छुट्टियों में देश-विदेश घूमने की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। अगर इस साल आप त्योहार या दूसरे मौकों पर कहीं बाहर घूमने की प्लानिंग नहीं कर पाए हैं तो साल 2018 में निराश नहीं होंगे। कैलेंडर के हिसाब से साल 2018 में 14 ऐसे मौके मिलेंगे, जब आपको तीन या इससे अधिक दिन तक छुट्टियां रहेंगी। आप इसके आसपास छुट्टियां लेकर घूमने का प्लान बना सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए एनबीटी बता रहा है कि अगले साल कब छुट्टियां होंगी और अगर आप कहीं घूमने जाते हैं तो कितना खर्च आएगा।
★ अवकाश सूची 2018 देखने के लिए क्लिक करें :
■ उत्तर प्रदेश शासन वर्ष 2018 की अवकाश तालिका देखने के लिए क्लिक करें
सबसे बेहतर नवंबर: इस महीने नौ छुट्टियां साथ मिल सकती हैं। अगर आप चाहें तो कहीं दूर घूमने की प्लानिंग इस महीने कर सकते हैं।
✌ डाउनलोड करें
हल्का, सबसे तेज अपडेटेड
■ "शासनादेश ● कॉम" का अधिकृत एंड्राइड एप