पहले किसानों की कर्जमाफी इसके बाद 7वें वेतन का मिलेगा एरियर, कर्मचारियों और पेंशनरों को दिसम्बर बाद मिलेगी एरियर की पहली किस्त।
किसानों की कर्जमाफी के चलते आर्थिक तंगी से जूझ रही योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का एरियर अक्टूबर में देने के फैसले को टाल दिया है। कैबिनेट ने फैसला किया है कि कर्मचारियों को एरियर अब दिसंबर के बाद दिया जाएगा। यानी इस साल कर्मचारियों को एरियर मिलने की उम्मीद खत्म हो गई है। सरकार ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि अगले साल इसी वित्तीय वर्ष में एरियर मिलेगा या फिर मार्च बाद अगले वित्तीय वर्ष में कर्मचारियों के हाथ एरियर लगेगा।
बुधवार को एनेक्सी के मीडिया सेंटर में प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मंगलवार को संपन्न हुई कैबिनेट के फैसलों की जानकारी एक दिन देरी से दी। सपा सरकार ने पिछले साल दिसंबर में राज्य कर्मचारियों को पहली जनवरी 2016 से सातवें वेतनमान का लाभ देने का फैसला किया था।