लखनऊ : राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पदोन्नति के माध्यम से भर्तियों हेतु उपलब्ध रिक्तियों को भरे जाने की मांग की थी। जिसपर मुख्यमंत्री ने जिम्मेदार अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये हैं।
राज्य के अधीन कई सेवाओं में पदोन्नतियां और रिक्तयों को नहीं भरे जाने से सरकारी कामकाज कामकाम प्रभावित हो रहा है। इसको लेकर कई बार कर्मचारी नेता आवाज भी उठा चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। परिषद के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस समस्या का निदान करने की मांग की थी।
उनके मुताबिक कुछ विभाग कार्मिकों जैसे लेखपालों, संग्रह अमीनों, भूमि अध्यात्म अमीन, राजस्व निरीक्षक, जूनियर इंजीनियरों, खाद्य निरीक्षकों, स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों, वेटनरी फार्मासिस्टों, कोषागार कार्मिकों समेत कई अन्य विभागों में प्रोन्नति नहीं हो रही है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की थी कि समीक्षा बैठक कर इस प्रक्रिया को समयबद्ध समीक्षा के माध्यम से पूर्ण कराने के लिये आवश्यक निर्देश दिये जायें। मुख्यमंत्री ने जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल इस समस्या के निस्तारण के लिये कहा है।