इलाहाबाद : नगरीय निकाय चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग उप्र मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा सहूलियतें देने की कोशिश कर रहा है। आयोग ने निकाय चुनाव में इस बार ईवीएम में चुनाव निशान के साथ ही फोटो भी लगाने की पहल कर रहा है। ईवीएम में चुनाव चिह्र के साथ उम्मीदवारों की फोटो फिलहाल इस दफा केवल महापौर पद के लिए होगा। राज्य निर्वाचन आयोग उप्र के विशेष कार्याधिकारी जेपी सिंह की ओर से इस बाबत निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजा गया है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि आयोग ने मतदाताओं की सहूलियत के लिए यह कदम उठाया है।
✌ डाउनलोड करें
हल्का, सबसे तेज अपडेटेड
■ "शासनादेश ● कॉम" का अधिकृत एंड्राइड एप
गुलाबी, सफेद व हरा होगा मतपत्र : नगर पंचायतों में मतपत्रों से चुनाव होंगे। सभासद पद के लिए गुलाबी, अध्यक्ष पद के लिए सफेद और नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए हरा मतपत्र होगा।
■ प्रत्याशियों के बारे में जानने के लिए देखें आयोग की वेबसाइट :
अगर आप नगरीय निकाय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। घर बैठे राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर सूबे की किसी भी निकाय के किसी भी पद के प्रत्याशी के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि महापौर से लेकर अध्यक्ष, पार्षद और सदस्य पद के नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही प्रत्याशियों के नामांकन पत्र व शपथ पत्र को स्कैन कराकर आयोग के डेटाबेस में अपलोड किया गया है। अपर निर्वाचन आयुक्त के मुताबिक पहले चरण के प्रत्याशियों को शनिवार से उनके नामांकन व शपथ पत्र आयोग की वेबसाइट (एसइसी.यूपी.एनआइसी.आइएन) पर उपलब्ध करा दिए गए हैं।