Searching...
Monday, February 19, 2018

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 19 फरवरी 2018 को जारी हुए आदेश / शासनादेश समग्र : All Government Orders issued on 19 February 2018 UP Government

7:00 PM
Dear Madam/Sir,
            Please find below the details of the GO's issued online by Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh Website for All Department(समस्त श्रेणी) from 18 Feb 2018 (7.01 P.M.) to 19 Feb 2018 (7.00 P.M.)
Please click on 'शासनादेश संख्या' to view Shasanadesh
शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग6/2018/23/41-2018-79(बजट)/2017रामलीला मैदान, ऐशबाग लखनऊ में आने वाले पर्यटकों/श्रद्धालुओं हेतु बहुउद्देशीय हाल के निर्माण हेतु प्रशासकीय/वित्तीय स्वीकृति
2पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग7/2018/4189/41-2018-23(बजट)/2017जनपद कुशीनगर के विकास खण्ड, कप्तानगंज स्थित ग्राम सुधियानी में प्राचीन मन्दिर भूतेश्वशरनाथ का सौन्दंर्यीकरण हेतु प्रशासकीय/वित्तीीय स्वीकृति
3पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग8/2018/32/41-2018-80(बजट)/2017श्री लाल बहादुर शास्त्री अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, बाबतपुर, वाराणसी में पर्यटन सूचना केन्द्र की स्थापना हेतु प्रशासकीय/वित्तीोय स्वीकृति
4पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग9/2018/1709/41-2017-29 यो0/2016जनपद गाजीपुर के तहसील जमानियॉ में कर्मनाशा नदी के बांये तट पर चन्द्रशेखर जी अमौरा घाट के निर्माण एवं स्थल का पर्यटन विकास हेतु वित्तीय स्वीकृति।
5पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग10/2018/248/41-2018-01 सा0/2014जनपद प्रतापगढ़ के घुइसरनाथ धाम में राष्ट्रीय एकता महोत्सव के आयोजन हेतु प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
6पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग11/2018/253/41-2018-78 (बजट)/2017वर्ष 2017-18 में मगहर महोत्सव के आयोजन हेतु प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
7पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग12/2018/392/41-2018-41(बजट)/2017वित्तीाय वर्ष 2017-18 में राष्ट्री य/अन्तर्राष्ट्रीय ट्रैवल मार्ट, कान्फ्रैन्स कान्वेंशन तथा ट्रेवल ट्रेड हेतु प्रावधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
8पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग13/2018/2278/41-2017-425/12जनपद लखीमपुर खीरी के ग्राम-रवही में टूरिस्ट फैसिलिटी सेन्टर के निर्माण कार्य की योजना हेतु धनराशि की स्वीकृति
9प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-24/2018/14/सोलह-2-2018-62(ई)/17श्री कफील अहमद, कार्यवाहक निदेशक, प्राविधिक शिक्षा उ0प्र0 कानपुर के अर्जित अवकाश के समतुल्य् धनराशि के भुगतान की स्वीकृति।
10आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-214/2018/508 ई-2/तेरह-2018-46/2017टी0सी0ई-लाटरी प्रणाली के माध् म से व्यवस्थित की जाने वाली दुकानों के सम्बन्ध में प्राप्त् प्रो‍सेसिंग फीस, जी0एस0टी0 की धनराशि एवं धरोहर धनराशि को केन्द्रीयकृत बैंक खाते में जमा कराये जाने हेतु राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता खोलने के सम्बन्ध में।
11श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 44/2018/304/36-4-2018-7/2013टीसीश्री भुवनेश्वपर नाथ दूबे, सहायक श्रमायुक्त, जौनपुर को नियमित चयनोपरान्तण उप श्रमायुक्त (वेतनमान रू0 15600-39100 ग्रेड पे रू0 6600/-) के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पदोन्नाति प्रदान किये जाने के संबंध में।
12लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-109/2018/02आ0 /23-10-18-02(सेतु)/2018वित्तीरय वर्ष 2017-18 में राज्य योजना (सामान्य) के अंतर्गत जनपद इलाहाबाद में घुमनगंज-पीपलगॉव-असरावल मार्ग के किमी0-7 में ससुर खदेरी नदी सेतु पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1010/2018/2000/23-10-17-24(ब)/2017टी0सी0वित्तीहय वर्ष 2017-18 में उ0प्र0 व्या‍पार विकास निधि योजनान्तबर्गत स्वी0कृत चालू कार्य हेतु हुडको से प्राप्त ऋण से धनावंटन/व्य य के सम्बिन्धव में ।
14लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1011/2018/274/23-10-18-07(व्याय0वि0नि0)/2018वित्तीटय वर्ष 2017-18 में अनुदान सं0-58 में उ0प्र0 व्याशपार विकास निधि योजना के अंतर्गत जनपद बस्तीी के 05 ग्रामीण चालू कार्यों हेतु धनराशि का आवंटन।
15लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1012/2018/1826/23-10-18-62(सेतु)/2009वित्तीाय वर्ष 2017-18 में राज्य योजना (सामान्य) के अनुदान सं0-57 एवं अनुदान सं0-83 के अंतर्गत जनपद गोरखपुर में पीपीगंज-मेंहदावल मार्ग पर बढया ठाठर मार्ग राप्ती नदी पर सेतु, पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य हेतु पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्ती य स्वीकृति।
16लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1013/2018/174/23-10-18-18(सेतु)/2014वित्तींय वर्ष 2017-18 में राज्य योजना (सामान्य) के अनुदान सं0-57 एवं अनुदान सं0-83 के अंतर्गत जनपद मुरादाबाद में कांठ मिश्रीपुर बेगमपुर करनपुर ठाकुरद्वारा मार्ग के किमी0-8 में रामगंगा नदी पर सेतु, पहुंच मार्ग, सुरक्षात्मक कार्य एवं गाइडबंध के निर्माण कार्यों हेतु पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीदय स्वीकृति।
17लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1014/2018/2014/23-10-17-54एन0एच0/07वित्ती य वर्ष 2017-18 में राज्य योजना (सामान्य) के अनुदान सं0-57 एवं अनुदान सं0-83 के अंतर्गत जनपद सहारनपुर में लखनौती मानपुर दौलतपुर मार्ग से करनाल (हरियाणा) ग्राम दौलतपुर के निकट यमुना नदी पर सेतु निर्माण कार्य हेतु पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीिय स्वीकृति।
18लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1145/2018/265ई/23-11-2018राज्य योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य मार्गो के चालू कार्यो हेतु धनावंटन।
19कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-32/2018/109/12-3-2018-100(07)/2018नेशनल मिशन फॉर सस्टेनबल एग्रीकल्चर योजना के अन्तर्गत मृदा स्वास्थ्य कार्ड कार्यक्रम हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 के आय-व्ययक के अनुदान संख्या-11 में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
20कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-55/2018/1349/12-5-2017-सा०-25/2017टीसीवर्ष 2017-18 में लेखाशीर्षक 2402-मृदा तथा जल संरक्षण-102-मृदा संरक्षण-03-बुन्‍देलखण्‍ड क्षेत्र में वर्षा जल संचयन एवं सिंचाई की योजना के मानक मद 27-सब्सिडी में पुनर्विनियोग के माध्‍यम से व्‍यय को वहन करने हेतु वित्‍तीय स्‍वीकृति के संबंध में।
21खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 35/2018/772/29-3-2017-1219/99उ0 प्र0 राज्य कर्मचारी कल्याण निगम द्वारा कम्‍प्‍यूटर/प्रिन्टरेें के उपयोगार्थ उपलब्ध करायी गयी सामग्री/‍वार्षिक अनुरक्षण के बिलों में अंकित धनराशि के भुगतान के संबंध में।
22ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-215/2018/डी-118/38-2-2018-2(13)डी/2017वित्‍तीय वर्ष 2017-18 में जिला ग्राम्‍य विकास अभिकरण (प्रशासन) योजनान्‍तर्गत धनराशि अवमुक्‍त किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
23ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-95/2018/पी-890/अड्तीस-9-2017-10(पीएमजीएसवाई)/2003टी0सी0-।उ0प्र0 ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के संचालन हेतु मुख्य कार्यपालक अधिकारी के सृजित पद की क्रमागत निरन्तरता के सम्बन्ध में।
24मत्‍स्‍य विभाग / मत्‍स्‍य अनुभाग4/2018/15/सत्रह-म-2018-।।-। द(2)/2006प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजनान्‍तर्गत मछुआ दुर्घटना बीमा योजना हेतु चालू वित्‍तीय वर्ष 2017-18 के आय-व्‍ययक के सापेक्ष वित्‍तीय स्‍वीकृति निर्गत करने के सम्‍बंध में
25उद्यान विभाग / उद्यान अनुभाग4/2018/496/58-2018-16/2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान सं0-10 के अन्तर्गत नवीन योजना 2401-119-03-0312-फलपटियों के विकास की योजना के अन्तर्गत रू0-4.67 लाख की धनराशि पुनर्विनियोग के माध्यम से स्वीकृत कर अवमुक्त किये जाने के संबंध में।
26नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-222/2018/456/दो-2-2018-28/2(8)/2018श्री राम गोपाल, से0नि0 पी0सी0एस0 के जी0आई0एस0 प्रपत्र, पेंशन, राशिकरण, उपादान एवं अवकाश नकदीकरण स्‍वीकृति आदेश।
27नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-223/2018/444/दो-2-2018-28/2(4)/2018श्री तिलकधारी, से0नि0 पी0सी0एस0 के जी0आई0एस0, पेंशन, ग्रेच्‍युटी एवं अवकाश नकदीकरण स्‍वीकृति आदेश।
28राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 22/2018/242/एक-2-2018-1(सामान्य)/2017टी0सी0एन्टी भूमाफिया टास्क फोर्स के नाम पर गरीब, निराश्रित व्यक्तियों का उत्पीड़न न किये जाने के संबंध में ।
29राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 23/2018/243/एक-2-2018-10(सामान्य)/2018प्रदेश के समस्त राजस्व ग्रामों में खेलकूद आदि गतिविधियों के लिए ग्रामसभा की भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के संबंध में।
30अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत विभाग / अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत अनुभाग4/2018/187/87-अति0ऊ0स्रो0वि0/2018सौर ऊर्जा नीति के अन्तर्गत स्थापित हो रही परियोजनाओं से उत्पादित विद्युत को यूपीपीसीएल द्वारा क्रय करने के लिये प्रोत्साहन धनराशि स्वीकृत किये जाने के सम्बन्ध में।
31अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत विभाग / अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत अनुभाग5/2018/188/87-अति0ऊ0स्रो0वि0/2018सौर ऊर्जा नीति के अन्तर्गत स्थापित हो रही परियोजनाओं से उत्पादित विद्युत को यूपीपीसीएल द्वारा क्रय करने के लिये प्रोत्साहन धनराशि स्वीकृत किये जाने के सम्बन्ध में।
32अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत विभाग / अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत अनुभाग6/2018/189/87-अति0ऊ0स्रो0वि0/2018सौर ऊर्जा नीति के अन्तर्गत स्थापित हो रही परियोजनाओं से उत्पादित विद्युत को यूपीपीसीएल द्वारा क्रय करने के लिये प्रोत्साहन धनराशि स्वीकृत किये जाने के सम्बन्ध में।
33व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग17/2018/391/89-व्या‍0शि0एवं कौ0वि0वि0-2018राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था‍न, इकौना-श्रावस्ती के भवन निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
34औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-48/2018/संख्याः 403(1)/77-4-18-89एन./14टी.सी.उत्तर प्रदेष पथ विके्रता औद्योगिक विकास प्राधिकरण के क्षेत्र के भीतर (जीविका संरक्षण और पथ विक्रय विनियमन) नियमावली, 2018 के संबंध में।
35सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-228/2018/156/सत्तार्इस-सिं-2-2018-31बजट/2017-18वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य् पोषित मद के अन्तर्गत जनपद गोण्डा् में घाघरा नदी के बाएं तट पर एल्गिन ब्रिज-चरसरी बॉंध के किमी0 8.00 से किमी0 17.00 के सामने चैनेलाईजेशन कार्य की परियोजना हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति का कार्यालय ज्ञाप/ शु्द्धि पत्र
36सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-229/2018/2763/सत्तार्इस-सिं-2-2017-16 बजट/2017-18वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत अनपेक्षित आपातकालीन कार्य की 04 अदद नर्इ परियोजनाओं पर प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
37सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-230/2018/52/सत्तार्इस-सिं-2-2018-208 बजट/2016-17वित्तीय वर्ष 2017-18 में नाबार्ड पोषित मद के अन्तर्गत जनपद अलीगढ़ में ग्राम अमर सिंह का नंगला के समीप यमुना नदी के बॉयें किनारे पर कटाव निरोधक कार्यों की परियोजना पर प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
38सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-423/2018/279/18-27-सिं0-4मडियाहूँ शाखा के कि0मी0 50.200 से कि0मी0 85.600 तक कुलाबा एवं हेडवाल-टेलवाल बनाने की परियोजना हेतु वित्तीय स्वी‍कृति।
39सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-424/2018/94/18-27-सिं0-4सक्तेशगढ़ बन्धी के निर्माण की पुनरोद्वार की परियोजना की वित्‍तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
40सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-425/2018/234/18-27-सिं0-4सेमरी बन्धी के निर्माण की पुनरोद्वार की परियोजना की वित्तीय स्वी‍कृति के सम्बन्ध/में।
41सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-1012/2018/321/सत्ताइस-10-18-30बजट/14प्रदेश के विभिन्‍न जनपदों में डा0 राम मनोहर लोहिया 2000 नवीन राजकीय नलकूपों के निर्माण की परियोजना (नाबार्ड पोषित) हेतु वित्‍तीय स्वीकृति।
42सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-1013/2018/3731/सत्ताइस-10-17-34बजट/17चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में जनपद-सीतापुर के विकास खण्‍ड-मिश्रिख की नीमसार पम्‍प नहर (क्षमता 50 क्‍यूसेक) के आधुनिकीकरण की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
43सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-1014/2018/3615/सत्ताइस-10-17-33बजट/17चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में जनपद मिर्जापुर के 08 अदद असफल नलकूपों के पुनर्निर्माण की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
44सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-1015/2018/322/सत्ताइस-10-18-17बी/11जनपद गाजीपुर की देवल, गहमर पूर्वी एवं गहमर पश्चिमी पम्प नहर पर 33/0.415 के0वी0 के उपकेन्द्र एवं स्वतंत्र फीडर के निर्माण की परियोजना की प्रशासकीय स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में।
45राजनैतिक पेंशन विभाग / राजनैतिक पेंशन अनुभाग-34/2018/212जेड/6-सा-3-2018-27जी/2015टीसीएवित्तीय वर्ष 2017-18 हेतु लोकतंत्र रक्षक सेनानियों को बकाया सम्मा‍न राशि दिये जाने हेतु पुनर्विनियोग के माध्यम से अतिरिक्त धनराशि की व्य्वस्था के सम्बन्ध में।
46चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु 87/2018/504/पांच-8-2018-जी0(06)/2018कतिपय नवनियुक्‍त चिकित्‍साधिकारियों की तैनाती संशोधित किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
47चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु 88/2018/660/पांच-8-2018-जी0(06)/2018नवनियुक्‍त चिकित्‍साधिकारियों को कार्यभार ग्रहण करने की समयसीमा दिनांक 27-02-2018 तक बढ़ाये जाने के सम्‍बन्‍ध में।

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स