लखनऊ : चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रादेशिक चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के चिकित्साधिकारियों और डेंटल सर्जन का तबादला अब मानव संपदा सॉफ्टवेयर के जरिये ही होगा। चिकित्साधिकारियों के लिए तय वार्षिक स्थानांतरण नीति के तहत मौजूदा वर्ष के तबादलों के लिए 30 जून तक आवेदन मांगे गए हैं। मानव संपदा सॉफ्टवेयर पर स्थानांतरण का आवेदन पत्र अपलोड करने के लिए स्वास्थ्य सचिव ने निर्देश जारी किए हैं।
स्वास्थ्य सचिव आलोक कुमार की ओर से स्वास्थ्य महानिदेशक को भेजे पत्र में बताया गया है कि मानव संपदा सॉफ्टवेयर में आवेदन पत्र अपलोड करने के लिए प्रत्येक चिकित्साधिकारी के पास यूनीक लॉगइन आइडी और पासवर्ड होगा। आइडी संबंधित डीडीओ से मिलेगी, जबकि पासवर्ड के लिए उन्हें अपने नाम के प्रथम तीन अक्षर के साथ जन्म का वर्ष जोड़ना होगा।
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि मानव संपदा सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही चिकित्साधिकारियों का आवेदन पत्र उनके रिपोर्टिग अधिकारी तक पहुंचेगा। रिपोर्टिग अधिकारी भी इसी सॉफ्टवेयर के जरिये आवेदन पत्र को अस्वीकार या संस्तुति सहित अग्रसारित कर सकेंगे।
चिकित्साधिकारियों का स्थानांतरण आदेश इसी सॉफ्टवेयर पर प्रकाशित होगा और कार्यमुक्त करने या कार्यभार सौंपने की प्रक्रिया भी सॉफ्टवेयर के जरिये होने पर ही मान्य होगी। सॉफ्टवेयर पर आवेदन पत्र भरते समय तीन जिलों का विकल्प देना होगा और इनमें से किसी एक विकल्प में तैनाती होने पर सहमति पत्र भी देना होगा। सॉफ्टवेयर के जरिये होने वाले ट्रांसफर के दौरान कोई कठिनाई या असुविधा होने पर हेल्पडेस्क बनाई गई है। प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह नौ से शाम छह के बीच फोन नंबर 0522-4922355 व 0522-4922356 पर मानव संपदा टीम से संपर्क किया जा सकता है।