Searching...
Thursday, January 25, 2018

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 26 जनवरी 2018 को जारी हुए आदेश / शासनादेश समग्र : All Government Orders issued on 26 January 2018 UP Government

Dear Madam/Sir,
            Please find below the details of the GO's issued online by Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh Website for All Department(समस्त श्रेणी) from 24 Jan 2018 (7.01 P.M.) to 25 Jan 2018 (7.00 P.M.)
Please click on 'शासनादेश संख्या' to view Shasanadesh
शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास विभाग / चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास अनुभाग-13/2018/1701/46-1-17-1000(59)/2017 प्रेषक,अंशदायी आधार पर कृषि विपणन सुविधाओं के लिये अन्तर्ग्रामीण सम्पर्क मार्गों का निर्माण (जिला योजना) के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 (एस.सी.एस.पी.) के अन्तर्गत प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
2कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग / कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान अनुभाग3/2018/2823/67-कृशिअ-17-1500(99)/13बुन्देलखण्ड पैकेज के अन्तर्गत बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वंविद्यालय, बांदा परिसर में केन नदी से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की परियोजना हेतु स्वीकृति निर्गत करने के संबंध में।
3कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग / कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान अनुभाग4/2018/99/67-कृशिअ-18-200(52)/13नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, फैजाबाद के अंतर्गत जनपद गोण्डा में कृषि महाविद्यालय (कैम्पस) के निर्माण हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के संबंध में।
4नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-330/2018/64/35-3-2018वर्ष 2017-18 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत सोलर स्ट्रीट लाइट स्थापना मद हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वींकृति।
5ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-212/2018/192/92-2-18-40जॉच/2017श्री बालकृष्णस, तत्काए0 अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्डऊ-चित्रकूट सम्प्रुति अलीगढ के विरूद्व उ0प्र0 सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली,1999 के नियम-7 के अंतर्गत अनुशासनिक जॉच संस्थित करने के संबंध में।
6ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-213/2018/189/92-2-18-40जॉच/2017श्री नियाज अहमद, तत्काव0 सहायक अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्डत-चित्रकूट सम्प्रवति सेवानिवृत्ते के विरूद्व सी0एस0आर0 के अनुच्छेवद-351ए के अंतर्गत अनुशासनिक जॉच संस्थित करने के संबंध में।
7ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-214/2018/188/92-2-18-40जॉच/2017श्री पी0के0 द्विवेदी, तत्का0 सहा0 अभि0 ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्ड -चित्रकूट सम्प्रति सेवानिवृत्ते के विरूद्व सी0एस0आर0 के अनुच्छेट-351ए के अंतर्गत अनुशासनिक जॉच संस्थित करने के संबंध में।
8ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-215/2018/190/92-2-18-40जॉच/2017श्री एन0के0 त्रिपाठी, तत्का0 अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्ड-चित्रकूट सम्प्रति सेवानिवृत्त के विरूद्व सी0एस0आर0 के अनुच्छेद-351ए के अंतर्गत अनुशासनिक जॉच संस्थित करने के संबंध में।
9ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-216/2018/191/92-2-18-40जॉच/2017श्री ए0के0 सिन्हा , सहायक अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्ड्-चित्रकूट के विरूद्व उ0प्र0 सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली,1999 के नियम-7 के अंतर्गत अनुशासनिक जॉच संस्थित करने के संबंध में।
10ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-217/2018/187/92-2-2018-04सूचना/2017श्री ए0के0 सक्सेना, अधिशासी अभियंता (निलम्बिव) के प्रार्थना पत्र दिनांक 07.11.2017 द्वारा ए0के0 सक्से.ना को उनके विरूद्व अनुशासनिक कार्यवाही यथावत प्रचलित रहने की शर्त के साथ तत्का‍ल प्रभाव से एतदद्वारा सेवा में बहाल किये जाने के संबंध में।
11ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-218/2018/185/92-2-18-04टीएसी/2017श्री जगन्नाेथ, तत्का0 सहायक अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्ड-सुलतानपुर सम्प्र्ति सेवानिवृत्त् के विरूद्व सी0एस0आर0 के अनुच्छेसद-351ए के अंतर्गत अनुशासनिक जॉच संस्थित करने केसंबंध में।
12ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-219/2018/186/92-2-18-04टीएसी/2017श्री आर0के0 वर्मा, तत्का0 अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्ड सुलतानपुर सम्प्रति सेवानिवृत्त के विरूद्व सी0एस0आर0 के अनुच्छेद-351ए के अंतर्गत अनुशासनिक जॉच संस्थित करने के संबंध में।
13ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-220/2018/207/92-2-2018-164जांच/2015श्री शिवाशिव शरण मिश्र के विरूद्व प्रचलित अनुशासनिक कार्यवाही में जॉच अधिकारी परिवर्तित करते हुये मुख्यत अभियंता, (प0क्षे0) ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उ0प्र0, लखनऊ के स्थामन पर श्री ह़दय शंकर तिवारी, सचिव, खेल विभाग, उ0प्र0 शासन को जांच अधिकारी नामित किये जने के संबंध में।
14ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-221/2018/207/92-2-2018-164जांच/2015श्री राजेन्द्र प्रसाद तत्‍का0 अधि0 अभि0 प्रखण्‍ड-श्रावस्‍ती के विरूद्व प्रचलित अनुशासनिक कार्यवाही में जॉच अधिकारी परिवर्तित करने के संबंध में।
15ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-222/2018/209/92-2-18-79जांच/2015श्री अशोक कुमार गुप्ताप, तत्काव0 सहायक अभियंता (से0नि0) के विरूद्व शासन के कार्यालय ज्ञाप दिनांक 13-10-2017 द्वारा संस्थिात अनुशासनिक कार्यवाही को बिना किसी दण्ड के एतदद्वारा समाप्त किये जाने के संबंध में।
16चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास विभाग / चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास अनुभाग-14/2018/1751/46-1-17-1000(43)/2016अंशदायी आधार पर कृषि विपणन सुविधाओं के लिये अन्तर्ग्रामीण सड़कों का निर्माण (जिला योजना) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-23 (सामान्य ) के अन्तर्गत प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
17लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-124/2018/09रासनि/23-1-18-385सा0/17वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद अम्बेडकरनगर में बरूआ जलाकी मार्ग से मोहिद्दीनपुर सम्पंर्क मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन
18लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-125/2018/51रासनि/23-1-18-5रासनि/18वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद बस्तीे में पैकोलिया शिवाघाट मार्ग के कि0मी0 1 से 15 में विशेष मरम्मत के कार्य कराये जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति।
19लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-126/2018/24रासनि/23-1-18-41रासनि/18वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद इटावा में जसवन्तनगर से सिसिहाट मार्ग के कि0मी0 1 व 2(500) में दोनों तरफ इण्टरलाकिंग टाईल्स लगाकर चौड़़ीकरण के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
20औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-13/2018/119/77-1-2018-04(बजट)/2017उ0प्र0 राज्य वस्त्र निगम लि0, कानपुर की बन्द मिलों के कार्मिकों के अवशेष देयों के भुगतान हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में व्यय हेतु अनुपूरक बजट (प्रथम) में प्राविधानित धनराशि (ऋण) का आवंटन/वित्तीय स्वीकृति।
21औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-14/2018/120/77-1-2018-04(बजट)/2017उ0प्र0 स्टेट स्पिनिंग कं0 लि0, कानपुर की बन्द मिलों के कार्मिकों के अवशेष देयों के भुगतान हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में व्यय हेतु अनुपूरक बजट (प्रथम) में प्राविधानित धनराशि (ऋण) का आवंटन/वित्तीय स्वीकृति।
22औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-15/2018/121/77-1-2018-04(बजट)2017उ0प्र0 स्टेट यार्न कं0लि0, कानपुर की बन्द मिलों के कार्मिकों के अवशेष देयों के भुगतान हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में व्यय हेतु अनुपूरक बजट (प्रथम) में प्राविधानित धनराशि (ऋण) का आवंटन/वित्तीय स्वीकृति।
23लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-127/2018/645रासनि/23-1-17-903रासनि/16वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद जौनपुर मंं 02 मार्गों के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
24लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-104/2018/21/23-10-18-65(सेतु)/2015वित्तीरय वर्ष 2017-18 में राज्य योजना (सामान्य ) के अनुदान सं0-57 व अनुदान सं0-83 के अंतर्गत जनपद सुल्ता नपुर में विधान सभा कादीपुर के अंतर्गत कादीपुर घोपाप लम्भुतआ मार्ग पर गोमती नदी पर सेतु के पहुंच मार्ग, अतिरिक्ता पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मयक कार्य हेतु धनराशि का आवंटन।
25लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-105/2018/13आ0 /23-10-17-05(सेतु)/2017वित्तीीय वर्ष 2017-18 में राज्य योजना (सामान्य) के अनुदान सं0-57 एवं अनुदान सं0-83 के अंतर्गत जनपद वाराणसी में जी0टी0 रोड बौलिया लहरतारा से फुलवरिया जे0पी0 मेहता इंटर कालेज से वाया सेंटल जेल मार्ग वाया शिवपुरी चुंगी मार्ग पर पड़ने वाली वरूणा नदी पर सेतु, पहुंच मार्ग व अतिरिक्त् पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीचय स्वीकृति।
26न्याय विभाग / न्याय अनु० 8(लेखा)3/2018/ए-25/सात-न्याय-8-18-24/28/88राज्य लोक सेवा अधिकरण, लखनऊ में अधिकरण के समक्ष शासन का पक्ष प्रस्तुत करने के लिए 13 प्रस्तुतकर्ता अधिकारियों को आबद्ध किये जाने हेतु दिनांक 31-01-2018 से 02-02-2018 तक साक्षात्कार में उपस्थित होने के सम्‍बन्‍ध में।
27व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग6/2018/4024/89-व्या20शि0एवं कौ0वि0वि0-2017वित्तीय वर्ष 2016-17 में अनुदान संख्या-69 के अन्तर्गत विभिन्न संस्थानों की मशीनें और सज्जा/उपकरण और संयंत्र के क्रय की धनराशि, जो कि संबंधित जनपद के जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के पी0एल0ए0 खाते में जमा की गयी है, को चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में आहरित कर व्यय किये जाने की अनुमति के स्रंबध में।
28लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-106/2018/19आगणन/23-10-17-10(सेतु)/2017वित्तीयय वर्ष 2017-18 में राज्य योजना (सामान्य) के अंतर्गत जनपद वाराणसी में वरूणा नदी पर कोनिया सलारपुर मार्ग पर कोनियाघाट के सामने सेतु, पहुंच मार्ग निर्माण कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
29लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1112/2018/186ई/23-11-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में अर्द्ध कुम्भ मेला 2019 से आच्छादित जनपद इलाहाबाद में 12 मार्गो के निर्माण की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
30लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1113/2018/141ई/23-11-2018रेल उपरिगामी सेतुओं के 06 चालू कार्यो हेतु हुडको ऋण से वित्तीनय वर्ष 2017-18 में शासनादेश सं0-2244ई/23-11-2017-1/2(74)/17, दिनांक 11-01-2018 का शुद्धि-पत्र।
31लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1114/2018/2075ई/23-11-2017राज्य योजनान्तर्गत प्रमुख/अन्य जिला मार्गो के चौड़ीकरण/सुदृढीकरण के स्वीकृत चालू कार्यो हेतु हुडको से यू0पी0आर0एन0एन0 को प्राप्त ऋण से वित्तीय वर्ष 2017-18 में जनपद बांदा के कार्य के सापेक्ष धनावंटन/संशोधन।
32लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1115/2018/114ई/23-11-2018राज्य योजनान्तर्गत जनपद जौनपुर में लखनऊ-वाराणसी (रा0मा0-56) के जफराबाद थाने से जफराबाद मार्ग (अ0जि0मा0) के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण (लम्बाई 1.00 कि0मी0) कार्य के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2017-18 में धनावंटन।
33लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1116/2018/95(1)/23-11-2017चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य योजनान्तर्गत जनपद वाराणसी में चौकाघाट लहरतारा मार्ग पर उपरिगामी सेतु के निर्माण कार्य की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्‍वीकृति ।
34लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1117/2018/58ई/23-11-2017राज्य योजनान्तंर्गत प्रमुख/अन्ये जिला मार्गो के चौड़ीकरण/सुदृढीकरण के स्वीकृत चालू कार्यो हेतु हुडको से यू0पी0आर0एन0एन0 को प्राप्ति ऋण से वित्तीय वर्ष 2017-18 में धनावंटन/व्युय के सम्बन्ध में।
35सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग10/2018/3695 /चार-2017 -03 (बजट)/ 2018पुरातत्व निदेशालय के अन्त र्गत राज्य संरक्षित स्मारकों/स्थनलों एवं पुरातात्विक उत्खशननों एवं सर्वेक्षणों से प्राप्तश पुरावशेषों के डिजिटाइजेशन हेतु कार्य की प्रशासनिक एवं वित्तीिय स्वीथकृति के सम्बेन्ध् में।
36राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-426/2018/आ-1174/बत्तीस-4-2017विशेष मरम्मती कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
37खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 34/2018/842/29-3-2017-जी 35/2017रिट याचिका सं0-57165/2009 देवेन्द्र कुमार सिंघल व अन्य बनाम स्टेट व अन्य में पारित आदेश दिनांक 05-09-2014 के अनुपालन के संबंध में।
38राजनैतिक पेंशन विभाग / राजनैतिक पेंशन अनुभाग-33/2018/संख्या-171जेड/6-सा-3-2017-39जी/2017स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेवा सदन, लखनऊ/मथुरा के जीर्णोद्धार हेतु प्राक्कलित धनराशि स्वीकृत करने एवं पुनर्विनियोग के माध्यम से अतिरिक्त धनराशि की व्यवस्था के सम्बन्ध में।
39गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-722/2018/3012/6-पु-7-2017-125/2016जनपद शामली में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनावासीय भवन के निर्माण कार्यो हेतु पुनरीक्षित डी0पी0आर0 की स्वीकृति।
40कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-512/2018/3475जे0/22-5-17-62एचआरसी/2013केन्द्रीय कारागार, नैनी, इलाहाबाद के विचाराधीन बंदी राजू बोदर पुत्र श्री रामऔतार की दिनांक 23-02-2013 को हुयी मृत्यु् प्रकरण में मा0 राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, नई दिल्ली के केस संख्या-6766/24/4/2013-जेसीडी, दिनांक 08-11-2017 के अनुपालन में मृतक बन्दी के निकटस्थ् परिजन को रू0 5,00,000/-(रूपये पॉच लाख मात्र) की अंतरिम राहत के भुगतान की स्वीकृति के सम्बन्ध में
41कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग / कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान अनुभाग5/2018/100/67-कृशिअ-18-1500(124)/12कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय,फैजाबाद के अंतर्गत जनपद आजमगढ में निर्माणाधीन कृषि महाविद्यालय (कैम्पस) की स्थापना हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में स्वीकृति निर्गत करने के संबंध में।
42राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-427/2018/आ-1156/बत्तीस-4-2017विशेष मरम्मती कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
43व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग7/2018/4025/89-व्याम0शि0एवं कौ0वि0वि0-2017वित्तीय वर्ष 2016-17 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत विभिन्न संस्थानों की मशीनें और सज्जा/उपकरण और संयंत्र के क्रय की धनराशि, जो कि संबंधित जनपद के जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के पी0एल0ए0 खाते में जमा की गयी है, को चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में आहरित कर व्यय किये जाने की अनुमति के स्रंबध में।
44ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-44/2018/एम एस-36/38-4-18-23(विविध)/2018प्रदेश के जनपदों में मुसहर जाति के परिवारों का सर्वे करने एवं पात्रता के आधार पर उन्हेंग अनुमन्यक सुविधायें उपलब्ध कराये जाने के संबंध में।
45औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-16/2018/122/77-1-2018-04(बजट)2017उ0प्र0 सहकारी कताई मिल्स संघ लि0, कानपुर की बन्द मिलों के कार्मिकों के अवशेष देयों के भुगतान हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में व्यय हेतु अनुपूरक बजट (प्रथम) में प्राविधानित धनराशि (ऋण) का आवंटन/वित्तीय स्वीकृति।
46पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 26/2018/344/सैंतीस-2-2018-1(35)/2013राजकीय पशुधन प्रक्षेत्र चकगंजरिया लखनऊ में उपलब्ध भवनों/सुविधाओं को निबलेट, बाराबंकी पर पुनर्स्थापित करने हेतु द्वितीय चरण के कार्यों के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीाय स्वी‍कृति।
47लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1118/2018/67(1)/23-11-2017जनपद वाराणसी में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी-औडिहार सेक्शन कि0मी0 197/3-4 के अन्तर्गत वाराणसी गाजीपुर मार्ग सम्पार सं0-20 स्पेशल पर 03 लेन रेल उपरिगामी सेतु निर्माण की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
48चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-613/2018/2376/पांच-6-17-10(नि0)/14टी.सी.-1वित्तीकय वर्ष 2017-18 में सामु0स्वा्0केन्द्र , बिठूर, जनपद कानपुर नगर के भवन निर्माण (चालू अंश जिला योजना) के अन्तर्गत पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्ती्य स्वीकृति के सम्बंन्ध में।
49चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-916/2018/912/पॉच-9-2017-9(249)/15राष्ट्रीय स्वास्‍थ्‍य मिशन अधीन भारत सरकार द्वारा वर्ष 2017-18 में पॅूजीलेखा अधीन एस0सी0एस0पी0 ग्राण्ट अन्तर्गत अवमुक्त केन्द्रांश एवं उसके सापेक्ष आंकलित राज्यांश की अनुदान संख्या-83 में प्राविधानित धनराशि अन्तर्गत शासकीय वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना (फण्डिंग पैटर्न 60:40)।
50चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-917/2018/913/पॉच-9-2017-9(249)/15राष्ट्रीय स्वास्‍थ्‍य मिशन अधीन भारत सरकार द्वारा वर्ष 2017-18 में पॅूजीलेखा अधीन एस0टी0एस0पी0 ग्राण्ट अन्तर्गत अवमुक्‍त केन्द्रांश एवं उसके सापेक्ष आंकलित राज्यांश की अनुदान संख्या-81 में प्राविधानित धनराशि अन्तर्गत शासकीय वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना (फण्डिंग पैटर्न 60:40)।
51चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-918/2018/914/पॉच-9-2017-9(249)/15वित्तीय वर्ष 2017-18 में सामान्य ग्राण्ट अन्तर्गत राष्ट्रीय स्वास्‍थ्‍य मिशन अधीन भारत सरकार द्वारा अवमुक्त केन्द्रांश एवं उसके सापेक्ष आंकलित राज्यांश अनुदान संख्या-35 में प्राविधानित धनराशि से शासकीय वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना(फण्डिंग पैटर्न 60:40)।
52ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-223/2018/210/92-2-18-134जांच/2016श्री रऊफ अहमद के विरूद्व नियमावली के नियम-7 के अंतर्गत संस्थित अनुशासनिक कार्यवाही को सी0एस0आर0 के नियम-351ए में परिवर्तित किये जाने के संबंध में।
53नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग14/2018/1319/69-1-2017-131(अ0सं0-37)/2016शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यों को पूर्ण करने हेतु ''मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्तीं विकास योजना'' के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-37 में प्राविधानित धनराशि से द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
54चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-919/2018/915/पॉच-9-2017-9(249)/15राष्ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन अधीन भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में पॅूजीलेखा अधीन सामान्य ग्राण्ट अन्तर्गत अवमुक्त केन्द्रांश एवं उसके सापेक्ष आंकलित राज्यांश अनुदान संख्या-35 में प्राविधानित धनराशि से शासकीय वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना(फण्डिंग पैटर्न 60:40)।
55नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-331/2018/65/35-3-2018वर्ष 2017-18 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत कौशल विकास मिशन हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
56लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-122/2018/558रासनि/23-1-17-849रासनि/16वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद आगरा में शमशाबाद फतेहाबाद मार्ग से वाजिदपुर होते हुए गाढ़घाट सेतु तक मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के स्वीकृत कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
57लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-123/2018/586रासनि/23-1-17-125रासनि/17वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद शामली में कादरगढ़-भैंसानी मार्ग की मरम्मत/सुधार के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स