Searching...
Thursday, March 15, 2018

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 15 मार्च 2018 को जारी हुए आदेश / शासनादेश समग्र : All Government Orders issued on 15 March 2018 UP Government

7:00 PM
Dear Madam/Sir,
            Please find below the details of the GO's issued online by Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh Website for All Department(समस्त श्रेणी) from 14 Mar 2018 (7.01 P.M.) to 15 Mar 2018 (7.00 P.M.)
Please click on 'शासनादेश संख्या' to view Shasanadesh
शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2235/2018/2882/22-2-2017-17(713)/2017केन्द्रीय कारागार, बरेली में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी धर्मेन्द्र पुत्र श्री रामदुलारे निवासी जनपद-सीतापुर की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2236/2018/2855/22-2-2017-17(726)/2017केन्द्रीय कारागार, फतेहगढ में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी भैयालाल तेली पुत्र श्री इतवारी तेली निवासी जनपद-हरदोई की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
3परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 19/2018/254/तीस-1-2018-5(01)/2018जनपद संतकबीर नगर के मेंहदावल बस स्टेशन को विकसित करने के संबंध में।
4चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / आयुष अनुभाग-224/2018/आ0मि0-70/96-आयुष-2-2018-29(आ0मि0)/2017राजकीय नेशनल होम्‍योपैथिक मेडिकल कालेज, लखनउ में सिविल कार्य हेतु धनराशि का व्‍यय किये जाने की अनुमति प्रदान किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
5आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-224/2018/1099 ई-2/तेरह-2018-101/2015वर्तमान सुरक्षा होलोग्राम आपूर्तक का कार्यकाल बढ़ाने के सम्बन्ध में।
6लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1212/2018/354/23-12-18-609/2016इण्डो-नेपाल बार्डर मार्ग निर्माण परियोजना के अन्तर्गत स्वीकृत 03 चालू कार्यों हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में आवंटन के सम्बन्ध में।
7ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-410/2018/371/38-4-18-17(बजट)/2015लोहिया ग्रामीण आवास योजना के कार्यान्‍वयन हेतु हडको से प्राप्‍त ऋण की धनराशि पर चतुर्थ त्रैमास (01.01.2018 से 31.03.2018 तक) देय मूलधन के भुगतान हेतु वित्‍तीय वर्ष-2017-18 के लिए अनुदान संख्‍या-13 में वित्‍तीय स्‍वीकृति ।
8लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1108/2018/147रासनि/23-1-18-80रासनि/17वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्‍तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद लखनऊ में कालीदास मार्ग के चौड़ीकरण कार्य में मार्ग के दोनों ओर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य (लामार्टीनियर चौराहे से बंदरिया बाग चौराहे तक) को संशोधित करते हुए अनुदान संख्या-5054 के अन्तर्गत स्वीकृति प्रदान करने के सम्बन्ध में।
9कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-39/2018/03जेएल/22-3-18-800(191)/2013केन्द्रीय कारागार, वाराणसी में निरूद्ध बंदी कमरूज्जमा पुत्र श्री इद्रीस, निवासी-ग्राम-हिरनई गुल्ली‍गढ़, थाना-रौनापार, जनपद-आजमगढ़ को पत्नी के उपचार हेतु पैरोल (दण्ड का अस्‍थाई निलम्बन) की स्वीकृति।
10पंचायतीराज विभाग / पंचायतीराज अनुभाग-315/2018/703/33-3-2018-104/2017स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत खण्ड विकास अधिकारियों की भूमिका के संबधं में।
11उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-32/2018/238/सत्तर-3-2018-07(73)/2013 टी0सी0वित्तीय वर्ष 2017-18 में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के अन्तर्गत ख्वाजा मोईनुददीन चिश्ती उर्दू अरबी-फारसी विश्व विद्यालय लखनऊ को आधारभूत सुविधाओं हेतु वित्‍तीय स्वीकृति।
12उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-33/2018/641/सत्तर-3-2018-07(73)/2013 टी0सी0वित्तीय वर्ष 2017-18 में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के अन्तर्गत ख्वाजा मोईनुददीन चिश्ती उर्दू अरबी-फारसी विश्व विद्यालय लखनऊ को आधारभूत सुविधाओं हेतु वित्तीय स्वी‍कृति।
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1213/2018/424/23-12-18-609/2016इण्डो-नेपाल बार्डर मार्ग निर्माण परियोजना के अन्तर्गत स्वीकृत 04 चालू कार्यों हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में संशोधित/शुद्ध आवंटन के सम्बन्ध में।
14औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-36/2018/1028/77-3-18-54 आर/17ग्राम नूरनगर परगना लोनी तहसील सदर जनपद गाजियाबाद की खसरा संख्या -326 क्षेत्रफल 11-10-5 के संबंध में अधिसूचना
15औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-37/2018/1063/77-3-18-16(बजट)/2016यूपीडा द्वारा पूर्वान्चल एक्संप्रेसवे परियोजना हेतु परियोजना विकास परामर्शी शुल्क के भुगतान के लिए वित्तीय वर्ष 2017-18 के आय-व्ययक में प्राविधानित धनराशि की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
16औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-38/2018/1065/77-3-18-6(बजट)/2016वित्तीय वर्ष 2017-18 में पूर्वान्चल एक्सप्रेसवे परियोजना में निर्माण हेतु वित्त संस्थाओं से लिये गये ऋण पर ब्याज हेतु सहायता की मद में प्राविधानित धनराशि में से रू0 24,49,00,603.00 की स्वीकृति ।
17गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-22/2018/रिट-394/6-पु-2-2017-4(एमएसी)/2018प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मा0 मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरणों के समक्ष दायर मोटर एक्सीडेन्ट क्लेम पिटीशनों की प्रभावी पैरवी एवं मा0 न्यायाधिकरणों द्वारा क्लेम पिटीशनों में पारित निर्णयों में कार्यवाही के संबंध में।
18सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-325/2018/1791/17-27-सिं-3ग्राम-बांसगांव, परगना-दरियाबाद, तहसील-रामसनेही घाट, जनपद-बाराबंकी में एल्गिन ब्रिज चरसरी तटबंध के निर्माण हेतु आपसी समझौते के आधार पर भूमि क्रय किये जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति निर्गत किए जाने के सम्बन्ध में।
19सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-327/2018/159/18-27-सिं-3ग्राम-फिरोजपुर उर्फ हैदराबाद, परगना-बढ़ापुर, तहसील-नगीना, जिला-बिजनौर से सम्बन्धित भू-सन्दर्भवाद संख्या़-136/2005 परवीन बनाम उ0प्र0 सरकार में मा0 जनपद न्यायालय, बिजनौर द्वारा पारित आदेश दिनांक 24-05-2012 के अनुपालन में डिक्रीटल धनराशि के भुगतान के सम्बन्ध में।
20सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-328/2018/198/18-27-सिं-3ग्राम-कुसौडा, परगना-भदोही, जनपद-भदोही में धारा-28ए(3) के अन्तर्गत प्रार्थना पत्र के निस्तारण/भुगतान हेतु धनराशि की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
21सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-440/2018/05/18-27-सिं0-4प्रोजेक्ट ऑन रियल टाईम सेन्सिंग एण्ड मानिटरिंग ऑफ वाटर लेबल एण्ड डिस्चार्ज ऑफ बनबसा बैराज, शारदा सागर रिजर्वायर एण्ड शारदा मेन कैनाल फ्रॉम कि0मी0 0.00 टू कि0मी0 45.00 की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
22सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-441/2018/496/18-27-सिं0-4उत्‍तर प्रदेश वाटर सेक्‍टर रिस्‍ट्रक्‍चरिंग परियोजना द्वितीय चरण के अन्‍तर्गत बाह्य विभागों हेतु वित्‍तीय स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में।
23सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-442/2018/497/18-27-सिं0-4उत्‍तर प्रदेश वाटर सेक्‍टर रिस्‍ट्रक्‍चरिंग परियोजना द्वितीय चरण के अन्‍तर्गत विभागीय क्षेत्रीय मुख्‍य अभियन्‍ताओं एवं बाह्य विभाग हेतु वित्‍तीय स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में।
24सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-443/2018/645/18-27-सिं0-4ऊपरी गंगा नहर प्रणाली के रेगुलेटरों के पुनरोद्वार की परियोजना की वित्‍तीय स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में।
25सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-329/2018/274/18-27-सिं-3चांचीकला बन्धी के अन्तर्गत प्रभावित कृषकों को अवशेष भू-प्रतिकर का भुगतान किया जाना।
26सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 126/2018/140/78-1-2018-25/2012उत्तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी एवॅं स्टार्ट-अप नीति-2017 के शब्दावली अध्याय के अन्तर्गत सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग, स्टार्ट-अप्स आदि की परिभाषा के सम्बन्ध में।
27पिछड़ा वर्ग कल्‍याण विभाग / पिछड़ा वर्ग कल्‍याण-27/2018/316/64-2-2018-1(03)/2017दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत् अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र/छात्राओं को दशमोत्तर छात्रवृत्ति (100 प्रतिशत केन्द्रपोषित) योजनान्तर्गत वित्ती़य वर्ष 2017-18 के आय-व्ययक की अनुदान संख्या-79 में प्रावधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
28नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग77/2018/43/69-1-2018-05(अ0सं0-37)/2016शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यों को पूर्ण करने हेतु ''मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना'' के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-37 में प्राविधानित धनराशि से जनपद-सन्तकबीर नगर की 01 परियोजना हेतु द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
29नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग78/2018/288/69-1-18-6(आसरा-37)/2016शहरी गरीबों के लिये अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में ''आसरा योजना''(आवासीय भवन) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-37 से जनपद-कन्नौज की निकाय-कन्नौज (सिकन्दरपुर) की 120 आवासों की 01 परियोजना में वाह्य विद्युत संयोजन मद में अन्तर की धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
30नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग79/2018/473/69-1-2018-3एनआर(सा)/96नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सचिवालय में विभिन्न श्रेणी के कुल 20 अस्थाई पदों की निरन्तरता दिनांक 28 फरवरी, 2019 तक के लिये बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में।
31नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग80/2018/448/69-1-2017-43(अ0सं0-37)/2016शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजनान्तर्गत कार्यों को पूर्ण करने हेतु ''मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना'' के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-37 में प्राविधानित धनराशि से जनपद-बिजनौर की 12 परियोजनाओं हेतु द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
32नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग81/2018/197/69-1-2018-68(अ0सं0-37)/2016शहरी क्षेत्रों की अल्प‍संख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यों को पूर्ण करने हेतु ''मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्तीे विकास योजना'' के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-37 में प्राविधानित धनराशि से जनपद-उन्नाव की 04 परियोजनाओं हेतु द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
33नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग82/2018/201/69-1-2018-49(अ0सं0-37)/2016शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यों को पूर्ण करने हेतु ''मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्तीं विकास योजना'' के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्याा-37 में प्राविधानित धनराशि से जनपद-फैजाबाद की 07 परियोजनाओं हेतु द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
34नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग83/2018/49/69-1-2018-8(अ0सं0-37)/2016शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यों को पूर्ण करने हेतु ''मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना'' के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-37 में प्राविधानित धनराशि से जनपद-बिजनौर की 05 परियोजनाओं हेतु द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
35सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-444/2018/478/18-27-सिं0-4सजोई माइनर के किमी0 1.590 से किमी0 1.803 के मध्‍य गैप में नहर के निर्माण एवं पुनर्स्‍थापना कार्य की परियोजना की वित्‍तीय स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में।
36उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-34/2018/640/सत्तर-3-2018-07(73)/2013 टी0सी0वित्तीय वर्ष 2017-18 में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के अन्तर्गत ख्वाजा मोईनुददीन चिश्ती उर्दू अरबी-फारसी विश्वविद्यालय लखनऊ को आधारभूत सुविधाओं हेतु वित्तीय स्वीकृति
37चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / आयुष अनुभाग-226/2018/आ0मि0-44/96-आयुष-2-2018-25(आ0मि0)/2018राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज, वाराणसी के प्राचार्य आवास के निर्माण हेतु धनराशि को व्यय किये जाने की अनुमति प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में।
38पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 223/2018/702/सैंतीस-2-2018-1(10)/2014टीसीचालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में कामधेनु योजना में प्रोत्साहन योजनान्तर्गत प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति।
39परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 110/2018/333/तीस-1-2018-5(35)/2015बस स्टेशन मसूदाबाद जनपद-अलीगढ़ के निर्माण के संबंध में।
40ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-411/2018/371(2)/38-4-18-17(बजट)/2015लोहिया ग्रामीण आवास योजना के कार्यान्‍वयन हेतु हडको से प्राप्‍त ऋण की धनराशि चतुर्थ त्रैमास (01.01.2018 से 31.03.2018 तक) देय ब्‍याज के भुगतान हेतु वित्‍तीय वर्ष-2017-18 के लिए अनुदान संख्‍या-13 में वित्‍तीय स्‍वीकृति ।
41नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग84/2018/447/69-1-2018-16(म0ब0-83)/2015शहरी क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यों को पूर्ण करने हेतु ''मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना'' के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 में प्राविधानित धनराशि से जनपद-बिजनौर की 06 परियोजनाओं हेतु द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीा स्वीकृति।
42अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत विभाग / अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत अनुभाग7/2018/427/87-अति0ऊ0स्रो0वि0/2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में जिला योजना के सामान्य मद की अनुदान संख्या-70 के अन्तर्गत प्रोजेक्ट मोड में सोलर स्ट्रीट लाइट संयंत्रों की स्थापना हेतु वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के संबंध में।
43लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1151/2018/- 234ई /23-11-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण के लिए वेतन मद में प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
44चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु 818/2018/397/पांच-8-2018-जी0(15)/2018डा0 स्‍वाती पाठक, सर्जन के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
45औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-39/2018/1064/77-3-2018-30बजट/2017वित्तीय वर्ष 2017-18 में पूर्वान्चल एक्सप्रेसवे परियोजना हेतु व्य्वस्थित/उपलब्ध धनराशि में से पुनर्विनियोग के माध्यम से आगरा-लखनऊ प्रवेश नियंत्रित एक्ससप्रेसवे (ग्रीन फील्ड) परियोजना हेतु देय ब्याज की वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के संबंध में ।
46न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)16/2018/संख्या- सा0-424/सात-न्याय-1-18-114(अ)/89श्री कृष्ण कुमार सक्सेना , से0नि0 समीक्षा अधिकारी, विधि कोष्ठ्क, मा0 उच्च‍तम न्यायालय, नई दिल्ली को अर्जित अवकाश के बदले नकदीकरण ।
47सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-923/2018/621/18-सत्तााईस-9जनपद मैनपुरी के अन्तर्गत बीलों निरीक्षण भवन के पुनर्निर्माण की परियोजना की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्‍ध में।
48सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-924/2018/622/18-27-सिं0-9साख-सीमा निर्गत करने के सम्बन्ध में।
49पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 222/2018/911/सैंतीस-2-2018-1(36)/15टीसी-।चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में अतिहिमीकृत वीर्य उत्पादन केन्द्र (रा.यो.) योजनान्तर्गत अतिहिमीकृत वीर्य उत्पादन केन्द्र बाबूगढ़ (हापुड़) के सुदृढ़ीकरण हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्‍वीकृति।
50सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-925/2018/721/18-27-सिं-9जनपद लखीमपुर खीरी में शारदा नहर कालोनी से शारदा बैराज मार्ग तक मेटल्ड रोड की मरम्मत (गड्ढामुक्त) के कार्य की परियोजना की वित्तीय स्वी्कृति के सम्बन्ध में।
51चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-140/2018/980/71-1-2018-जी-88/2006वित्तीय वर्ष 2017-18 में राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज, जालौन के निर्माण कार्य हेतु अनुदान संख्या-31 के अंतर्गत प्राविधानित धनराशि को भूमि के मद में काटी गयी धनराशि की वित्तीय स्वीक़ृति निर्गत किए जाने के संबंध में।

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स