नई दिल्ली : आयकर विभाग अब आपके सवालों के जवाब ऑनलाइन चैट के जरिये भी देगा। विभाग ने ऑनलाइन चैट की सुविधा अपनी वेबसाइट पर शुरू की है। इसके जरिये करदाता आयकर संबंधी सवाल कर सकेंगे और संदेह दूर कर सकेंगे।
विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि करदाताओं के सवालों के जवाब देने के लिए विभाग के अधिकारी और स्वतंत्र टैक्स प्रैक्टिशनरों की टीम लगाई गई है। अधिकारी के अनुसार लोगों के सुझाव मिलने के बाद विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन चैट सिस्टम में आगे और भी फीचर जोड़े जाएंगे। कोई भी करदाता वेबसाइट पर ईमेल आइडी देकर चैट रूम में अतिथि के तौर पर सवाल कर सकेगा। इसमें एक विकल्प मिलेगा जिसके तहत चैट रूम में हुई पूरी बातचीत का विवरण करदाता को मेल पर मिल सकेगा।