Searching...
Monday, January 29, 2018

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 29 जनवरी 2018 को जारी हुए आदेश / शासनादेश समग्र : All Government Orders issued on 29 January 2018 UP Government

Dear Madam/Sir,
            Please find below the details of the GO's issued online by Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh Website for All Department(समस्त श्रेणी) from 28 Jan 2018 (7.01 P.M.) to 29 Jan 2018 (7.00 P.M.)
Please click on 'शासनादेश संख्या' to view Shasanadesh
शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-128/2018/646रासनि/23-1-18-6रासनि/18वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद इलाहाबाद में आर0के0 पुरम में झॅूसी टूलिप स्कूल से आगे शिव मंदिर तक मार्ग का पुनर्निर्माण के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
2ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-29/2018/सा0 53/38-2-2018-25बी/2016जनपद-प्रतापगढ़ के विकास खण्‍ड-लक्ष्‍मणपुर के पुराने आवासीय भवनों के निर्माण हेतु वित्‍तीय वर्ष 2017-18 में अवशेष धनराशि की स्‍वीकृति।
3ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-210/2018/सा0 52/38-2-2018-35बी/2016जनपद-गाजीपुर के विकास खण्‍ड-देवकली के परिसर में आवासीय भवनों के नवनिर्माण हेतु वित्‍तीय वर्ष 2017-18 में अवशेष धनराशि की स्‍वीकृति।
4ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-211/2018/सा0-909/38-2-2017-29बी/2017कलेक्‍ट्रेट एनेक्‍सी विकास भवन रायबरेली के भवन की रिवायरिंग तथा कन्‍ट्रोल पैनल सिस्‍टम बदलने हेतु प्रशासकीय एवं वित्‍तीय स्‍वीकृति।
5कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-44/2018/1086/22-4-17-48(7)/17प्रदेश की कारागारों में आधुनिक पाकशाला उपकरणों तथा समुचित वेण्टीलेशन हेतु इलेक्ट्रानिक चिमनी सिस्टम स्थापित किये जाने के लिए प्रशासकीय/वित्तीय स्वीकृति।
6लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-129/2018/665रासनि/23-1-17-799रासनि/16वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद इलाहाबाद में 03 मार्गों के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
7लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-130/2018/65रासनि/23-1-18-753रासनि/16वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद वाराणसी में 04 मार्गों के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
8लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-131/2018/664रासनि/23-1-17-792रासनि/16वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद प्रतापगढ़ में लालगंज कालाकांकर हाईवे पर अनेहरा मोड़ से हरकेश मार्ग होते हुए बाभन की बखरी रानीगंज हाईवे तक वाया पूरे सेवक राय, खैरा, पूरेछेमी, पूरे छत्तू , बीजूमऊ मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
9समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 312/2018/186/26-3-2018-10(7)/2012चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-81 के अंतर्गत आयोजनागत पक्ष की योजना अनुसूचित जनजातियों के गरीब परिवारों की बालिकाओं के विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने के लिए वित्तीय स्वीकृति
10लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-132/2018/484रासनि/23-1-18-741रासनि/16वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद बलिया में सुरेमन बैरिया रेलवे फीडर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
11कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-53/2018/1750/12-5-2017-सा०-246/2017वित्‍तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्‍या-11 के लेखाशीर्षक 2401-फसल कृषि कर्म, 109-विस्‍तार तथा किसानों को प्रशिक्षण, 03-कृषि प्रसार प्रायोजना एवं प्रदर्शनियां योजनान्‍तर्गत पुनर्विनियोग के माध्‍यम से व्‍यय को वहन करने हेतु वित्‍तीय स्‍वीकृति के संबंध में।
12लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-92/2018/1673 /23-9-2017-26नाबार्ड(ओ0डी0आर0)/2016वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान सं0-58 के अन्तर्गत नाबार्ड वित्त पोषित आर0आई0डी0एफ0-योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुख/अन्य जिला मार्ग के चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण के चालू कार्यो हेतु धनराशि अवमुक्त् किये जाने के सम्बन्ध में।
13सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग / सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम अनुभाग-42/2018/123/18-4-2018''एक जनपद एक उत्पाद'' योजना के क्रियान्वयन के सम्बंध में।
14कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-45/2018/1234/22-4-17-48(70)/94टीसी-6जिला कारागार, शाहजहॉपुर को शहर की धनी आबादी से बाहर स्‍थानान्‍तरित किये जाने के लिए चयनित भूमि की रजिस्ट्री कराये जाने हेतु प्रशासकीय/वित्तीय स्वीकृति प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में।
15उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-42/2018/193/सत्तर-4-2018-735/2015सिद्धार्थ विश्वविद्यालय,कपिलवस्तु,सिद्धार्थनगर की स्थापना हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में धनराशि की स्वीकृति।
16समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 313/2018/1665/26-3-2018-4(34)/2015संविधान की धारा-275(1) के अन्तर्गत जनपद-बिजनौर में अनुसूचित जनजाति के छात्र/छात्राओं हेतु आश्रम पद्धति सहशिक्षा आवासीय विद्यालय (कक्षा-6 से 12 तक) के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
17वित्‍त विभाग / वित्‍त (आय-व्‍ययक) अनुभाग-21/2018/बी-2-35/दस-2018-आर-2/2016वित्तीय वर्ष 2017-2018 के तृतीय त्रैमास के प्राप्ति एवं व्यय के आँकड़ो के लेखा मिलान के सम्बन्ध में ।
18ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-212/2018/सा0 51/38-2-2018-34बी/2012नवसृजित जनपद-शामली में विकास भवन के निर्माण हेतु वित्‍तीय वर्ष 2017-18 में अवशेष धनराशि की स्‍वीकृति।
19लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1119/2018/1777ई/23-11-2017वित्तीय वर्ष 2017-18 में स्वीकृत रेल उपरिगामी सेतुओं के सापेक्ष अनुदान सं0-57 मद से अवमुक्त धनराशि के समानुपातिक अनुदान सं0-83 मद की धनराशि का आवंटन।
20नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग15/2018/1320/69-1-2017-102(म0ब0-83)/2016शहरी क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में इण्टरलाकिंग,जल निकासी,नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यों को पूर्ण करने हेतु ''मुख्य्मंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना'' के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 में प्राविधानित धनराशि से जनपद-गोरखपुर की 20 परियोजनाओं हेतु द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
21नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग16/2018/12/69-1-18-4(आसरा-37)/2016शहरी गरीबों के लिये अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में ''आसरा योजना''(आवासीय भवन) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-37 से जनपद-कन्नौज की निकाय-समधन (इस्मा्ईलपुर) की 108 आवासों की 01 परियोजना में वाह्य विद्युत संयोजन मद में अन्तर की धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
22नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग9/2018/1157/छप्प‍न-2017-83/1997श्री शोभित दास, सेवानिवृत्त वायुयान अनुरक्षण अभियन्ता की पत्नी की चिकित्सा पर हुए व्यय रू0 5,98,777/- की प्रतिपूर्ति की स्वीाकृति के सम्बन्ध‍ में।
23सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-420/2018/23/18-27-सिं0-4शारदा सहायक परियोजना के अन्तर्गत एन0पी0सी0सी0 के अवशेष भुगतान हेतु वित्तीय स्वीकृति।
24सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-83/2018/3954/17-27-सिं-8श्री राकेश कुमार तिवारी, स्वैच्छिक सेवानिवृत्‍त अनुसेवक, प्राविधिक संपरीक्षा कोष्ठ, सिंचाई एवं जल संसाधन सचिव शाखा के सामान्य भविष्या निधि खाता में जमा कुल धनराशि रु0 7,01,246/- (रुपए सात लाख एक हजार दो सौ छियालीस मात्र) के सम्पूर्ण भुगतान के संबंध में।
25सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-84/2018/17/18-27-सिं.-8समीक्षा अधिकारियों को प्रथम वार्षिक वेतनवृद्धि दिनांक 01-07-2016 से स्वीकृत स्वीकृत किए जाने के संबंध में

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स