संपत्ति का ब्योरा न देने वाले यूपी कैडर के 30 अधिकारियों का प्रमोशन लटक सकता है। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा संपत्ति का ब्योरा मांगे जाने के बाद इन अफसरों पर कार्रवाई हो सकती है।
मार्च-2017 में योगी सरकार के गठन के साथ ही यूपी कैडर के आईएएस अफसरों से उनकी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा मांगा गया था। इसके बाद अफसरों को 4 बार मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति की तरफ से भी निर्देश दिए गए। 30 आईएएस अफसरों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया है। अब डीओपीटी के आदेश के बाद ऐसे अफसरों का प्रमोशन रोका जा सकता है।
दरअसल डीओपीटी ने देशभर के आईएएस अफसरों से अपनी संपत्ति का ब्योरा 31 जनवरी तक सौंपने को कहा है।
चेतावनी दी है कि ऐसा न करने वाले आईएएस अफसरों के प्रमोशन और विदेशों में पोस्टिंग को विजिलेंस से मंजूरी नहीं मिलेगी।