इलाहाबाद : केंद्र सरकार के लगभग एक करोड़ कर्मचारी व पेंशनर और उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के सरकारी कर्मचारी व पेंशनर के एक जुलाई 2017 से एक फीसद महंगाई भत्ता से लाभांवित होने की संभावना है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर महंगाई भत्ते की गणना होने पर सिविल एकाउंट्स ब्रदरहुड एजी यूपी इलाहाबाद के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने यह संभावना जताई है। उन्होंने कहा है कि एक फीसद से अधिक महंगाई भत्ता तभी देय होगा, जबकि जून के सूचकांक में पांच अंकों की वृद्धि हो, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में किसी एक माह में इतनी वृद्धि संभव नहीं है। इसलिए महंगाई भत्ता एक फीसद ही देय होगा।
कहा कि जून का सूचकांक जुलाई बीतने पर ज्ञात होगा। तिवारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई से कुल पांच फीसद महंगाई भत्ता देय होगा लेकिन, पहले से ही चार फीसद महंगाई भत्ता कर्मचारी पा रहे हैं। इसलिए शुद्ध महंगाई भत्ता एक फीसद ही देय होगा। कहा कि इसकी घोषणा सितंबर या अक्टूबर में हो सकती है।