नई दिल्ली : अब 65 साल तक की उम्र वाले भी नेशनल पेंशन सिस्टम यानी एनपीएस खाता खुलवा सकेंगे। पेंशन क्षेत्र के नियामक पेंशन फंड विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने सोमवार को इसके लिए उम्र सीमा बढ़ाने का एलान किया। अभी तक एनपीएस से जुड़ने की न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल और अधिकतम 60 वर्ष थी।
पीएफआरडीए के चेयरमैन हेमंत कांट्रेक्टर ने कहा कि निदेशक बोर्ड पहले ही इसके लिए मंजूरी दे चुका है। हेमंत यहां एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कांट्रेक्टर ने बताया कि एनपीएस से जुड़ने की ऊपरी आयु सीमा बढ़ाने का फैसला बोर्ड पहले ही ले चुका है। जल्द ही इस इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। पेंशन क्षेत्र में सुधार करने के पीछे केंद्र सरकार का मकसद पोर्टेबिलिटी को बढ़ाना या एनपीएस में वृद्धावस्था फंड को स्थांतरित कर इसे ज्यादा आकर्षक और ग्राहकों के लिए आसान बनाना है। अगर ऐसा नहीं होगा तो देश की ज्यादातर आबादी को पेंशन का कवरेज मुहैया कराना संभव नहीं हो पाएगा।