लखनऊ : कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को वेतन कमेटी के अध्यक्ष जी.पटनायक से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने श्री पटनायक से मांग की कि वे वेतन विसंगतियों पर अपनी रिपोर्ट जल्द मुख्यमंत्री को दें जिससे कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सके। वेतन कमेटी के अध्यक्ष श्री पटनायक ने मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वीपी मिश्र को बताया कि सामान्य काडर की वेतन विसंगतियों के संबंध में अपनी सिफारिशें इस माह में मुख्यमंत्री को देने की पूरी कोशिश करेंगे।
मुख्यमंत्री से समय मिल जाने पर वे अपनी रिपोर्ट दे देंगे। जहां तक शेष विभागीय पदों की वेतन विसंगतियों का सवाल है, उनके बारे में वे बैठकें कर रहे हैं। वेतन कमेटी की बैठक में फैसले के बाद उनकी भी रिपोर्ट पेश कर दी जाएगी। इस बारे में कर्मचारी संगठनों और विभागीय अधिकारियों के साथ विचार चल रहा है। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष मिश्र के साथ संयोजक सतीश पांडेय, कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष सुरेश रावत, महामंत्री अतुल मिश्र आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।