कर्मचारियों, पेंशनरों को पहली जनवरी से मिलेगा लाभ, डीए में दो फीसदी की होगी बढ़ोतरी।
महंगाई भत्ते में दो फीसदी की वृद्धि संभव1इलाहाबाद : उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर केंद्र सरकार के कर्मचारियों व पेंशनरों का महंगाई भत्ता और महंगाई भत्ते में राहत एक जनवरी 2018 से दो फीसदी वृद्धि के साथ लागू होगी। यह संभावना महंगाई भत्ते की गणना के जानकार और एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने जताई है। बताया कि जनवरी 2017 से दिसंबर 2017 का औसत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 281.16 है। इसके अनुसार एक जनवरी 2018 से सात फीसदी महंगाई भत्ता देय है। चूंकि पांच फीसदी महंगाई भत्ता पहले से मिल रहा है इसलिए एक जनवरी 2018 से महंगाई भत्ते में दो फीसदी की वृद्धि होगी।