Searching...
Thursday, February 15, 2018

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 15 फरवरी 2018 को जारी हुए आदेश / शासनादेश समग्र : All Government Orders issued on 15 February 2018 UP Government

7:00 PM

Dear Madam/Sir,
            Please find below the details of the GO's issued online by Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh Website for All Department(समस्त श्रेणी) from 14 Feb 2018 (7.01 P.M.) to 15 Feb 2018 (7.00 P.M.)
Please click on 'शासनादेश संख्या' to view Shasanadesh
शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-113/2018/4732(1)/सोलह-1-2017कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान, सुलतानपुर हेतु लैबों की साज-सज्जा एवं अन्य सहवर्ती उपकरणों आदि के क्रय के सम्बन्ध में ।
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2163/2018/2675/22-2-2017-17(117)/2007केन्द्रीय कारागार, वाराणसी में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी प्रेम चन्द्र पुत्र श्री राम खेलावन निवासी जनपद-वाराणसी की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
3कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2164/2018/2701/22-2-2017-17(678)/2017केन्द्रीय कारागार, नैनी, इलाहाबाद में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी राममूरत यादव पुत्र श्री दरगाही यादव, निवासी जनपद-सुल्तानपुर की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
4कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2165/2018/54/22-2-2018-17(04)/2018केन्द्रीय कारागार, नैनी, इलाहाबाद में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी सूर्य प्रताप पुत्र श्री लालाराम, निवासी जनपद-इलाहाबाद की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
5कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2166/2018/4135/22-2-2017-17(165)/2012केन्द्रीय कारागार, आगरा में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी हरीश उर्फ बबलू पुत्र श्री अशोक कुमार निवासी जनपद-फिरोजाबाद की 14 वर्षीय नामिनल रोल के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
6कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-410/2018/108/22-4-18-48(16)/14टीसी-1जिला कारागार वाराणसी में मुलाकातियों के लिए विजिटर टॉयलेट ब्लाक का निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु अवशेष धनराशि की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्‍ध में।
7कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-519/2018/280जे0/22-5-18-300(103)/2017जिला कारागार, सुल्तानपुर में निरूद्ध विचाराधीन बन्दी अबरार पुत्र इस्माइल के उपचार हेतु रू0 1,00,000/- (एक लाख रूपये मात्र) की धनराशि की स्वीकृति के सम्बन्ध में
8चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-114/2018/585/71-1-2018-जी-271/2016वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या -31 के अन्तर्गत महानिदेशालय में आउटसोर्सिंग के माध्यम से तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के वेतन भुगतान हेतु मानक मद-16-व्यावसायिक तथा विशेष सेवाओं के लिए भुगतान में पुनर्विनियोग के माध्यतम से धनराशि स्‍वीकृत किए जाने के संबंध में।
9चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-115/2018/540/71-1-2018-जी-27/2016वित्तीय वर्ष 2017-18 में मेडिकल कालेज, कानपुर एवं सम्बद्ध चिकित्सालयों में स्थित नर्सिंग स्कूल जीर्णोद्धार/रिनोवेशन कार्य हेतु धनराशि स्वीकृत किए जाने के संबंध में।
10चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-116/2018/531/71-1-2018-जी-30/2018वित्तीेय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-31 के अन्‍तर्गत पॅूजी लेखा पक्ष में मेडिकल कालेज, गोरखपुर हेतु मानक मद-26-मशीनें और सज्जा /उपकरण और संयंत्र में पुनर्विनियोग के माध्यम से धनराशि स्वीकृत किए जाने के संबंध में।
11चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-117/2018/530/71-1-2018-जी-29/2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-31 के अन्‍तर्गत पूंजी लेखा पक्ष में मेडिकल गोरखपुर हेतु मानक मद-24-वृहद निर्माण कार्य में पुनर्विनियोग के माध्यम से धनराशि स्वीकृत किए जाने के संबंध में।
12चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-118/2018/514/71-1-2018-जी-28/2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-31 के अन्तर्गत राजस्व लेखा पक्ष में राजकीय मेडिकल कालेज, गोरखपुर एवं सम्बद्ध चिकित्सालय हेतु विभिन्न मानक मदों में पुनर्विनियोग के माध्‍यम से धनराशि स्वीकृत किए जाने के संबंध में।
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-128/2018/257/23-12-18-जी0आई0 66/16केन्द्रीय मार्ग निधि योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में चालू कार्यों हेतु संशोधित आवंटन विषयक
14कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-12/2018/410/12-1-18-110/2017नवप्रोन्ननत श्री राजेन्द्र धर द्विवेदी को निदेशक, राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान, रहमानखेडा, लखनऊ के रिक्त पद पर तैनात किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
15कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-54/2018/1722/12-5-2017-सा०-03/2018वित्‍तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्‍या-11 के लेखाशीर्षक 2401-00-105-03 योजनान्‍तर्गत धन अन्‍तरण हेतु पुनर्विनियोग के माध्‍यम से व्‍यय को वहन करने हेतु वित्‍तीय स्‍वीकृति के संबंध में।
16न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)7/2018/संख्या- अधि0-42/सात-न्याय-1-18-26(अ)/16श्रीमती राना अशरफ, सेवानिवृत्त समीक्षा अधिकारी, न्याय विभाग, उ0प्र0 सचिवालय द्वारा स्वयं का इलाज के सम्‍बन्‍ध में।
17न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)8/2018/संखया- अधि0-1609/सात-न्याय-1-17-15(अ)/13 टी0सी0श्री हरिवंश लाल, सेवानिवृत्त अनुभाग अधिकारी, न्याय एवं विधि परामर्शी सचिव शाखा, उ0प्र0 सचिवालय ने स्वयं का इलाज के सम्‍बन्‍ध में।
18ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-13/2018/444/92-1-2018श्री राज कुमार अग्रवाल, सहायक अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्ड-बिजनौर को स्थाानांतरित करते हुये ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्ड-हापुड में तैनात किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
19ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-231/2018/213/92-2-2018-03जॉच/2018श्री अजय पाल सिंह, तत्का 0 अवर अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्ड-सहारनपुर सम्प्रति सहायक अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, पी0आई0यू0-एटा के विरूद्व उ0प्र0 सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली,1999 के नियम-7 के अंतर्गत आरोप पत्र देकर अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित करने के संबंध में।
20ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-232/2018/386/92-2-18-160आरईएस/2009श्री बाबू लाल रावत, तत्‍का0 अधि0अभि0, ग्रा0अ0वि0, प्रखण्‍ड-गोण्‍डा सम्‍प्रति से0नि0 के निलम्ब(न अविध दिनांक 03-02-2010 से 22-07-2010 तक के अवशेष वेतन/भत्तो का भुगतान किये जाने के संबंध में।
21सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग19/2018/1462 /चार-2017 - 120 (वि0)/ 2017उ0प्र0 सचिवालय की भॉति सचिवालय से इतर राजकीय विभागों के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को ग्रेड वेतन रू0 1900/- दिये जाने से सम्बन्धित मुख्य सचिव समिति को संदर्भित प्रकरण पर समिति द्वारा दी गयी संस्तु तियों पर लिये गये निर्णय के कार्यान्यन के सम्ब न्ध में।
22समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 319/2018/3506/26-3-2017-10(14)/2007चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 की योजनान्तर्गत आई0ए0एस0/ पी0सी0एस0 प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुये अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा हेतु दिल्ली स्थित उच्च कोटि के कोचिंग केन्द्रों के माध्यम से मुख्य परीक्षा पूर्व कोचिंग/प्रशिक्षण के लिए धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
23समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 320/2018/445/26-3-2018-10(14)/2007गत वित्तीय वर्ष 2016-17 में चयनित अभ्यर्थियों की लम्बित देयता का भुगतान चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 की योजनान्तर्गत जारी वित्तीय स्वीकृति से किये जाने के सम्बन्ध में
24समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 321/2018/26/26-3-2018-10(28)/1999चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-80 के अन्तर्गत विभाग द्वारा सहायता प्राप्त अनुसूचित जाति के वर्तमान पुस्तकालयों, छात्रावासों और पाठशालाओं का सुधार एवं विस्तार योजनान्तर्गत अध्यापको हेतु मानक मद 31-सहायता अनुदान-सामान्य (वेतन) अनुपूरक मांग के माध्यम से प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में।
25समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 322/2018/151/26-3-2018-4(97)/93चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 की अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत अत्याचारों से उत्पीड़ित अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों को आर्थिक सहायता हेतु अनुपूरक मांग के माध्यम से प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में।
26समाज कल्याण विभाग / कल्‍याण नियोजन प्रकोष्‍ठ1/2018/175/क0नि0प्र0/26-3-18उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से संचालित नगरीय क्षेत्र दुकान निर्माण योजनान्त‍र्गत वर्ष 2017-18 के लिए द्वितीय किस्‍त की धनराशि की स्वीकृति।
27समाज कल्याण विभाग / कल्‍याण नियोजन प्रकोष्‍ठ2/2018/217/क0नि0प्र/26-3-2018उ0प्र0अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 में पूंजी निवेश (कम्प्यूटराइजेशन) हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए द्वितीय किश्त की धनराशि की स्वीकृति।
28गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-735/2018/346/6-पु-7-18-100(17)/15प्रदेश स्तरीय पुलिस इमरजेन्सी प्रबन्धन प्रणाली (पी0ई0एम0एस0) डायल 100 परियोजना हेतु मोटर साइकिलों पर लगने वाले उपकर्मिकाओं को अधिष्ठापित किये जाने हेतु प्रशासकीय/वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में ।
29खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग / खादी एवं ग्रामोद्योग अनुभाग-27/2018/111/59-2-2018-39(खा)/2006वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-5 के अन्तर्गत मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना हेतु वित्तीय स्वीकृति निर्गत करने के सम्बन्ध में।
30राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-441/2018/आ-3233/32-4-2017विद्युत अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
31राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-442/2018/आ-81/बत्तीस-4-2018विशेष मरम्मती कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
32राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-443/2018/आ-1182 /बत्तीस-4-2017जीर्णोद्धार/सुधारीकरण कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
33राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-444/2018/आ-1171 /बत्तींस-4-2017विशेष मरम्मती कार्य मद के अन्त‍र्गत धनराशि की स्वीकृति।
34शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 81/2018/46/15-8-2018-3003(18)/2016अशासकीय सहायता प्राप्त माधमिक विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों को आउटसोर्सिंग से भरे जाने की केन्द्रीयकृत व्यवस्था के संबंध में।
35नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-220/2018/634/दो-2-2018-19/2(1)/16 टी.सी.। ।श्री श्या‍मधर पाण्डे‍य को उच्च तम वेतनमान, वेतन बैण्ड1-4, रू0-37,400-67,000 ग्रेड पे रू0-10,000/- में उनके कनिष्ठा की प्रोन्नचति की तिथि 02.6.2015 से प्राकल्पिक प्रोन्नीति प्रदान करने की श्री राज्यंपाल सहर्ष स्वी कृति प्रदान करते हैं।
36नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-44/2018/66/दो-4-2018-32(1)/2017श्री अमित वर्मा एवं श्री सन्‍तोष कुमार गौतम की उत्‍तर प्रदेश उच्‍च्‍तर न्‍यायिक सेवा में नियुक्ति के सम्‍बन्‍ध में ।
37राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 13/2018/संख्‍या-234/एक-1-2018*12(21)/2006-126उत्‍तर प्रदेश जमींदारी विनाश एवं भूमि व्‍यवस्‍था अधिनियम, 1950 की धारा 154 (3) के अन्‍तर्गत शासन की अनुज्ञा के बिना क्रय की गयी 12.50 एकड़ से अधिक (21.197 हे0 या 52.38 एकड़) भूमि कीमत का 25 प्रतिशत अर्थदण्‍ड जमाकर उसे मेसर्स गुलशन शुगर एण्‍ड केमिकल लि0 के नाम राजस्‍व अभिलेखों में दर्ज किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
38सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-317/2018/1855/17-27-सिं-3मा0 उच्च न्या‍यालय, इलाहाबाद में दाखिल सिविल रिट याचिका संख्या -13170/2017 राजेश मालवीय बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य में पारित आदेश दिनांक 29-03-2017 का अनुपालन किये जाने के सम्बन्ध‍ में।
39सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-109/2018/101/सत्ताइस-10-18-36बजट/17चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में नलकूप खण्‍ड, फैजाबाद की खण्‍डीय कार्यशाला के आधुनिकीकरण की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति
40सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-1010/2018/100/सत्ताइस-10-18-3बजट/18चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में नलकूप खण्‍ड, सन्‍तकबीरनगर की खण्‍डीय कार्यशाला के आधुनिकीकरण की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
41सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-1011/2018/99/सत्ताइस-10-18-2बजट/18चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में नलकूप खण्‍ड, बस्‍ती की खण्‍डीय कार्यशाला के आधुनिकीकरण की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति
42संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-18/2018/सं0वि0क0नि0-1-२61/11-2018-134/17असिस्टेन्ट कमिश्नर से डिप्टी कमिश्नर के पद पर पदोन्नति के संबंध में।
43संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-114/2018/सं0वि0क0नि0-1-265/11-2018-134/17असिस्टेन्ट कमिश्नर से डिप्टी कमिश्नर के पद पर पदोन्नति के संबंध में
44संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-115/2018/सं0वि0क0नि0-1-266/11-2018-134/17असिस्टेन्ट कमिश्नर से डिप्टी कमिश्नर के पद पर पदोन्नति के संबंध में
45संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-116/2018/सं0वि0क0नि0-1-267/11-2018-134/17असिस्टेन्ट कमिश्नर से डिप्टी कमिश्नर के पद पर पदोन्नति के संबंध में

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स