प्रदेश के 26 लाख कर्मचारियों पेंशनरों को लगा झटका, 7वें वेतनमान का एरियर चालू वित्तीय वर्ष में नही, पहली किस्त का भुगतान मार्च के बाद
26 लाख कर्मचारियों-पेंशनरों को तगड़ा झटका, 7वें वेतनमान के एरियर का भुगतान चालू वित्त वर्ष में नहीं
सातवें वेतनमान के एरियर की बाट जोह रहे 26 लाख कर्मचारियों व पेंशनरों को प्रदेश सरकार ने तगड़ा झटका दिया है। इन्हें एरियर की पहली किस्त चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में नहीं मिलेगी। पहली किस्त का भुगतान वित्त वर्ष 2018-19, दूसरी किस्त का भुगतान 2019-2020 में होगा। इस संबध में वित्त सचिव ने शुक्रवार को शासनादेश जारी कर दिया।
तत्कालीन अखिलेश यादव सरकार ने एक जनवरी 2017 से नई वेतन मैट्रिक्स लागू करने की मंजूरी देते हुए एक जनवरी से 31 दिसंबर 2016 तक के एरियर का भुगतान दो समान किस्तों में करने का फैसला किया था। पहली किस्त का भुगतान 2017-18 व दूसरी किस्त का भुगतान 2018-19 में करना तय किया था।
योगी सरकार आई तो उसने अपनी पहली प्राथमिकता में किसानों की कर्जमाफी को शामिल किया। इसके चलते एरियर के भुगतान में देरी हो रही है।