लखनऊ : राज्य में कोई गरीब भूखे पेट न रह जाए, इसके लिए योगी सरकार पांच रुपये में भरपेट भोजन की व्यवस्था करेगी। योजना के संचालन के लिए जल्द ही प्रदेश भर में अन्नपूर्णा भोजनालय खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार देर शाम ट्वीट कर इस योजना की जानकारी दी। प्रदेश में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सस्ते दर पर भोजन उपलब्ध कराने की योजना पहले से ही चल रही है।
इसमें 10 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाता है। अब भाजपा सरकार तमिलनाडु और मध्य प्रदेश सरकार की तर्ज पर यहां अन्नपूर्णा योजना लागू करने जा रही है। इसमें पांच रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। इस योजना के तहत सरकार राज्य में छात्रों, श्रमिकों, रिक्शा चालकों और अन्य गरीबों को अत्यधिक सब्सिडी वाला भोजन प्रदान करेगी। भोजनालय उन क्षेत्रों में स्थापित होंगे, जहां लोगों की अधिक भीड़ होती हो और छात्रों, श्रमिकों और रिक्शा चालकों का लगातार आना-जाना हो। भोजन में लोगों को दाल, चावल, चपाती और मौसमी सब्जियां दिए जाने का प्रस्ताव है। अन्नपूर्णा कैंटीन में लोगों को प्लास्टिक कार्ड या टोकन प्रदान किया जाएगा जो सात दिनों के लिए वैध होगा।
पिछले दिनों सरकार की ओर से एक आदेश जारी हुआ था, गरीबों को सस्ता भोजन लागू करने की योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू करने को कहा गया था। पहले चरण में पांच महानगरों में भोजनालय खोलने की तैयारी करने को कहा गया था। इसमें वाराणसी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का क्षेत्र गोरखपुर भी शामिल है। पहले चरण में यह योजना कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, गाजियाबाद और वाराणसी में लागू किए जाने की तैयारी की गई है। इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।