पुलिस के अराजपत्रित कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने की डीजीपी सुलखान सिंह ने सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि जो सिपाही कभी प्राथमिक शिक्षक के बराबर वेतन पाते थे, आज काफी पीछे हैं। डीजीपी ने प्रदेश सरकार की ओर से गठित वेतन समिति के अध्यक्ष को इस संबंध में पत्र लिखा है।
इसमें उन्होंने कहा है कि पुलिस विभाग के अराजपत्रित पुलिसकर्मियों का वेतन समय-समय पर पुनरीक्षित किया जाता रहा है किन्तु किसी भी वेतन आयोग ने अराजपत्रित पुलिस कर्मचारियों को उनके कार्य के अनुसार वेतनमान को उच्चीकृत करने की संस्तुति नहीं की गई है। अन्य कर्मचारियों का वेतनमान उच्चीकृत किया जाता रहा, पर पुलिसकर्मियों का वेतनमान लंबे समय से एक ही स्तर पर है। डीजीपी ने पत्र में प्राथिमक शिक्षक के वेतन से तुलना भी की है। उन्होंने कहा है कि पूर्व में सिपाही और प्राथमिक शिक्षक का वेतन समान था लेकिन अब काफी कम है।