केंद्रीय कर्मियों को इसी माह से बढ़े हुए भत्ते, वित्त मंत्रालय ने भत्तों के भुगतान के लिए किया आदेशित, 48 लाख कर्मियों को होगा फायदा।
केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक बढ़ा हुआ भत्ता देने की अधिसूचना जारी कर दी है। वित्त मंत्रलय द्वारा शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक, सभी मंत्रलयों से सुनिश्चत करने को कहा गया है कि कर्मचारियों को बढ़ा हुआ भत्ता जुलाई के वेतन से ही मिले। केंद्र सरकार के इस फैसले से 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने पिछले माह सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार बढ़ा हुआ भत्ता देने को मंजूरी दे दी थी। इससे सरकारी खजाने पर 30,748 करोड़ का बोझ पड़ेगा। इसके साथ ही सरकार ने सियाचिन में तैनात सैनिकों और उग्रवाद रोधी अभियानों तथा नक्सल इलाकों में तैनात सुरक्षाकर्मियों का जोखिम भत्ता दोगुने से ज्यादा बढ़ा दिया है।