Searching...
Wednesday, January 24, 2018

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 24 जनवरी 2018 को जारी हुए आदेश / शासनादेश समग्र : All Government Orders issued on 24 January 2018 UP Government

Dear Madam/Sir,
            Please find below the details of the GO's issued online by Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh Website for All Department(समस्त श्रेणी) from 23 Jan 2018 (7.01 P.M.) to 24 Jan 2018 (7.00 P.M.)
Please click on 'शासनादेश संख्या' to view Shasanadesh
शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-12/2018/297/सोलह-1-2018उ0प्र0 वस्त्र प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर में एकेडमिक एवं सह-लाइब्रेरी भवन के निर्माण हेतु धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध, में ।
2परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 32/2018/300/30-3-18-07जीई/2015श्री रविशंकर, सम्‍भागीय परिवहन अधिकारी की पदोन्‍नति विषयक।
3प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-13/2018/4257/सोलह-1-2017हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय, कानपुर में कतिपय कार्यों के निर्माण हेतु अवशेष धनराशि अवमुक्ति किये जाने के संबंध में।
4चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-16/2018/122/71-1-2018-जी-402/2013वित्तीय वर्ष 2017-18 में बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज, गोरखपुर में 50 सीटेड पी0जी0 मैरिड छात्रावास के निर्माण हेतु धनराशि स्वीकृत किए जाने के संबंध में।
5चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-17/2018/187/71-1-2018-जी-175/2016वित्तीय वर्ष 2017-18 में बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज, गोरखपुर में स्थित कार्डियोलॉजी विभाग में 06 प्राइवेट वार्ड के जीर्णोद्धार/रिनोवेशन कार्य हेतु धनराशि स्वीबकृत किए जाने के संबंध में।
6चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-18/2018/184/71-1-2018-जी-403/2013वित्तीय वर्ष 2017-18 में बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज, गोरखपुर में 100 सीटेड गर्ल्सं स्नानतकोत्तर छात्रावास के निर्माण हेतु धनराशि स्वीकृत किए जाने के संबंध में।
7चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-19/2018/185/71-1-2018-जी-173/2016वित्तीय वर्ष 2017-18 में बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज, गोरखपुर में स्थित जनरल वार्ड के जीर्णोद्धार/रिनोवेशन कार्य हेतु धनराशि स्वीकृत किए जाने के संबंध में।
8पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 115/2018/136/37-1-2018-2(14)/2017स्तम्भ- 6 में अंकित तिथि को संशोधित करते हुये स्तम्भ-7 में अंकित तिथि से प्रथम/द्वितीय वित्तीय स्तरोन्नयन स्वीकृत किये जाने के संबंध में।
9नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-327/2018/61/35-3-2018वर्ष 2017-18 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण सड़क निर्माण कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वींकृति।
10नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-328/2018/62/35-3-2018वर्ष 2017-18 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत स्‍वास्‍थ्‍य उपकेन्द्र के निर्माण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
11कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2110/2018/4129/22-2-2017-17(268)/2010केन्द्रीय कारागार, आगरा में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी छिद्दा सिंह पुत्र श्री हरीलाल उर्फ हीरा सिंह निवासी जनपद-गौतमबुद्धनगर की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
12कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2111/2018/4083/22-2-2017-17(120)/2015जिला कारागार, अलीगढ़ में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी मो0 हनीफ उर्फ हस्सू पहलवान पुत्र श्री शब्बू पहलवान निवासी जनपद-अलीगढ़ की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
13कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2112/2018/4078/22-2-2017-17(180)/2007केन्द्रीय कारागार, आगरा में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी रामबाबू पुत्र श्री बहाेरी गिरी निवासी जनपद-बुलन्दशहर की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
14कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2113/2018/4076/22-2-2017-17(255)/2016केन्द्रीय कारागार, नैनी, इलाहाबाद में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी कमलेश सिंह पुत्र स्व0 जगपत सिंह निवासी जनपद-इलाहाबाद की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
15कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2114/2018/4082/22-2-2017-17(56)/2011केन्द्रीय कारागार, आगरा में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी रणधीर पुत्र श्री बलजीत सिंह निवासी जनपद-मुजफ्फरनगर वर्तमान जनपद-शामली की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
16कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2115/2018/4070/22-2-2017-17(376)/2016केन्द्रीय कारागार, फतेहगढ़ में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी जरीफ उर्फ भूरा पुत्र श्री जावेद निवासी जनपद-कन्नौज की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
17कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2116/2018/4071/22-2-2017-17(802)/2017केन्द्रीय कारागार, बरेली में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी राधेश्याम पुत्र श्री अन्नत राम निवासी जनपद-शाहजहांपुर की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
18कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2117/2018/4081/22-2-2017-17(70)/1994आदर्श कारागार, लखनऊ में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी राजकुमार रस्तोगी पुत्र श्री विशम्भर दयाल निवासी जनपद-सीतापुर की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
19कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2118/2018/4079/22-2-2017-17(805)/2017केन्द्रीय कारागार, फतेहगढ़ में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी ओम प्रकाश उर्फ चुन्नू पुत्र श्री रामगुलाम निवासी जनपद-उन्नाव की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
20कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2119/2018/2822/22-2-2017-17(02)/1999केन्द्रीय कारागार, वाराणसी में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी जैनुद्दीन पुत्र श्री मो0 शीश निवासी जनपद-अम्बेडकरनगर की नामिनल रोल के अाधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
21कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2120/2018/4077/22-2-2017-17(26)/2005केन्द्रीय कारागार, बरेली में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी पंजाब सिंह पुत्र श्री मानसिंह निवासी जनपद-शाहजहांपुर की दयायाचिका के अाधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
22कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2121/2018/4073/22-2-2017-17(803)/2017जिला कारागार, बुलन्दशहर में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी वहीद खां पुत्र श्री रशीद खां निवासी जनपद-बुलन्दशहर की दयायाचिका के अाधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
23कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2122/2018/4075/22-2-2017-17(259)/2009केन्द्रीय कारागार, बरेली में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी रईस पुत्र श्री सफी मोहम्मद निवासी जनपद-अमरोहा की दयायाचिका के अाधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
24कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2123/2018/4080/22-2-2017-17(78)/2005केन्द्रीय कारागार, नैनी, इलाहाबाद में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी राजदेव राय पुत्र श्री इन्द्रासन निवासी जनपद-बलिया की दयायाचिका के अाधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
25कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2124/2018/2909/22-2-2017-17(48)/2009केन्द्रीय कारागार, बरेली में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी बृजलाल पुत्र श्री जयसुख निवासी जनपद-शाहजहांपुर की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
26ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-33/2018/173/38-3-2018अनुदान संख्‍या-13 लेखाशीर्षक ''2515'' के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिये किये गये प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष नया वाहन क्रय करने के संबंध में
27कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2125/2018/4033/22-2-2017-17(67)/2003केन्द्रीय कारागार, वाराणसी में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी दयाराम पुत्र श्री रघुनाथ निवासी जनपद-गाजीपुर की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
28कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-510/2018/22जे0/22-5-18-17एचआरसी/2015जिला कारागार, मथुरा के विचाराधीन बंदी राजेश उर्फ टोटा पुत्र उदयवीर की दिनांक 17-01-2015 को हुयी मृत्यु प्रकरण में मा0 राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, नई दिल्ली के केस संख्या-2599/24/52/2015-जेसीडी, दिनांक 10-11-2017 के अनुपालन में मृतक बन्दी के निकटस्थ परिजन को रू0 1,00,000/-(रूपये एक लाख मात्र) की अंतरिम राहत के भुगतान की स्वीकृति के सम्बनन्ध में।
29नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-329/2018/63/35-3-2018वर्ष 2017-18 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत आंगनबाडी केन्द्रों के निर्माण कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
30ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-101/2018/13/38-10-2018-24/17मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना के क्रियान्वयन हेतु दिशा-निर्देश।
31व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग4/2018/192/89-व्‍या0शि0एवंकौ0वि00ि-2018-60(एम)/2016राजकीय औद्योगिक प्राशिक्षण संस्थायन,झांसी की प्रशिक्षण क्षमता में विस्ता र के अन्तर्गत स्वीकृत किये गये नये व्यवसायों एवं सम किये गये पूर्व के संचालित व्यवसायों हेतु प्रस्तावित अतिरिक्त निर्माण कार्य की अवशेष धनराशि अवमुक्त करने के संबंध में।
32वित्‍त विभाग / वित्‍त (वेतन आयोग) अनुभाग-21/2018/वे0आ0-2-54/दस-01(एम)/2016श्री मनोज कुमार जोशी, विशेष सचिव को वर्तमान कार्यो के साथ साथ वेतन समिति का कार्य आंवटित किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
33आवास विभाग / आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग-72/2018/99/आठ-7-18-70विविध/15आगरा महानगर की यातायातीय व्यवस्था को सुगम एवं सुचारू बनाने हेतु पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम के रूप में मेट्रो रेल परियोजना के क्रियान्वयन तथा डी.पी.आर. के अनुमोदन के सम्ब‍न्ध में।
34आवास विभाग / आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग-73/2018/100/आठ-7-18-04मेट्रो/16आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी नयी मेट्रो रेल नीति, 2017 के प्राविधानों के अन्तर्गत कानपुर मेट्रो रेल परियोजना हेतु तैयार की गई संशोधित विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डी.पी.आर.) के अनुमोदन के सम्बन्ध में।
35कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-511/2018/3474जे0/22-5-17-177एचआरसी/2013जिला कारागार, बुलन्दशहर के विचाराधीन बंदी कलुआ पुत्र श्री प्रहलाद की दिनांक 26-06-2013 को हुयी मृत्यु प्रकरण में मा0 राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, नई दिल्ली के केस संख्या-22499/24/9/2013-जेसीडी, दिनांक 03-02-2017 के अनुपालन में मृतक बन्दी के निकटस्थत परिजन को रू0 2,00,000/-(रूपये दो लाख मात्र) की अंतरिम राहत के भुगतान की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
36राजनैतिक पेंशन विभाग / राजनैतिक पेंशन अनुभाग-31/2018/1887जेड/6-सा-3-2017-27जी/15टीसी एवित्‍तीय वर्ष 2017-18 हेतु लोकतन्‍त्र रक्षक सेनानियों को बकाया सम्‍मान राशि दिये जाने हेतु पुनर्विनियोग के माध्‍यम से अतिरिक्‍त धनराशि की व्‍यवस्‍था के सम्‍बन्‍ध में।
37प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-313/2018/संख्या-74/सोलह-3-2018-15(207)/2017निजी क्षेत्र में डिप्लोमा स्तरीय संस्थाओं को अनापत्ति निर्गत करने विषयक ।
38राजनैतिक पेंशन विभाग / राजनैतिक पेंशन अनुभाग-32/2018/170जेड/6-सा-3-2018-50(विविध)/2017उ0प्र0 राज्य स्वतन्त्र्ता संग्राम सेनानियों एवं उनके आश्रितों की पेंशन में वृद्धि किये जाने विषयक।
39कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-23/2018/115/12-2-2018-108/2017जनपद हरदोई स्थित एग्रीकल्चर फार्म राजकीय कृषि प्रक्षेत्र, जैतपुर, तहसील-सण्डीला की चिन्हित 18.0 है0 भूमि कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के पक्ष में नि:शुल्क हस्ताहन्तरित किए जाने विषयक।
40पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 116/2018/2(14)/2017स्तम्भ्- 6 में अंकित तिथि को संशोधित करते हुये स्तम्भ-7 में अंकित तिथि से तृतीय वित्तीय स्तरोन्नयन स्वीकृत किये जाने के संबंध में।
41राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-418/2018/आ-1120/बत्तीस-4-2017उन्नयन/जीर्णोद्धार कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
42राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-419/2018/आ-2419 /बत्तीस-4-2017विशेष मरम्मती कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
43राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-420/2018/आ-903/बत्तीस-4-2017विशेष मरम्मती कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
44राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-421/2018/आ-1010/बत्तीस-4-2017उन्नयन/ जीर्णोद्धार कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
45राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-422/2018/आ-1193/बत्तीस-4-2017सिविल अनुरक्षण कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
46राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-423/2018/आ-1194 /बत्तीस-4-2017विशेष मरम्मती कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
47राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-424/2018/आ-1195 /बत्तींस-4-2017विशेष मरम्मती कार्य मद के अन्त‍र्गत धनराशि की स्वीकृति।
48मत्‍स्‍य विभाग / मत्‍स्‍य अनुभाग2/2018/2236/सत्रह-म-2018-6-9(333)/2016ब्‍लू रिवोल्‍यूशन-इन्‍टीग्रेटेड डेवलपमेंट एण्‍ड मैनेजमेंट आफ फिशरीज योजना के क्रियान्‍वयन हेतु निर्गत मार्ग निर्देश/गाइड लाइन्‍स में संशोधन।
49राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-425/2018/आ-1159 /बत्तीस-4-2017विशेष मरम्मती कार्य मद के अन्त‍र्गत धनराशि की स्वीथक़ृति।
50परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 33/2018/325 /30-3-18-05जीई/2015श्री संजय नाथ झा, सहायक सम्‍भागीय परिवहन अधिकारी (वरिष्‍ठ वेतनमान) की पदोन्‍नति विषयक।
51आवास विभाग / आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग-74/2018/101/आठ-7-18-72विविध/15मेरठ महानगर की यातायातीय व्यवस्था को सुगम एवं सुचारू बनाने हेतु पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम के रूप में मेट्रो रेल परियोजना के क्रियान्वयन तथा डी.पी.आर. के अनुमोदन के सम्बन्ध में।
52न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)17/2018/यू0ओ0 18 / सात-न्याय -9(बजट)-2017-122/2011- न्यााय-1मा0 उच्च- न्यायालय इलाहाबाद के लिए ग्राम - देवघाट (झलवा) तहसील- सदर इलाहाबाद में प्रस्तावित '' न्याय ग्राम टाउनशिप '' के निर्माण हेतु भूमि के क्रय/अधिग्रहण के लिए धनराशि की स्वीकृति ।
53व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग5/2018/367/89-व्‍या0शि0एवंकौ0वि0वि0-2018-60एम)/2016राजकीय औद्योगिक प्राशिक्षण संस्थाान,दुद्वी-सोनभद्र की प्रशिक्षण क्षमता में विस्ता्र के अन्तर्गत स्वींकृत किये गये नये व्यवसायों एवं सम किये गये पूर्व के संचालित व्य वसायों हेतु प्रस्तावित अतिरिक्तक निर्माण कार्य की अवशेष धनराशि अवमुक्त करने के संबंध में।
54चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-612/2018/2790/पॉच-6-17-10(उपकरण)/15प्रदेश के 55 राजकीय चिकित्सालयों में स्थित आर्थोपैडिक विभाग के उच्चीकरण/सुदृढ़ीकरण हेतु 29 नग सी.आर्म विद टेबुल एवं 55 नग प्रास्थेवटिस सेट उपकरणों के क्रय के लिये प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीीकृति निर्गत किये जाने के संबंध में।
55चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-911/2018/1018/पॉच-9-2017-9(68)/16राष्ट्रीय स्वास्‍थ्‍य मिशन अधीन भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में सामान्य ग्राण्ट अन्तर्गत अवमुक्त केन्द्रांश एवं उसके सापेक्ष आंकलित राज्यांश अनुदान संख्या-35 में प्राविधानित धनराशि से शासकीय वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना(फण्डिंग पैटर्न 60:40)।
56चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-912/2018/1019/पॉच-9-2017-9(68)/16राष्ट्रीय स्वास्‍थ्‍य मिशन अधीन भारत सरकार द्वारा वर्ष 2017-18 में पॅूजीलेखा अधीन एस0टी0एस0पी0 ग्राण्ट अन्तर्गत अवमुक्‍त केन्द्रांश एवं उसके सापेक्ष आंकलित राज्यांश की अनुदान संख्या-81 में प्राविधानित धनराशि अन्तर्गत शासकीय वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना (फण्डिंग पैटर्न 60:40)।
57चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-913/2018/1020/पॉच-9-2017-9(68)/16राष्ट्रीय स्वास्‍थ्‍य मिशन अधीन भारत सरकार द्वारा वर्ष 2017-18 में राजस्व लेखा अधीन एस0सी0एस0पी0 ग्राण्ट अन्तर्गत अवमुक्त केन्द्रांश एवं उसके सापेक्ष आंकलित राज्यांश की अनुदान संख्या-83 में प्राविधानित धनराशि अन्तर्गत शासकीय वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना (फण्डिंग पैटर्न 60:40)।
58चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-914/2018/1021/पॉच-9-2017-9(68)/16राष्ट्रीय स्वास्‍थ्‍य मिशन अधीन भारत सरकार द्वारा वर्ष 2017-18 में पॅूजीलेखा अधीन एस0सी0एस0पी0 ग्राण्ट अन्तर्गत अवमुक्‍त केन्द्रांश एवं उसके सापेक्ष आंकलित राज्यांश की अनुदान संख्या-83 में प्राविधानित धनराशि अन्तर्गत शासकीय वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना (फण्डिंग पैटर्न 60:40)।
59नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग8/2018/1838/69-1-2017-32(अ0सं0-37)/2016शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यों को पूर्ण करने हेतु ''मुख्‍यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना'' के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-37 में प्राविधानित धनराशि से द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
60नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग9/2018/1839/69-1-2017-30(म0ब0-83)/2016शहरी क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में इण्टरलाकिंग,जल निकासी,नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यों को पूर्ण करने हेतु ''मुख्य मंत्री नगरीय अल्प विकसित व मलिन बस्ती विकास योजना'' के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 में प्राविधानित धनराशि से द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
61नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग10/2018/1768/69-1-2017-4(म0ब0-83)/2015शहरी क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में इण्टरलाकिंग,जल निकासी,नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यों को पूर्ण करने हेतु ''मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना'' के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 में प्राविधानित धनराशि से जनपद-गोरखपुर की 106 परियोजनाओं हेतु द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
62नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग11/2018/1321/69-1-2017-104(म0ब0-83)/2016शहरी क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यों को पूर्ण करने हेतु ''मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना'' के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 में प्राविधानित धनराशि से जनपद-गोरखपुर की 06 परियोजनाओं हेतु द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
63चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-915/2018/928/पॉच-9-2017-9(41)/16वित्तीय वर्ष 2017-18 में सामान्य ग्राण्ट अन्तर्गत राष्ट्रीय स्वास्‍थ्‍य मिशन अधीन भारत सरकार द्वारा अवमुक्त केन्द्रांश एवं उसके सापेक्ष आंकलित राज्यांश अनुदान संख्या-35 में प्राविधानित धनराशि से शासकीय वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना(फण्डिंग पैटर्न 60:40)।
64चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-110/2018/186/71-1-2018-जी-174/2016वित्तीय वर्ष 2017-18 में बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज, गोरखपुर में स्थित गैस्ट्रोइण्ट्रोयलॉजी विभाग के जीर्णोद्धार/रिनोवेशन कार्य हेतु धनराशि स्वीकृत किए जाने के संबंध में।
65सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-105/2018/3589/सत्ताइस-10-17-32बजट/17चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में जनपद-गोरखपुर में 50 अदद राजकीय नलकूपों के निर्माण की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति
66गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-721/2018/2453/6-पु-7-2017-83/2016जनपद श्रावस्‍ती की पुलिस लाइन में टाइप-ए के 16 आवास (एक ब्लाक) एवं टाइप बी के 16 आवास (एक ब्लाक) के निर्माण कार्यो हेतु डी0पी0आर0/पुनरीक्षित आगणन की स्वीकृति।
67पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 114/2018/134/37-1-2018-2(14)/2017स्तम्भ-6 में अंकित तिथि से द्वितीय वित्तीय स्तशरोन्नयन के रूप में वेतन बैण्ड-3 रू0 15600-39100 ग्रेड वेतन रू0 7600/- स्वीकृत किये जाने के संबंध में।
68सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-93/2018/4400/17-27-सिं-9जनपद ललितपुर में जाखलौन पम्प नहर पर 2.5 मेगावाट क्षमता की कैनाल टॉप सोलर पी0वी0 प्लान्ट की परियोजना की वित्तीय स्वीकृति के सम्ब्न्ध में।

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स