■ रेलवे में भी इसी आधार पर बनाया जा रहा नया कैलेंडर
इलाहाबाद : कर्मचारियों के लिए साल 2018 खुशी का मौका लेकर आ रहा है। आने वाले साल में कर्मचारी कई लंबी छुट्टियों का आनंद ले सकेंगे। कई पर्व शनिवार और रविवार से सटे हुए पड़ने के कारण लंबी छुट्टियों का तोहफा कर्मचारियों को आने वाले साल में मिलने जा रहा है। केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रलय ने वर्ष 2018 के लिए गजटेड और रिस्ट्रेक्टेड छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। इस आधार पर उत्तर मध्य रेलवे भी वर्ष 2018 का कैलेंडर बनवाने की तैयारी में जुटा है। गजटेड के साथ रिस्ट्रेक्टेड छुट्टियां तय करके इसे जीएम एमसी चौहान के पास अनुमोदन के लिए भेजा गया है। उनकी मंजूरी मिलते ही नए साल का कैलेंडर छपने को दिया जाएगा।
✌ डाउनलोड करें
हल्का, सबसे तेज अपडेटेड
■ "शासनादेश ● कॉम" का अधिकृत एंड्राइड एप
★ यूपी की राजकीय अवकाश तालिका देखने के लिए यहां क्लिक करें।
■ उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी वर्ष 2018 की अवकाश तालिका देखने के लिए क्लिक करें : Download UP government holidays List 2018
आने वाले साल में कर्मचारियों को कई लंबी छुट्टियां मिल रहीं हैं, जिन पर वे बाहर भी घूमने जा सकते हैं। राजपत्रित अवकाश तो निर्धारित हैं लेकिन इन छुट्टियों से सटाकर शनिवार और रविवार पड़ने के कारण केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आने वाला साल खुशी ला रहा है। सात महीनों में कम से कम 10 मौके लंबी छुट्टियों के मिल रहे हैँ। सिर्फ फरवरी, मई, जुलाई और अगस्त और दिसंबर ऐसे पांच महीने हैं, जिनमें लंबी छुट्टी सीधे नहीं मिल पा रही है। अलबत्ता एक या दो दिन की छुट्टी ले लें तो इन महीनो में भी लंबी छुट्टी का लुत्फ कर्मचारी ले सकेंगे