योगी शासन ने जारी की एक और बड़ी तबादले की सूची, 222 वरिष्ठ पीसीएस के हुए स्थानान्तरण : देखें अपने जनपद का हाल और डाउनलोड करें आदेश।
सरकार ने रविवार को 222 वरिष्ठ पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इस तबादले में नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग से विशेष सचिव संजय यादव को हटा दिया गया है। उनकी जगह उदयभानु त्रिपाठी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बरेली, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा और झांसी में नए नगर आयुक्त तैनात किए गए हैं जबकि कुछ विकास प्राधिकरणों के उपाध्यक्ष और सचिव भी बदले गए हैं। आठ जिलों में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के अलावा उप संचालक चकबंदी (डीडीसी), मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ) अपर जिलाधिकारी (एडीएम) और नगर मजिस्टेट भी बड़े पैमाने पर बदले गए हैं।
इस तबादले को आने वाले निकाय चुनाव के लिहाज से भी बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसमें फील्ड के कई महत्वपूर्ण पदों पर अफसरों के कार्यक्षेत्र में किया गया है। इसमें अखिलेश कुमार को अपर आयुक्त, इलाहाबाद मंडल, अतुल सिंह को एडीएम, नगर, इलाहाबाद, हरिकेश चौरसिया को नगर आयुक्त नगर निगम, इलाहाबाद, अमर पाल सिंह को एडीएम नागरिक आपूर्ति इलाहाबाद, गोरेलाल को सीआरओ इलाहाबाद, अशोक कुमार कन्नौजिया को नगर मजिस्टेट इलाहाबाद, संजय कुमार सिंह को अपर नगर आयुक्त , नगर निगम इलाहाबाद, चतुर्भुजी गुप्ता को एडीएम नजूल, इलाहाबाद, रवि शंकर गुप्ता को एडीएम विरा इलाहाबाद, दयाशंकर पाण्डेय को संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा निदेशालय, इलाहाबाद बनाया गया है। इसके अलावा राम नारायण पटेल को एडीएम न्यायिक कौशांबी बनाया गया है। इसी प्रकार इलाहाबाद में विभिन्न पद पर तैनात प्रभुनाथ को सीआरओ, गोरखपुर, कुंज बिहारी अग्रवाल को एडीएम विरा हमीरपुर, लक्ष्मीशंकर सिंह को एडीएम प्रशासन, मुरादाबाद, पुनीत शुक्ला को डीडीसी मुख्यालय, लखनऊ, शेष मणि पाण्डेय को सीडीओ बदायूं, अंबरीश कुमार श्रीवास्तव को एडीएम न्यायिक गौतमबुद्धनगर (डीडीसी का अतिरिक्त प्रभार), पुष्कर श्रीवास्तव को सीआरओ बहराइच (डीडीसी का अतिरिक्त प्रभार), राजकुमार द्विवेदी को नगर मजिस्टेट बदायूं बनाया गया है।