राज्यकर्मियों को प्राइवेट सेक्टर के अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज, दीनदयाल उपाध्याय राज्यकर्मी कैशलेस चिकित्सा योजना से मिलेगा फायदा।
यूपी के करीब 17 लाख राज्यकर्मचारियों और पेंशनर्स के परिवारों को प्राइवेट अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा देने की तैयारी है। इससे सीधे इन परिवारों के एक करोड़ लोगों को फायदा होगा। यह सुविधा सरकार सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम(सीजीएचएस) से अनुबंधित अस्पतालों में मिलेगी। इसके लिए सरकार करार करने की तैयारी कर रही है। राज्य कर्मचारियों को कैशलेस इलाज देने के लिए सरकार उनका पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्यकर्मी कैशलेस चिकित्सा योजना में पंजीकरण कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के मुताबिक योजना के तहत राज्य कर्मचारियों, पेंशनर्स और उनके परिवार के आश्रितों को आकस्मिक और असाध्य रोगों का कैशलेस इलाज किया जाएगा। योजना के तहत पीजीआई और केजीएमयू में भी इलाज की सुविधा मिलेगी।
⚫ करवाना होगा रजिस्ट्रेशन
योजना का लाभ पाने के लिए कर्मचारियों और पेंशनर्स को www.upsects.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन• एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ : पुलिस विभाग से रिटायर्ड अधिकारियों और कर्मचारियों के पेंशन संबंधी मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए इलाहाबाद स्थित पुलिस मुख्यालय में पेंशन कल्याण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। एडीजी पुलिस मुख्यालय ने डीजीपी सुलखान सिंह के निर्देश पर प्रकोष्ठ का गठन करने के साथ ही विशेष कार्याधिकारी मधुलिका पाठक को प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया है। आईजी लोक शिकायत विजय सिंह मीणा ने बताया कि प्रकोष्ठ के लिए हेल्पलाइन नंबर 9454402020 और ई मेल आईडी phqpensionsewa@gmail.com जारी की गई है। उन्होंने बताया कि प्रकोष्ठ की हेल्पलाइन हफ्ते में सातों दिन और चौबीस घंटे सक्रिय रहेगी। विभाग से सेवानिवृत्त हुआ कोई भी पेंशनर हेल्पलाइन या फिर ईमेल के जरिए अपनी समस्या प्रकोष्ठ के सामने रख कर उनका निदान करवा सकता है।