Searching...
Monday, March 12, 2018

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 12 मार्च 2018 को जारी हुए आदेश / शासनादेश समग्र : All Government Orders issued on 12 March 2018 UP Government

7:47 PM
Dear Madam/Sir,
            Please find below the details of the GO's issued online by Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh Website for All Department(समस्त श्रेणी) from 11 Mar 2018 (7.01 P.M.) to 12 Mar 2018 (7.00 P.M.)
Please click on 'शासनादेश संख्या' to view Shasanadesh
शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास विभाग / चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास अनुभाग-17/2018/150/46-1-18-02(श.वि.नि.)/2016वित्तीय वर्ष 2017-18 के आय-व्य्यक में शक्कर विशेष निधि के स्थान पर नवसृजित गन्ना शोध विकास एवं प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष शेष सात माह (माह सितम्‍बर, 2017 से माह मार्च, 2018 तक) हेतु वित्तीय स्वीकृति।
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-420/2018/142/22-4-18-22/99कारागार मुख्यालय/परिक्षेत्रीय कार्यालय इलाहाबाद एवं मेरठ के निष्प्रयोज्य वाहनों के प्रतिस्थापन हेतु नये वाहनों के क्रय की स्वीकृति प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में।
3कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-421/2018/143/22-4-18-22/99प्रदेश की कारागारों में निष्प्रयोज्य वाहनों के प्रतिस्थापन हेतु नये वाहनों के क्रय की स्वीकृति प्रदान किये जाने के सम्बान्ध में।
4न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)32/2018/231/ सात-न्याय -9(बजट)-2018-800(6)/2017जनपद न्यायालय झॉसी परिसर में स्थित 10 कक्षीय न्यायालय भवन के मरम्मत हेतु अतिरिक्त धनराशि की स्वीकृति।
5न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)33/2018/192/ सात-न्याय-9(बजट)-2018-800(18)/2014जनपद न्यायाधीश कौशाम्बी के लिए श्रेणी-6 के 01 नग आवास के निर्माण हेतु पुनरीक्षित प्रशासकीय/वित्तीय स्वी‍कृति के सम्ब्न्ध में।
6ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-19/2018/691/92-1-2018श्री देश दीपक गुप्ता, सहायक अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अधिशासी अभियंता के पद पर नियमित पदोन्‍नति प्रदान किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।,
7चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / आयुष अनुभाग-219/2018/876/96-आयुष-2-2018-22(बी0)/2010वित्ती्य वर्ष 2017-18 में राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज, आजमगढ़ में भवन के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
8मत्‍स्‍य विभाग / मत्‍स्‍य अनुभाग5/2018/2055/सत्रह-म-2018-10-5(54)/97कुक्‍कुट पालन योजनान्‍तर्गत क्रय तथा वर्तमान में अवशेष/अप्रयुक्‍त निर्माण सामग्री के निस्‍तारण के सम्‍बंध में
9समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 331/2018/162/26-3-2018चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-80 में 03-औद्योगिकी प्रशिक्षण केन्द्रों का संचालन के अन्तर्गत विभिन्न मानक मदों हेतु पुनर्विनियोग के माध्यम से धनराशि स्वीकृत किये जाने के सम्बन्ध में।
10समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 332/2018/586/26-3-2018-8(विविध)/2017वर्ष 2017-18 हेतु संविधान के अनुच्छेद 275(1) के अन्तर्गत एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय, बोझिया-बहराईच के संचालन हेतु वित्तीय स्वीकृति।
11समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 333/2018/3199/26-3-2017-375/2014जनजाति विकास विभाग में संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों (परिवर्तित नाम जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय) में अधूरे भवनों के निर्माण के सम्बन्ध में।
12समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 334/2018/688/26-3-2018आदेश/शुद्धि पत्र
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1427/2018/234/23-14-2018-134आ0पू0वि0नि0/2014पूर्वान्चयल विकास निधि (राज्यां श) अनुदान संख्या -83 के अन्तार्गत जनपद-गोण्डात की 01 परियोजना हेतु वित्तीषय वर्ष 2017-18 में अवशेष धनराशि का आवंटन।
14ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-110/2018/ 832/92-1-2018श्री जिलेदार खॉ, अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्ड्-संतकबीर नगर को अपने वर्तमान पद के साथ-साथ शासकीय कार्यहित/जनहित में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्ड-सिद्धार्थनगर का अतिरिक्‍त प्रभार दिये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
15उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-47/2018/367/सत्तर-4-2018-965/2017 टी0सी0अभिनव गुप्ता इंस्टीयट्यूट ऑफ एस्थेंटिक्स एण्ड शैव फिलॉस्फी लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ को उच्चीकृत किये जाने हेतु नये भवन के निर्माण के संबंध में।
16गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-743/2018/565/6-पु-7-2018-9/2014जनपद वाराण्सीी में विशिष्ट/अतिविशिष्ट महानुभावों के आगमन पर उनकी सुरक्षा व्यवस्था हेतु करायी गयी बैरीकेडिंग/सुरक्षा/शान्ति व्यवस्था हेतु किराये पर लिये गये वाहनों से सं‍बंधित बिलों के भुगतान की स्वीकृति।
17सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-263/2018/193/सत्तार्इस-सिं-2-2018-53 बजट/2017-18वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत प्रथम अनुपूरक के माध्यम से जनपद कुशीनगर में गण्डक नदी के दायें तट पर नरवाजोत-पिपराघाट रोड के किमी0 2.300 पर निर्मित स्टड के अपस्ट्रीम में किमी0 2.140 तक क्षतिग्रस्त् लांचिंग एप्रन के पुनर्स्थापना कार्य की परियोजना हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
18सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-265/2018/205/सत्तार्इस-सिं-2-2018-46 बजट/2017-18वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत प्रथम अनुपूरक के माध्यम से जनपद कुशीनगर में गण्डक नदी के दायें तट पर अहिरौलीदान पिपराघाट बांध के किमी0 2.800 से किमी0 3.090 के मध्य रिवेटमेन्ट के निर्माण कार्य की परियोजना हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
19सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-268/2018/201/सत्तार्इस-सिं-2-2018-49 बजट/2017-18वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत प्रथम अनुपूरक के माध्यम से जनपद कुशीनगर में गण्डक नदी के दायें तट पर अहिरौलीदान पिपराघाट बांध के किमी0 2.900 पर निर्मित स्प र के क्षतिग्रस्त नोज लांचिंग एप्रन एवं शैंक के पुनर्स्थापना के कार्य की परियोजना हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
20सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-269/2018/195/सत्तार्इस-सिं-2-2018-50 बजट/2017-18वित्तीय वर्ष 2017-18 में ए0आर्इ0बी0पी0 पोषित मद के अन्तर्गत नेपाल राष्ट्र के जनपद नवलपरासी स्थित गण्डक नदी के दायें तट पर स्थित ए-गैप व बी-गैप के लिंक रोड पर स्थित तीन अदद् 6 12 मीटर साइज के क्षतिग्रस्त कटर्स के पुनर्स्थांपना के कार्य की परियोजना हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
21प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-117/2018/1060 /सोलह-1-2018राजकीय इंजीनियरिंग कालेज, गोण्डान के अनावासीय/आवासीय भवनों को पूर्ण किये जाने हेतु धनराशि स्वीककृत करने संबंधी निर्गत शासनादेश में आंशिक संशोधन करने विषयक।
22उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-48/2018/461/सत्तर-4-2018-965/2017 टी0सी0अभिनव गुप्त इंस्टी‍ट्यूट ऑफ एस्थे टिक्स एण्ड शैव फिलॉस्फी लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के पुराने भवन की मरम्मत/अनुरक्षण के संबंध में।
23सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-921/2018/176/18-27-सिं0-9सिंचाई विभाग, उत्तेर प्रदेश में नीलाम हो चुके वाहनों के स्थान पर 21 अदद नये वाहन क्रय किये जाने के सम्बन्ध में।
24श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 23/2018/उ0प्र0 भवन एवं अन्या सन्निर्माण कर्मकार कल्यााण बोर्ड द्वाराउ0प्र0 भवन एवं अन्या सन्निर्माण कर्मकार कल्यााण बोर्ड द्वारा संचालित सर्वेक्षण योजना योजना में अनापत्ति प्रदान किए जाने विषयक।
25नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग76/2018/2000/69-1-2017-57(अ0सं0-37)/2015शहरी क्षेत्रों की अल्प‍संख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यों को पूर्ण करने हेतु ''मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्तीे विकास योजना'' के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-37 में प्राविधानित धनराशि से जनपद-प्रतापगढ़ की 05 परियोजनाओं हेतु द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
26समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 23/2018/चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 के आय-व्ययक में अनुदान संख्या-80चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 के आय-व्ययक में अनुदान संख्या-80 के अन्तर्गत राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनान्तर्गत किये गये प्राविधान के सापेक्ष अवशेष धनराशि अवमुक्त किये जाने के संबंध में।
27संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-415/2018/क0नि0-4-269/11-2018-300(90)/17वित्तीय वर्ष 2017-18 हेतु अनुपूरक बजट में प्राविधानित धनराशि को निवर्तन पर रखते हुए उसकी वित्तीय एवं व्यय करने की स्वीकृति प्रदान किए जाने के सम्बन्ध में।
28परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 317/2018/567/30-3-18-03बी/2018उत्‍तर प्रदेश सड़क सुरक्षा कोष नियमावली, 2014 के अन्‍तर्गत कोष प्रबन्‍धन समिति की बैठक दिनॉक 02-01-2018 के अनुमोदन के क्रम में वित्‍तीय स्‍वीकृति निर्गत किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
29लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-28/2018/11/62-2-2018चालू वित्तीाय वर्ष 2017-18 के अन्‍तर्गत्‍ अनुदान संख्याव-13 के अधीन रिग मशीन एवं सहायक उपकरणों का क्रय (राज्य सेक्टर) में प्राविधानित धनराशि को अवमुक्तक किये जाने के संबंध में।
30समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 335/2018/459/26-3-2018चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-80 की योजनान्तर्गत निष्प्रयोज्य किये गये विभागीय वाहन संख्या-यू0पी0-32 ए0एच0 500 के स्थान पर नये वाहन के क्रय हेतु वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
31चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास विभाग / चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास अनुभाग-21/2018/434 /46-2-2018-102(1)/18उ0प्र0 सहकारी चीनी मिल्स संघ लि0 की चीनी मिलों के पेराई सत्र 2016-17 के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान हेतु राज्य आकस्मिकता निधि से स्वीकृत धनराशि को अवमुक्त किये जाने के सम्बन्‍ध में।
32चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-72/2018/२००/पांच-7-2018-1484/2010वित्‍तीय वर्ष-2017-18 में मानसिक स्वास्‍थ्‍य संस्थान एवं चिकित्सा‍लय, आगरा के भवन निर्माण हेतु स्वीकृति लागत के सापेक्ष अवशेष धनराशि अवमुक्‍त किये जाने के सम्बन्ध में ।
33महिला एवं बाल विकास विभाग / महिला एवं बाल विकास अनुभाग 214/2018/17(2)/60-2-18-2/3(14)/12अनुश्रवण एवं मूल्यांकन कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्गत धनराशि के सम्बन्ध में शुद्धिपत्र
34सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-262/2018/36/सत्तार्इस-सिं-2-2018-35 बजट/2017-18वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत प्रथम अनुपूरक के माध्यपम से जनपद लखीमपुर खीरी के अन्तर्गत शारदा नदी के दाएं किनारे पर किमी0 25.150 से 27.200 के मध्य स्थित रमेश्वेरापुर, दम्बल टांडा, रामनगर तथा रैनागंज ग्राम समूह के सुरक्षात्मक कार्यों की परियोजना हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
35न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)34/2018/यू0ओ0 15/ सात-न्याय -9(बजट)-2018-01रा0वि0आ0 /2018 -विधायी-1उत्तयर प्रदेश राज्या विधि आयोग के मा0 अध्यक्ष न्यायमूर्तिआदित्य नाथ मित्तंल के लिए निष्प्रयोज्य वाहन सं0-यूपी0-32 बीजी-3588 जो नीलाम हो चुकी है के स्थांन पर इनोवा वाहन क्रय किये जाने हेतु धनराशि की स्वींकृति । नाथ मित्तल के लिए निष्प्रयोज्य वाहन सं0-यूपी0-32 बीजी-3588 जो नीलाम हो चुकी है के स्थान पर इनोवा वाहन क्रय किये जाने हेतु धनराशि की स्वींकृति ।
36सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-324/2018/1917(1)/18-27-सिं-3ग्राम-परवाना महमूदपुर, परगना-आहार, तहसील-अनूपशहर, जनपद-बुलन्दशहर के भू-सन्दर्भवाद संख्या-60/1993 उम्मेद सिंह आदि बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य, भू-सन्दर्भवाद संख्या-42/1993 पूरन सिंह आदि बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य एवं भू-सन्दर्भवाद संख्या-43/1993 प्रेमपाल सिंह आदि बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य में मा0 जनपद न्यायालय, बुलन्दशहर द्वारा पारित आदेश दिनांक 24-03-1993 के अनुपालन हेतु वांछित धनावंटन। (शुद्धिपत्र)
37सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग26/2018/3300/चार-2017-64(बजट)/07वित्तीय वर्ष 2017-18 में राष्ट्रीय कथक संस्थान, लखनऊ को 20-सहायता अनुदान-सामान्यी (गैर वेतन) आयोजनेत्तर पक्ष में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष द्वितीय किश्त की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स