Searching...
Tuesday, January 23, 2018

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 23 जनवरी 2018 को जारी हुए आदेश / शासनादेश समग्र : All Government Orders issued on 23 January 2018 UP Government

Dear Madam/Sir,
            Please find below the details of the GO's issued online by Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh Website for All Department(समस्त श्रेणी) from 22 Jan 2018 (7.01 P.M.) to 23 Jan 2018 (7.00 P.M.)
Please click on 'शासनादेश संख्या' to view Shasanadesh
शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / आयुष अनुभाग-211/2017/संख्‍या- 754/96-आयुष-2-2017-95/2015वित्तीय वर्ष 2017-18 में राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय, लखनऊ में हर्बल गार्डेन व सभागार आदि हेतु उपलब्ध् भू-विन्यास के लैण्डस्केपिन्ग एवं तदनुसार बाऊड्रीवाल एवं पम्प हाऊस के निर्माण हेतु धनराशि स्वीकृति के सम्बन्ध‍ में।
2पिछड़ा वर्ग कल्‍याण विभाग / पिछड़ा वर्ग कल्‍याण-22/2018/12/64-2-2018-1(02)/2017वित्तीय वर्ष 2017-18 के आय-व्ययक की अनुदान संख्या-79 के अन्तर्गत पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना (50 प्रतिशत केन्द्र पोषित) मद में प्रथम अनुपूरक अनुदान के माध्यम से व्यवस्थित धनराशि की वित्ती‍य स्वीकृति।
3पिछड़ा वर्ग कल्‍याण विभाग / पिछड़ा वर्ग कल्‍याण-23/2018/29/64-2-2018-1(01)/2017वित्तीय वर्ष 2017-18 के आय-व्ययक की अनुदान संख्या -79 के अन्तर्गत निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण के अधिष्ठान मद में प्रथम अनुपूरक अनुदान के माध्यम से व्यवस्थित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
4पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 18/2018/128/37-1-2018-2(60)/2001टी0सी0-1रू0 3000-4500 पुनरीक्षित वेतनमान रू0 10000-325-15200 स्वीकृत
5पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 19/2018/129/37-1-2018-2(14)/2017प्रथम वित्ती‍य स्तरोन्नयन के रूप में वेतन बैण्ड-3 रू0 15600-39100 ग्रेड वेतन रू0 6600/- स्वी‍कृत
6पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 110/2018/130/37-1-2018-2(14)/2017द्वितीय वित्तीय स्तरोन्नयन के रूप में वेतन बैण्ड-3 रू0 15600-39100 ग्रेड वेतन रू0 7600/- स्वी‍कृत किये जाने के संबंध में।
7पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 111/2018/131/37-1-2018-2(14)/2017प्रथम वित्तीय स्तरोन्नयन के रूप में वेतन बैण्ड-3 रू0 15600-39100 ग्रेड वेतन रू0 6600/- एवं स्तम्भ-6 में अंकित तिथि द्वितीय वित्‍तीय स्तरोन्नयन के रूप में वेतन बैण्ड -3 रू0 15600-39100 ग्रेड वेतन रू0 7600/- स्वी‍कृत किये जाने के संबंध में।
8पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 112/2018/132/37-1-2018-2(14)/2017द्वितीय वित्तीय स्तरोन्नयन के रूप में वेतन बैण्ड-3 रू0 15600-39100 ग्रेड वेतन रू0 7600/- एवं स्तम्भ-8 में अंकित तिथि तृतीय वित्तीय स्तरोन्नयन के रूप में वेतन बैण्ड-3 रू0 15600-39100 ग्रेड वेतन रू0 8700/- स्वीृकृत किये जाने के संबंध मे।
9वन विभाग / वन अनुभाग-214/2018/पी-117/14-2-2017-800(121)/2017जनपद गोण्डा के अन्त‍र्गत करनैलगंज परसपुर मार्ग एम0डी0आर0-46ई के किमी0 11-12 के मध्य की बायी पटरी पर स्थित गाटा सं0-1566 व 1570 से 1575पर इण्डियन आयॅल कारपो0 लि0 द्वारा प्रस्तावित रिटेल आउटलेट के आवागमन में प्रभावित 0.04385 हे0 संरक्षित वन भूमि का बिना वृक्ष पातन के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति के सम्बन्ध में।
10वन विभाग / वन अनुभाग-215/2018/पी-136/14-2-2017-800(134)/2017जनपद संतकबीर नगर में स्टेगट हाईवे सं0-88 बांसी खलीलाबाद मार्गकिमी0 44 से 45 के मध्यए दांयी पटरी के किनारे भारत पेट्रोलियम कारपो0 लि0 द्वारा न्यू रिटेल आउटलेट के सम्प‍र्क मार्ग के निर्माण हेतु 0.075035 हे0 संरक्षित वन भूमि का गैर वानिकी प्रयोग एवं बाधक 07 बृक्षों के पातन की अनुमति के सम्बन्ध में।
11वन विभाग / वन अनुभाग-216/2018/पी-132/14-2-2017-800(129)/2017रामपुर में पिपलिया मिश्र से तीनपानी मुडियाकला कमुआ केमरी मार्ग किमी0 चैनेज 8.568 से 8.618 के मध्य दायी पटरी पर ग्राम नारायण नगला के खसरा सं0 238 पर इण्डियन आयॅल कारपो0 लि0 द्वारा विकसित किये जा रहे रिटेल आउटलेट के सम्पर्क मार्ग हेतु 0.088768 हे0 संरक्षित वन भूमि का बिना वृक्ष पातन के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति के सम्ब्न्ध में
