■ सभी संविदा कर्मचारियों को वेतन भी डीबीटी सिस्टम से मिलेगा
■ गुजरात और महाराष्ट्र का डीबीटी मॉडल यूपी में लागू होगा
लखनऊ : प्रदेश सरकार ने सभी योजनाएं, योजनाओं में दी जाने वाली सब्सिडी और राशन की दुकानों को आधार से लिंक करने का फैसला किया है। यही नहीं, अब संविदा कर्मचारियों को भी आधार से लिंक कर डीबीटी सिस्टम से उनके बैंक खाते में वेतन का सीधे भुगतान किया जाएगा। इससे भ्रष्टाचार रुकेगा।
यह फैसला सीएम की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में हुआ। इसके लिए डीबीटी विधेयक के मसौदे को भी मंजूरी दी गई है। यह विधेयक विधानमंडल सत्र में पारित कराया जाएगा। सरकार के प्रवक्ता और मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने फैसले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजना विभाग से संबंधित सभी योजनाओं और योजनाओं में सब्सिडी देने की व्यवस्था को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा।