राज्य मुख्यालय। प्रदेश सरकार ने अपने यहां के कार्मिकों को राज्य परिवर्तन करने का अंतिम अवसर इस साल 30 नवंबर तक दिया है। उत्तर प्रदेश से कुछ भाग को अलग कर उत्तराखण्ड राज्य का गठन किया गया था। कार्मिकों के आवंटन की कार्यवाही लगभग पूर्ण हो चुकी है फिर भी कुछ कार्मिकों द्वारा राज्य परिवर्तन किए जाने का अनुरोध किया जाता रहा है। अब उन्हें अंतिम अवसर दिया जा रहा है।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के तहत उत्तराखंड जाने के इच्छुक कर्मचारियों को राज्य सरकार एक मौका और देन जा रही है। वह 30 नवंबर तक इसके लिए प्रत्यावेदन दे सकेंगे। इसके बाद कर्मचारियों के बंटवारे के लिए गठित राज्य परामर्शीय समिति को भंग किया जा सकता है।
गौरतलब है कि नवम्बर, 2000 में प्रदेश को बांटते हुए उत्तराखंड राज्य का गठन किया गया था। कार्मिकों के आवंटन की कार्यवाही लगभग पूर्ण हो चुकी है फिर भी कर्मियों द्वारा बीच-बीच में प्रत्यावेदन देकर राज्य परिवर्तन किए जाने का अनुरोध किया जाता रहा है। इसे देखते हुए उन्हें एक अवसर दिया जा रहा है। 1प्रमुख सचिव उप्र पुनर्गठन समन्वय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि कोई कार्मिक अपने राज्य पुनरावंटन हेतु आवेदन करना चाहता है तो वह अपना प्रत्यावेदन उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय अनुभाग-1, कक्ष संख्या 512, पंचम तल, योजना भवन लखनऊ को दे सकता है।