12वन विभाग / वन अनुभाग-217/2018/पी-139/14-2-2017-800(138)/2017जनपद कौशाम्बी में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 (इलाहाबाद कोखराज मार्ग) के किमी0 162 से 163 के मध्य‍ बांयी पटरी पर ग्राम धन्नीं तहसील चायल के भूखण्ड /आराजी संख्या-263 में हिन्दुस्ता्न पेट्रोलियम कारपो0 लि0 द्वारा प्रस्तावित न्यू रिटेल आउटलेट की स्थापना हेतु सम्पर्क मार्ग के निर्माण हेतु बिना बिना वृक्ष पातन के 0.073803 हे0 संरक्षित वन भूमि के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति के सम्बन्ध में
13वन विभाग / वन अनुभाग-218/2018/पी-114/14-2-2017-800(122)/2017मुजफफरनगर बुढाना-बडौत मार्ग किमी0 33 की बायी पटरी पर बुढाना बांगर के खसरा सं0-2728/1 2733 व 2734 में इण्डियन आयॅल कारपो0 लि0 द्वारा विकसित किये जा रहे रिटेल आउटलेट के सम्पर्क मार्ग हेतु 0.054 हे0 संरक्षित वन भूमि का बिना वृक्ष पातन के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति के सम्बन्ध में।
14वन विभाग / वन अनुभाग-219/2018/2974/14-2-2017-800(123)/2017मथुरा वृंदावन-मांट-नोहझील मार्ग (एमडीआर-123) के चैनेज 30.882 के दायी ओर ग्राम सुरीरकला बांगर के खसरा सं०-1025 खाता सं0-627 में एच0पी0सी0एल0 द्वारा विकसित किये जा रहे रिटेल आउटलेट के सम्पर्क मार्ग हेतु 0.049172 हे0 संरक्षित वन भूमि का बिना वृक्ष पातन के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति के सम्बध में।
15वन विभाग / वन अनुभाग-220/2018/2463/14-2-017-800(196)/2016अमरोहा में बदायूं- बिल्‍सी -बिजनौर मार्ग (एस0एच0 51) किमी0 115.123 की दांयी पटरी पर ग्राम मंसूरपुर तहसील हसनपुर के खाता सं0-187 में बी0पी0सी0एल0 द्वारा विकसित किये जा रहे रिटेल आउटलेट के सम्पजर्क मार्ग निर्माण हेतु 0.0759 हे0 संरक्षित वन भूमि का बिना वृक्ष पातन के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति के सम्बंध में
16नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-316/2018/44/35-3-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण सड़क निर्माण कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
17नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-317/2018/45/35-3-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत सी.सी रोड्र /के सी.ड्रेन निर्माण कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
18नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-318/2018/46/35-3-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्त‍र्गत शैाचालय निर्माण कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
19नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-319/2018/47/35-3-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत चिकित्सा विभाग के अन्तर्गत आवास निर्माण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
20नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-320/2018/48/35-3-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत निर्माण कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
21नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-321/2018/49/35-3-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्त‍र्गत विद्युतीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
22चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / आयुष अनुभाग-23/2018//आ0मि0-3/2018/96-आयुष-2-2018-138/2016राष्ट्रीय आयुष मिशन योजनान्तर्गत वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2016-17 में अनुमोदित 03 राजकीय यूनानी चिकित्सालयों के उच्चीकरण के सम्बन्ध में।
23कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2103/2018/3152/22-2-2017-17(259)/2011केन्द्रीय कारागार, बरेली में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी रामपाल पुत्र श्री मैकू निवासी जनपद-शाहजहांपुर की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
24कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-31/2018/33/12-3-2018-100(87)/2017नेशनल मिशन फॉर सस्टेनबल एग्रीकल्चर योजना के अन्तर्गत मृदा स्वास्थ्य कार्ड कार्यक्रम हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 के आय-व्ययक के अनुदान संख्या-81 में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
25सूचना विभाग / सूचना अनुभाग-21/2018/45/उन्‍नीस-2-2018-1139/86गणतंत्र दिवस समारोह, 26 जनवरी, 2018 को गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाना।
26नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-322/2018/50/35-3-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्त‍र्गत मिनी स्टेडियम बाउन्डी वाल के निर्माण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तींय स्वीकृति।
27नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-323/2018/51/35-3-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्त‍र्गत ग्रामीण पेयजल योजना की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
28सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग6/2018/90 /चार-2018 -174 (वि0)/ 2017दिनांक 11-13 जनवरी, 2018 की अवधि में गोरखपुर में आयोजित 'गोरखपुर महोत्स व' के आयोजन की प्रशासनिक/वित्तीय स्वीकृति के सम्बिन्ध में।
29नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-324/2018/52/35-3-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्त‍र्गत वन विभाग के कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
30सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग7/2018/229 /चार-2018 -01 (वि0)/ 2018 टीसीउत्त्र प्रदेश के स्थाकपना दिवस के उपलक्ष्य में ललित कला अकादमी द्वारा उत्तीर प्रदेश की कहानी कलात्मक रंगों की जुबानी विषयक कला शिविर के आयोजन हेतु प्रशासनिक/वित्तीय स्वीकृति के सम्ब्न्धं में।
31वन विभाग / वन अनुभाग-221/2018/2960/14-2-2017-800(110)/2017जनपद अम्बेडकरनगर में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपो0लि0 द्वारा राज्य मार्ग सं0 5 (अकबरपुर-शाहगंज-जौनपुर मार्ग) के किमी0 179 से 180 के मध्य की दायी पटरी पर ग्राम मंसूरपुर तहसील जलालपुर के गाटा सं0-539 में प्रस्तावित पेट्रोल /डीजल के रिटेल आउटलेट के सम्पर्क मार्ग के निर्माण्‍ हेतु 0.069778 हे0 संरक्षित वन भूमि के गैर वानिकी प्रयोग एवं बाधक 03 वृक्षों के पातन की अनुमति के सम्बंध में।
32समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 39/2018/3499/26-3-2017-10(2)/2017चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में जनपद-गोरखपुर में पं0 दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में बालिका छात्रावास के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में।
33नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-325/2018/53/35-3-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्त‍र्गत कौशल विकास मिशन हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
34कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2104/2018/2449/22-2-2017-17(270)/2017केन्द्रीय कारागार, बरेली में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी डालचन्द्र पुत्र श्री कल्लू निवासी जनपद-बरेली की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
35समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 310/2018/216/26-3-2018-4(18)/2016अतिपिछड़े अनुसूचित जाति समूह बाहुल्य ग्रामों के सर्वागीण विकास हेतु संचालित एकीकृत विकास योजनान्तर्गत जनपद-सन्तकबीरनगर एवं गोरखपुर के विकास कार्यो की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
36कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2105/2018/1987/22-2-2017-17(54)/2013केन्द्रीय कारागार, बरेली में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी रामेश्वर पुत्र श्री चिरंजीलाल निवासी जनपद-मुरादाबाद वर्तमान जनपद-जे0पी0 नगर की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
37कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2106/2018/4000/22-2-2017-17(74)/2016केन्द्रीय कारागार, आगरा में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी सुधीर पुत्र श्री बालेश्वर निवासी जनपद-मेरठ की 14 वर्षीय नामिनल रोल के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
38सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग8/2018/222 /चार-2018 -01 (वि0)/ 2018 टीसीउत्तार प्रदेश दिवस/गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर कराये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु प्रशासनिक/वित्तीय स्वीकृति के सम्ब न्धर में।
39कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2107/2018/2528/22-2-2017-17(336)/2009केन्द्रीय कारागार, आगरा में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी गुलजार पुत्र श्री जिन्दा निवासी जनपद-सहारनपुर की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
40कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2108/2018/2849/22-2-2017-17(157)/2015केन्द्रीय कारागार, आगरा में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी जगत सिंह पुत्र श्री रिसाल सिंह निवासी जनपद-बुलन्दशहर की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
41वित्‍त विभाग / वित्‍त (लेखा) अनुभाग-21/2018/ए-2-14/दस-2018-जनरल(16)/2014वित्त आडिट प्रकोष्‍ठ (सिविल तथा रेवन्यू) के लिपिकीय संवर्ग में उपलब्‍ध विभिन्न पदों को पुनर्गठित किये जाने विषयक।
