाओं का विकास योजना हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
48समाज कल्याण विभाग / कल्‍याण नियोजन प्रकोष्‍ठ8/2018/413/क0नि0प्र0/26-3-2018चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में उ.प्र.अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम को अंशपूंजी की मद में धनराशि (केन्द्रांश) की स्वीकृति।
49दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग / दिव्यांगजन सशक्तीकरण अनुभाग 34/2018/डी0एस0-08/65-3-2018-04(वि0वि0)/2011डा0 शकुन्तयला मिश्रा राष्ट्रीाय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ के लिए सृजित अस्थायी पदों की निरन्तरता।
50दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग / दिव्यांगजन सशक्तीकरण अनुभाग 35/2018/49/65-3-2018-12/2009आयुक्त दिव्यांगजन कार्यालय के सुदृढ़ीकरण हेतु स्वीकृत पदों की निरन्तरता के संबंध में।
51गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-747/2018/528/6-पु-7-2018-88/2017पुलिस बल की आधुनिकीकरण योजना के अन्तर्गत अनुमोदित वाहनो के क्रय की स्वीकृति के सम्बन्ध में ।
52गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-125/2018/122आईआर/छ-मा0-1/17-3(27)/2015दिनांक 02-12-2012 को कु0 रामलली का अपहरण किये जाने के संबंध में श्री नवल किशोर की शिकायत (केस संख्या -618/24/35/2013) के सम्बन्धे मे।
53गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-126/2018/123आईआर/छ-मा0-1/17-3(151)/17थाना कोतवाली, जनपद बांदा में पुलिस अभिरक्षा में राम सिंह की दिनांक 29-6-2013 को आत्महत्या से हुई मृत्यु पर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के शिकायत/केस संख्या‍-23383/24/43/2013 के सम्बन्ध मे।
54गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-127/2018/124आईआर/छ-मा0-1/17-3(145)/2016श्री गंगा सहाय पुत्र सन्ना राम जनपद-बुलन्दशहर की शिकायत/केस संख्या-36492/24/18/2012 के सम्बन्ध1 मे।
55गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-128/2018/125आईआर/छ-मा0-1/17-3(66)/16श्री राकेश सिंह चौहान पुत्र स्व0 जलकन्द सिंह चौहान जनपद-मैनपुरी की शिकायत/केस संख्या-15744/24/42/2013 के सम्बन्धं मे।
56राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-452/2018/आ-1003/बत्तीस-4-2017उन्नयन/जीर्णोद्धार कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
57राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-453/2018/आ-1169 /बत्तीस-4-2017विशेष मरम्मती कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
58राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-454/2018/आ-1050/बत्तीस-4-2017विशेष मरम्मती कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
59राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-455/2018/आ-177/बत्तींस-4-2018जीर्णोद्धार/सुधारीकरण कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
60राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-456/2018/स-694/32-4-2018अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
61राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-457/2018/स-693 /32-4-2018-9/2012टी0सी0अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
62अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत विभाग / अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत अनुभाग11/2018/445/87-अति0ऊ0स्रो0वि0/2018सौर ऊर्जा नीति के अन्तर्गत स्थापित हो रही परियोजनाओं से उत्पादित विद्युत को यूपीपीसीएल द्वारा क्रय करने के लिये प्रोत्साहन धनराशि स्वीकृत किये जाने के सम्बन्ध में।
63अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत विभाग / अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत अनुभाग12/2018/446/87-अति0ऊ0स्रो0वि0/2018सौर ऊर्जा नीति के अन्तर्गत स्थापित हो रही परियोजनाओं से उत्पादित विद्युत को यूपीपीसीएल द्वारा क्रय करने के लिये प्रोत्साहन धनराशि स्वीकृत किये जाने के सम्बन्ध में।
64व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग26/2018/457/89-व्या)0शि0एवं कौ0वि0वि0-2018राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, धौलाना-हापुड़ के भवन निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
65व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग27/2018/761/89-व्याश0शि0एवं कौ0वि0वि0-2018राजकीय औद्योगिक प्राशिक्षण संस्थान, पटियाली-कासगंज के भवन निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
66व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग28/2018/958/89-व्या20शि0एवं कौ0वि0वि0-2018राजकीय औद्योगिक प्राशिक्षण संस्थाीन, देवरिया के जीर्णोद्वार एवं सौन्दपर्यीकरण के निर्माण कार्य हेतु वित्तीुय स्वीीकृति।
67व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग29/2018/957/89-व्यास0शि0एवं कौ0वि0वि0-2018राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सवायजपुर-हरदोई के भवन निर्माण हेतु वित्ती्य स्वीकृति।
68सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-274/2018/446/सत्तार्इस-सिं-2-2018-142 बजट/2015-16वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत जनपद शामली में यमुना नदी के बाएं किनारे पर स्थित ग्राम सहपत एवं डूण्डूखेड़ा की सुरक्षा हेतु बाढ़ सुरक्षा कार्यों की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
69सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-275/2018/288/सत्तार्इस-सिं-2-2018-172 बजट/2016-17वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत जनपद प्रतापगढ़ में चमरौरा ड्रेन के किमी0 7.00 पर डी0आर0बी0 का निर्माण कार्य की परियोजना पर प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
70सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-282/2018/419/सत्तार्इस-सिं-2-2018-158 बजट/2016-17वित्तीय वर्ष 2017-18 में नाबार्ड पोषित मद के अन्त र्गत जनपद वाराणसी में सदर तहसील के अन्तरर्गत ग्राम समूह चन्द्रा वती, ऐतिहासिक श्वेोताम्बुर एवं दिगम्ब1र जैन मन्दिर के सुरक्षा हेतु कटाव निरोधक कार्य की परियोजना हेतु वित्तीय स्वी‍कृति।
71सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-283/2018/338/सत्तार्इस-सिं-2-2018-116 बजट/2016-17वित्तीय वर्ष 2016-17 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत जनपद चम्पावत में शारदा बैराज बनबसा के अपस्ट्रीम में दायें बैंक पर बनबससा स्पर की सुरक्षा हेतु कटाव निरोधक कार्य की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
72सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-330/2018/1899/17-27-सिं-3रिट याचिका संख्या -28919/2017 बलिराज बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य में मा0 उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 07-07-2017 के अनुपालन के सम्बन्ध में।
73सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-331/2018/82/17-27-सिं-3ग्राम-इकौनी, परगना, तहसील व जिला-भदोही में भदोही रजवाहा के निर्माण में धारा-28ए(3) के अन्तर्गत प्रार्थना पत्र के निस्तारण/भुगतान हेतु धनराशि की स्वीकृति के सम्ब‍न्ध में
74सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-332/2018/137/18-27-सिं-3ग्राम बांसगांव, परगना दरियाबाद, तहसील रामसनेही घाट, जनपद बाराबंकी के सिरौली गौसपुर एवं रामसनेही घाट तहसील क्षेत्र की बाढ सुरक्षा हेतु एल्गिन ब्रिज चरसरी तटबंध के अन्तर्गत प्रभावित कृषकों को अवशेष भू-प्रतिकर का भुगतान किया जाना।
75सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-1021/2018/338/सत्ताइस-10-18-34बजट/13वित्‍तीय वर्ष 2017-18 में जनपद-प्रतापगढ़ के विकास खण्‍ड-सांगीपुर के ग्राम-देउम पूरब पम्‍प नहर परियोजना (नाबार्ड पोषित) हेतु वित्‍तीय स्वीकृति।
76सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 127/2018/133/78-1-2018-123आई0टी0/2016उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण नीति-2017 के प्रस्तर 4.1 (पूंजी उपादान) के अन्तर्गत इकाईयों को प्रोत्साहन हेतु प्रक्रिया का निर्धारण।
77सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 128/2018/160/78-1-2018-123आई0टी0/2016उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण नीति-2017 के प्रस्तर 4.4 (पेटेन्ट्स फाइलिंग हेतु प्रोत्साहन) के अन्तर्गत इकाईयों को प्रोत्साहन हेतु प्रक्रिया का निर्धारण।
78सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 129/2018/158/78-1-2018-123आई0टी0/2016उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण नीति-2017 के अध्याय 4 के अन्तर्गत निहित बिन्दु 4.10 (प्राइवेट ई.एस.डी.एम. पार्क) के अनुपालन के सम्बन्ध में
79सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 130/2018/159/78-1-2018-123आई0टी0/2016उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण नीति-2017 के अध्याय 4 के अन्तर्गत निहित बिन्दुओं 4.6, 4.7, 4.8, 4.9 तथा 4.11 के अनुपालन के सम्बन्ध में
80चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6101/2018/225(क)/पॉच-6-2018-18(निर्माण)/17वित्तीय वर्ष 2017-18 में जनपद बिजनौर के धामपुर में 100 शैयया युक्त संयुक्त चिकित्सालय के भवन निर्माण हेतु चालू अंश के अन्त‍र्गत द्वितीय किश्त् के रूप में धनराशि रू0 600.00 लाख की वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में।
81चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6102/2018/705(ए)/पॉच-6-17-5(35)/10टी.सी.वित्तीय वर्ष 2017-18 में जिला चिकित्सालय, कानपुर देहात में प्लास्टिक सर्जरी एवं बर्न यूनिट के भवन निर्माण हेतु चालू अंश के अन्तर्गत पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
82चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-924/2018/436/पॉच-9-2018-9(9)/17वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-35, मुख्य लेखाशीर्षक-''2211-परिवार कल्याण'' अन्तर्गत बचतों से पुनर्विनियोजन की स्वीकृति।
83चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु 819/2018/245/पांच-8-2018-टी0(06)/2018डा0 ममता कुमारी, चिकित्‍साधिकारी का स्‍थानान्‍तरण निरस्‍त किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स