लखनऊ : मुख्य सचिव ने सरकारी सेवाओं में दक्षता सुनिश्चित करने के लिए 32 वर्ष पहले शुरू की गई व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू करने की पहल की है। 50 वर्ष की उम्र पार कर चुके भ्रष्टाचारी, दागी और नाकारा सरकारी सेवकों को रिटायर करने की व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए उन्होंने 31 जुलाई तक स्क्रीनिंग के निर्देश दिए थे लेकिन, तय समय में यह कार्य पूरा नहीं हो सका।
इसलिए अब उन्होंने विभागीय प्रमुखों की बैठक कर इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। विभागों में 50 की उम्र पार कर चुके दागियों को चिह्न्ति किया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव नियुक्ति व कार्मिक दीपक त्रिवेदी ने इस कड़ी में शुक्रवार को पीसीएस की स्क्रीनिंग के लिए एक बैठक बुलाई है। मुख्य सचिव बैठक की अध्यक्षता करेंगे।