42वित्‍त विभाग / वित्‍त (लेखा) अनुभाग-22/2018/ए-2-15/दस-2018-जनरल(16)/2014वित्त आडिट प्रकोष्ठ (सिविल/रेवन्यू) के आशुलिपिक संवर्ग में उपलब्ध 02 पदों को पुनर्गठित किये जाने विषयक।
43नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-326/2018/54/35-3-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्त‍र्गत सामुदायिक भवन निर्माण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
44पिछड़ा वर्ग कल्‍याण विभाग / पिछड़ा वर्ग कल्‍याण-24/2018/118/64-2-2018-1(15)/2017वित्ती्य वर्ष 2017-18 के आय-व्ययक की अनुदान संख्या-79 के अन्तर्गत पिछड़े वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु आर्थिक सहायता योजना के लिये प्रथम अनुपूरक अनुदान के माध्यम से व्यवस्थित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
45राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-416/2018/आ-1034 /बत्तीस-4-2017उन्नयन/ जीर्णोद्धार कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
46राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-417/2018/आ-1101 /बत्तीस-4-2017विशेष मरम्मती कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
47वित्‍त विभाग / वित्‍त (सेवायें) अनुभाग-29/2018/एस-2-165/दस-2018-88क(10)2017 टी0सी0श्री ज्ञानपाल सिंह के स्‍थानान्‍तरण विषयक।
48सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग9/2018/230 /चार-2018 -01 (वि0)/ 2018 टीसीउत्त र प्रदेश दिवस के अवसर पर संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की व्य वस्था हेतु लखनऊ महोत्सरव समिति एवं उ0प्र0 राजकीय अभिलेखागार को प्रशासनिक/वित्ती य स्वीकृति के सम्ब्न्ध, में।
49खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग / खादी एवं ग्रामोद्योग अनुभाग-23/2018/07/59-2-2018-26(खा)/2006वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-81 के अन्तर्गत मुख्‍यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना (टी.एस.पी.) हेतु प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष अवशेष वित्तीय स्वीकृति निर्गत करने के सम्बन्ध में।
50कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2109/2018/165/22-2-2018-01जी/2018प्रदेश के कारागारों में लम्बे समय से बन्द उम्रदराज एवं अशक्त‍ कैदियों की दयायाचिकाओं पर प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार विचार किये जाने के सम्बन्ध में।
51राष्‍ट्रीय एकीकरण विभाग / राष्‍ट्रीय एकीकरण अनुभाग2/2018/01/चालीस-18-27(75)/84टी0सी0चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में मौलाना आजाद मेमोरियल अकादमी लखनऊ को अनुदान की स्वीकृति।
52पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 113/2018/133/37-1-2018-2(60)/2001टी0सी0-1स्तेम्भ-7 में अंकित तिथि से रू0 3000-4500 पुनरीक्षित वेतनमान रू0 10000-325-15200 (पुनरीक्षित वेतनमान रू0 15600-39100 ग्रेड वेतन रू0 6600/-) समयमान वेतनमान स्वीकृत किये जाने के संबंध में।
53ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-32/2018/08/38-3-2018अनुदान संख्‍या 13 लेखाशीर्षक 2515 के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिये किये गये प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष नया वाहन क्रय करने के संबंध में
54समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 311/2018/230/26-3-2018-10(16)/2016टी.सी.अतिपिछडे़ अनुसूचित जाति समूह बाहुल्य ग्रामों के सर्वांगीण विकास हेतु संचालित एकीकृत विकास योजनान्तर्गत जनपद-सिद्धार्थनगर के विकास खण्ड सोहरतगढ आदेश/शुद्धि पत्र
55उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग / उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप अनुभाग-32/2018/संख्यात-09/84-3-2018-नि0-42/05-टी0सी0-1वेतन समिति (2016) के प्रथम प्रतिवेदन भाग-6 में की गयी संस्तुतियों पर लिये गये निर्णयानुसार उ0प्र0 सचिवालय सत्कानर सेवा संस्था के कार्मिको को दिनांक 01 जनवरी, 2016 से पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स की व्यवस्था लागू किये जाने के सम्बन्ध में।
56सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-418/2018/19/18-27-सिं0-4मांट फीडर किमी0 0.000 से किमी0 17.200 एवं मांट शाखा के किमी0 0.000 से किमी0 52.800 तक क्षमता पुनर्स्थापना हेतु आंतरिक अनुभाग की सफाई व बैंको के सुदृढीकरण की परियोजना की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
57चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-611/2018/218 /पॉच-6-2017-36(नि0)/15टी.सी.जनपद आजमगढ, गोण्डा, रायबरेली, सीतापुर एवं हरदोई के जिला/जिला संयुक्त चिकित्सालयों में 10 शैयया युक्त एवं 05 वेन्टी लेटर युक्त पिडियाट्रिक आई.सी.यू. टर्नकी आधार पर स्थापना के सम्बन्ध‍ में।
58चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-99/2018/1050/पॉच-9-2017-9(40)/16वित्तीय वर्ष 2015-16 की अवशेष केन्द्रीय सहायता धनराशि परिवार कल्याण कार्यक्रम इन्फ्रास्ट्रक्चर मेन्टीनेन्स (ट्रेजरी रूट) के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा सामान्य ग्राण्ट अधीन राजस्व पक्ष में प्रदेश सरकार को अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष आंकलित राज्यांश वित्तीय वर्ष 2017-18 के आय-व्ययक की अनुदान संख्या-35 में अंतिम वार्षिक प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष कोषागार से आहरित कर राज्य स्वास्‍थ्‍य समिति के खाते में अवमुक्त किये जाने की शासकीय वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना (फण्डिंग पैटर्न 60:40)
59नागरिक सुरक्षा विभाग / नागरिक सुरक्षा अनुभाग2/2018/81/छ:ना0सु0-17-1बजट/16टीसीवेतन में आवंटित धनराशि रू0-1845 लाख के स्‍थान पर रू0-2145 लाख की वित्‍तीय स्‍वीकृति जारी किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
60नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग4/2018/58/69-1-2018-05(म0ब0-83)/2015शहरी क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यों को पूर्ण करने हेतु ''मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना'' के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 में प्राविधानित धनराशि से जनपद-शाहजहांपुर की 14 परियोजनाओं हेतु द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
61नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग5/2018/1757/69-1-2017-49(म0ब0-83)/2016शहरी क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में इण्टरलाकिंग,जल निकासी, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यों को पूर्ण करने हेतु ''मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना'' के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 में प्राविधानित धनराशि से जनपद-लखनऊ की 01 परियोजना हेतु द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीेय स्वीकृति।
62नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग6/2018/1750/69-1-2017-28(म0ब0-83)/2016शहरी क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में इण्टरलाकिंग,जल निकासी,नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यों को पूर्ण करने हेतु ''मुख्य मंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना'' के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 में प्राविधानित धनराशि से द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
63नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग7/2018/13/69-1-18-5(आसरा-37)/2016शहरी गरीबों के लिये अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में ''आसरा योजना''(आवासीय भवन) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या -37 से जनपद-कन्नौज की निकाय-समधन (आजादनगर) की 72 आवासों की 01 परियोजना में वाह्य विद्युत संयोजन मद में अन्तर की धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
64सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-419/2018/06/18-27-सिं0-4जनपद गाजीपुर में जमानियां पम्प नहर प्रणाली के अन्तर्गत जमानियां मुख्य नहर के किमी0 15.400 से किमी0 17.200, किमी0 23.000 से किमी0 25.000 के मध्य सी0सी0 इन्टरलाकिंग, पक्का डौला, पुलों का निर्माण एवं किमी0 15.400 से किमी0 17.200 तक सी0सी0 लाईनिंग कार्य की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
65चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-910/2018/1051/पॉच-9-2017-9(40)/16वित्तीय वर्ष 2015-16 की अवशेष केन्द्रीय सहायता धनराशि परिवार कल्याण कार्यक्रम इन्फ्रास्ट्रक्चर मेन्टीनेन्स (ट्रेजरी रूट) के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा एस0सी0एस0पी0 ग्राण्ट अधीन राजस्व पक्ष में प्रदेश सरकार को अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष आंकलित राज्यांश वित्तीय वर्ष 2017-18 के आय-व्ययक की अनुदान संख्या-83 में अंतिम वार्षिक प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष कोषागार से आहरित कर राज्य स्वास्‍थ्‍य समिति के खाते में अवमुक्त किये जाने की शासकीय वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना (फण्डिंग पैटर्न 60:40)
66सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-82/2018/3954/17-27-सिं-8श्री राकेश कुमार तिवारी, सेवानिव़त्‍त अनुसेवक, प्राविधिक संपरीक्षा कोष्ठा, सिंचाई एवं जल संसाधन सचिव शाखा उपार्जित अवकाश के समतुल्य धनराशि का भुगतान किए जाने के संबंध में

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स