लखनऊ। दीपावली से पूर्व अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों को बोनस मिल जाएगा। जो कर्मचारी 31 मई 2017 के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं और जो अप्रैल 2018 तक सेवानिवृत्त होने वाले हैं उन्हें बोनस की पूरी धनराशि का भुगतान मिलेगा।
राज्य कर्मचारी अराजपत्रित की कुल संख्या करीब आठ लाख, सहायता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षकों की संख्या करीब पांच लाख, शिक्षणोत्तर कर्मचारियों की संख्या करीब एक लाख व दैनिक वेतन भोगी कर्मियों की संख्या करीब दो हजार है। पिछले साल भी राज्य कर्मचारियों के बोनस की 75 फीसदी धनराशि भविष्य निधि (जीपीएफ) खाते में जमा हुआ था।
यह व्यवस्था इस साल भी लागू रहेगी। बोनस के लिए कर्मचारी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पिछले सप्ताह मुख्य सचिव और विशेष सचिव मुख्यमंत्री से मिला था। इस मुलाकात के बाद बोनस से संबंधित फाइल वित्त विभाग में तैयार होनी शुरू हुई। इस बार बोनस की जो उच्चतम सीमा है वह रुपये छह हजार नौ सौ आठ रुपये तय की गई है।