20 विभागों में आज से बनेंगी ई-फाइलें : कर्मचारी अधिकारी से लेकर मंत्री तक हुए प्रशिक्षित, फाइलों का गट्ठर होगी बीते दिनों की बात।
लखनऊ : सचिवालय में फाइलों के ढेर के पीछे गायब हो जाने वाले अधिकारी और कर्मचारी अब जहां खाली मेज पर कंप्यूटर का माउस घुमाते नजर आएंगे, वहीं गलियारों में फाइलों का गट्ठर लेकर घूमने वाले चपरासी भी बीते दिनों की बात हो जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों शुक्रवार से सचिवालय के 20 विभागों में शुरू होने जा रही ई-ऑफिस व्यवस्था के तहत सभी नई फाइलें कंप्यूटर पर बनेंगी और एक से दूसरे अधिकारी के पास ऑनलाइन ही पहुंचाई जाएंगी।
प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन महेश गुप्ता ने बताया कि जिन 20 विभागों से ई-ऑफिस व्यवस्था की शुरुआत की जा रही है, वहां कर्मचारियों-अधिकारियों के साथ मंत्रियों तक का प्रशिक्षण हो चुका है। सबके डिजिटल सिग्नेचर लिए जा चुके हैं और इस व्यवस्था के लिए संबंधित विभागों में कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर और नेटवर्किग सहित सभी जरूरी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।