Searching...
Monday, February 5, 2018

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 05 फरवरी 2018 को जारी हुए आदेश / शासनादेश समग्र : All Government Orders issued on 05 February 2018 UP Government

7:00 PM
Dear Madam/Sir,
            Please find below the details of the GO's issued online by Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh Website for All Department(समस्त श्रेणी) from 04 Feb 2018 (7.01 P.M.) to 05 Feb 2018 (7.00 P.M.)
Please click on 'शासनादेश संख्या' to view Shasanadesh
शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2140/2018/2702/22-2-2017-17(46)/2017केन्द्रीय कारागार, नैनी, इलाहाबाद में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी रामसूरत यादव पुत्र श्री दरगाही यादव, निवासी जनपद-सुल्तानपुर की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2141/2018/2560/22-2-2017-17(705)/2017जिला कारागार, मैनपुरी में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी नन्दराम पुत्र श्री दयाराम निवासी जनपद-मैनपुरी की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
3कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2142/2018/2707/22-2-2017-17(684)/2017आदर्श कारागार, लखनऊ में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी रामचन्दर पुत्र श्री हनुमान प्रसाद निवासी जनपद-सुल्तानपुर की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
4कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2143/2018/1990/22-2-2017-17(46)/2011केन्द्रीय कारागार, नैनी, इलाहाबाद में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी भास्कर पुत्र श्री सुखदेव निवासी जनपद-महोबा की 14 वर्षीय नामिनल रोल के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
5वन विभाग / वन अनुभाग-224/2018/130/14-2-018-800(78)/2017जनपद सिद्धार्थनगर में बेवा-डुमरियागंज-इटवा मार्ग के बांयी पटरी पर किमी0 16.(चैनेज-16.365 एल0एच0एस0) ग्राम पठखैाली नानकार के गाटा संख्या-240 241 में भारत पेट्रोलियम कारपो0 लि0 द्वारा प्रस्तावित पेट्रोल पम्प के सम्पेर्क मार्ग के निर्माण हेतु 0.075028 हे0 संरक्षित वन भूमि का गैर वानिकी प्रयोग एवं बाधक 01 वृक्ष के पातन की अनुमति के सम्बंध में ।
6वन विभाग / वन अनुभाग-225/2018/पी-158/14-2-2017-800 (149)/2017जनपद गोण्डा में गोण्डा फैजाबाद मार्ग एस0एच0 30 के किमी0 चैनेज 73 से 74 के मध्य दायीं पटरी पर गाटा संख्या 369 ग्राम सराय जरगर तहसील व जिला गोण्डा में आई0ओ0सी0एल0 द्वारा विकसित किये जा रहे रिटेल आउटलेट के सम्पर्क मार्ग निर्माण हेतु 0.086048 हे0 संरक्षित वन भूमि का बिना वृक्ष पातन के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति के सम्बंध में
7वन विभाग / वन अनुभाग-226/2018/2032/14-2-017-800(41)/2017अमरोहा-कैलसा-पाकवड़ा वर्ग (एस0एच0-78) के किमी0 5 चैनेज 4.154 की दायीं पटरी पर ग्राम उमरपुर तहसील अमरोहा के गाटा संख्या-167 व 168 पर एच0पी0सी0एल0 द्वारा विकसित किये जा रहे रिटेल आउटलेट के सम्पर्क मार्ग के निर्माण हेतु 0.0811 हे0 संरक्षित वन भूमि का गैर वानिकी प्रयोग एवं बाधक 6 वृक्षों के पातन की अनुमति के सम्बंध में
8ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-94/2018/70/अड़तीस-9-18-05(बजट)/2016विधान सभा क्षेत्र-207-सिकन्दरा कानपुर देहात के नव-निर्वाचित मा0 सदस्य को अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास कार्यों हेतु विधान मण्ड्ल क्षेत्र विकास निधि के अन्तेर्गत वित्तीय वर्ष 2017-2018 की द्वितीय किश्त् की धनराशि अवमुक्त किया जाना।
9पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 119/2018/183/2018माननीय सांसदों एवं विधानमण्डल के सदस्यों द्वारा शासन एवं जनपद स्त‍र पर भेजे गये पत्रों पर की गयी कार्यवाही से अवगत कराये जाने हेतु शासन स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किये जाने के संबंध में।
10पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 29/2018/317/सैंतीस-2-2018-1(3)/2014डिजीज फ्री जोन की स्थापना (60 प्रति.के.पो.)-एस.सी.एस.पी. योजनान्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 हेतु प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति।
11पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 210/2018/318/सैंतीस-2-2018-1(31)/03टीसीअनुदान संख्याै-15 के अधीन डिजीज फ्री जोन की स्थापना (के.60/रा.40-के. रा.) योजना के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में उपलब्ध केन्द्रांश के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति।
12पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 211/2018/9/सैंतीस-2-2018-1(41)/05टीसी-सीचालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में ''द'' श्रेणी पशु औषधालय का उच्चीकरण करते हुए पशुचिकित्सालय की स्थापना योजनान्तर्गत प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्‍वीकृति।
13सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग16/2018/211/चार-2018-17(बजट)/2009वित्तीय वर्ष 2017-18 में अयोध्याा शोध संस्न, अयोध्याी फैजाबाद को 20-सहायता अनुदान-सामान्यथ (गैर वेतन) आयोजनेत्तर पक्ष में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष द्वितीय किश्त की वित्तीय स्वीककृति के सम्बन्ध में।
14सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग17/2018/3867/चार-2017-65(बजट)/07वित्तीय वर्ष 2017-18 में उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ को 20-सहायता अनुदान-सामान्य (गैर वेतन) आयोजनेत्तर पक्ष में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष द्वितीय किश्त की वित्ती य स्वीकृति के सम्बगन्ध में।
15सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग18/2018/3298/चार-2017-75(बजट)/07वित्तीय वर्ष 2017-18 में अखिल भारतीय संस्कृ त परिषद लखनऊ को 20-सहायता अनुदान-सामान्या (गैर वेतन) आयोजनेत्तर पक्ष में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष द्वितीय किश्त की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
16विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग / विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी अनुभाग3/2018/231/45 वि/2018-7 (14) वि /2007श्री आई0डी0 राम, संयुक्‍त निदेशक, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उत्‍तर प्रदेश, लखनऊ को सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उत्‍तर प्रदेश, लखनऊ का अतिरिक्‍त कार्यभार दिये जाने के संबंध में।
17समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 315/2018/13/26-3-2018-100(115)/99चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 की अनुदान संख्या-81 के लेखाशीर्षक-2225-के उपलेखाशीर्षकों 03 मुख्यालय अधिष्ठान, 09 अनुसूचित जनजातियों के लिये राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय तथा 17 जनजातीय उपयोजनान्तर्गत अनुपूरक मांग के माध्यम से प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृतियों के सम्बन्ध में।
18वित्‍त विभाग / वित्‍त (सेवायें) अनुभाग-215/2018/एस-2-251/दस-2018-88क(2)2017श्री महेन्‍द्र कुमार भट्ट, वित्‍त नियंत्रक, को अतिरिक्‍त प्रभार
19गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-728/2018/136/6-पु-7-2018-4/2018ए0टी0एस0 हेतु 86 अदद वाहनों के क्रय की स्वीकृति के सम्बन्ध‍ में।
20गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-729/2018/312/6-पु-7-2018-57/2016एस0टी0एफ0 हेतु 119 अदद वाहनों के क्रय की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
21सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-215/2018/49/सत्तार्इस-सिं-2-2018-203 बजट/2016-17वित्तीय वर्ष 2017-18 में नाबार्ड पोषित मद के अन्तर्गत जनपद शामली में यमुना नदी के बांये किनारे पर स्थित ग्राम नाई नगला के स्पर संख्याु-05 एवं ग्राम ऊदपुर के स्पर संख्या्-01 की लॉचिंग एप्रन की पुर्नस्थापना एवं ऊदपुर-सालापुर तटबंध के किमी0 2.475 से किमी0 2.835 के मध्य बोल्डर पिचिंग के निर्माण की परियोजना पर प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
22सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-216/2018/51/सत्तार्इस-सिं-2-2018-209 बजट/2016-17वित्तीय वर्ष 2017-18 में नाबार्ड पोषित मद के अन्तर्गत जनपद अलीगढ़ में ग्राम पीपली के समीप यमुना नदी के बॉयें किनारे पर कटाव निरोधक कार्यों की परियोजना पर प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
23सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-217/2018/50/सत्तार्इस-सिं-2-2018-205 बजट/2016-17वित्तीय वर्ष 2017-18 में नाबार्ड पोषित मद के अन्तर्गत जनपद शामली में यमुना नदी के बांये किनारे पर स्थित ऊदपुर-साल्हापुर तटबंध के किमी0 1.500 से 2.150 के मध्य कटाव निरोधक कार्य की परियोजना पर प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
24सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-218/2018/82/सत्तार्इस-सिं-2-2018-91 बजट/2016-17वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत जनपद लखीमपुर खीरी में शारदा बैराज के दायें एफलक्स बांध के किमी0 2.800 से किमी0 4.900 के मध्य सुरक्षात्मक कार्य की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
25सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-219/2018/95/सत्तार्इस-सिं-2-2018-116 बजट/2016-17वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य पोषित मद में अनुदान सं0-83 के अन्तर्गत जनपद चम्पावत में शारदा बैराज बनबसा के अपस्ट्रीम में दायें बैंक पर बनबसा स्पर की सुरक्षा हेतु कटाव निरोधक कार्य की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
26सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-220/2018/45/सत्तार्इस-सिं-2-2018-179 बजट/2016-17वित्तीय वर्ष 2017-18 में नाबार्ड पोषित मद के अन्तर्गत जनपद गोरखपुर में राप्ती नदी के दांये तट पर स्थित कोठा-रकहट बॉध के कि0मी0 2.650 से किमी0 3.000 के मध्य ग्राम बेलकुर के समीप की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
27सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-221/2018/44/सत्तार्इस-सिं-2-2018-178 बजट/2016-17वित्तीय वर्ष 2017-18 में नाबार्ड पोषित मद के अन्तर्गत जनपद गोरखपुर में घाघरा नदी के बांये तट पर स्थित ग्राम-बारनगर, अवराकोल, टिकरिया एवं तीरागांव आदि ग्राम समूहों की बाढ़ बचाव कार्य की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
28सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-222/2018/46/सत्तार्इस-सिं-2-2018-43 बजट/2016-17वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत जनपद पीलीभीत में दूनी बैराज के नीचे देवहा नदी की कटान से दूनीबार एवं सूरजपुर ऐतमाली एवं अन्य ग्रामों को बचाने की बाढ कटाव निरोधक कार्य की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
29सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-223/2018/96/सत्तार्इस-सिं-2-2018-57 बजट/2015-16वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत जनपद बलिया में घाघरा नदी के दायें तट पर तुर्तीपार श्रीनगर बंध की सुरक्षा हेतु किमी0 68.200 से 68.600, किमी0 68.700 से 68.800, किमी0 68.800 किमी0 से 69.00 एवं किमी0 69.200 से 69.300 के मध्य रिवेटमेण्ट की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
30सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-224/2018/47/सत्तार्इस-सिं-2-2018-59 बजट/2016-17वित्तीय वर्ष 2017-18 में ए0आर्इ0बी0पी0 पोषित मद के अन्तर्गत नेपालराष्ट्र के जनपद नवलपरासी में गण्डक नदी के दांये तट पर बी-गैप बांध के स्पर संख्या 6 से 11 के मध्य तीन रो में परक्यूपाइन के पुनर्स्थापना एवं लगाने के कार्य की परियोजना हेतु वित्तींय स्वीकृति।
31सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-310/2018/1558/17-27-सिं-3ग्राम-रानीवाला, परगना-पहासू, तहसील-खुर्जा, जनपद-बुलन्द्शहर के भू-सन्दर्भवाद संख्या-386/1991 ईश्वर प्रसाद आदि बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य एवं भू-सन्दर्भवाद संख्या-385/1991 राजपाल सिंह आदि बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य में मा0 जनपद न्यायालय, बुलन्दशहर द्वारा पारित आदेश दिनांक 02-03-2009 के अनुपालन हेतु वांछित धनावंटन।
32सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-311/2018/1814/17-27-सिं-3ग्राम-ढलना, परगना-शिकारपुर, तहसील व जनपद-बुलन्दशहर के भू-सन्दर्भवाद संख्या-139/1988 के0 प्रसाद (मृतक) बादहू ओमवती आदि बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य एवं भू-सन्दर्भवाद संख्या-384/1990 सोमदेव शर्मा आदि बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य में मा0 जनपद न्यायालय, बुलन्दशहर द्वारा पारित आदेश दिनांक 07-04-2012 के अनुपालन हेतु वांछित धनावंटन।
33सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-312/2018/1867/17-27-सिं-3ग्राम-बदली का पुरा, परगना-भदोही, जनपद-भदोही में धारा-28ए(3) के अन्तर्गत प्रार्थना पत्र के निस्तारण/भुगतान हेतु धनराशि की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
34सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-313/2018/1915/17-27-सिं-3ग्राम-अइनछ, परगना-भदोही, तहसील-ज्ञानपुर, जिला-भदोही के श्री हरिशचन्द्र, शिवचन्द्र एवं श्रीमती केवला देवी की गिर्दकोट रजवाहा के निर्माण हेतु आपसी समझौते के आधार पर भूमि क्रय किये जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति निर्गत किए जाने के सम्बन्ध में।
35संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-48/2018/क0नि0-4-120/11-2018-400(26)/2006चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 के अंतर्गत मानक मद सं0-14 मोटर/वाहन क्रय की मद में जी0एस0टी0 सेस अन्तरमूल्य की धनराशि रु0-10,32,872.00 की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति स्वीकृति के सम्बन्ध में।
36नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग25/2018/29/69-1-2018-10(म0ब0-83)/2016शहरी क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यों को पूर्ण करने हेतु ''मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना'' के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 में प्राविधानित धनराशि से जनपद-महराजगंज की 01 परियोजना हेतु द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
37नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग28/2018/1751/69-1-2017-76(म0ब0-83)/2016शहरी क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यों को पूर्ण करने हेतु ''मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्तीे विकास योजना'' के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 में प्राविधानित धनराशि से जनपद-लखनऊ की 04 परियोजनाओं हेतु द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
38नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग29/2018/1759/69-1-2017-65(म0ब0-83)/2016शहरी क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्‍य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यों को पूर्ण करने हेतु ''मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना'' के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 में प्राविधानित धनराशि से द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
39नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग30/2018/1754/69-1-2017-20(म0ब0-83)/2015शहरी क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में इण्टरलाकिंग,जल निकासी,नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यों को पूर्ण करने हेतु ''मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना'' के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 में प्राविधानित धनराशि से जनपद-लखनऊ की 01 परियोजना हेतु द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
40नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग31/2018/1776/69-1-2017-6(बजट)/2014शहरी क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में इण्टरलाकिंग,जल निकासी,नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यों को पूर्ण करने हेतु ''मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना'' के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 में प्राविधानित धनराशि से जनपद-मेरठ की 05 परियोजनाओं हेतु द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
41नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग32/2018/1755/69-1-2017-70(बजट)/2013शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यों को पूर्ण करने हेतु ''मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना'' के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-37 में प्राविधानित धनराशि से जनपद-मेरठ की 03 परियोजनाओं एवं जनपद-कन्नौेज की 01 परियोजना हेतु द्वितीय/ अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
42नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग33/2018/502/69-1-2017-41(बजट)/2013शहरी क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में इण्टरलाकिंग,जल निकासी,नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यों को पूर्ण करने हेतु ''मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना'' के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 में प्राविधानित धनराशि से जनपद-मेरठ की 01 परियोजना हेतु द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
43नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग34/2018/1553/69-1-2017-71(बजट)/2013शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यों को पूर्ण करने हेतु ''मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना'' के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-37 में प्राविधानित धनराशि से जनपद-कन्नौज की 10 परियोजनाओं हेतु द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स