लखनऊ : पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुख्यालय से रविवार की देर शाम 141 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले किए गए। इस तबादले में जिलों में तैनात ज्यादातर उपाधीक्षकों को साइड की तैनाती दी गई है।
सपा सरकार और विधानसभा चुनाव के दौरान पोस्ट किए गए ज्यादातर उपाधीक्षकों को मुख्य धारा से हटा दिया गया है। साइड की तैनाती में रहे अफसरों को मुख्य धारा में शामिल किया गया है। इनमें खिचड़ राम को सोनभद्र से पीएसी इलाहाबाद, मनमोहन पाण्डेय को सोनभद्र से सीबीसीआइडी इलाहाबाद, अशोक कुमार पाण्डेय को गोरखपुर से पीएसी इलाहाबाद, अल्का भटनागर को इलाहबाद से मुद्रण एवं लेखन, इलाहबाद, नंदलाल को महोबा से पीएसी इलाहाबाद, अवधेश कुमार शुक्ला को जालौन से पीएसी, इलाहाबाद भेजा गया है। जबकि सुरेश प्रसाद शर्मा को पीएसी इलाहाबाद से चित्रकूट, रंजन सिंह को विधि प्रकोष्ठ इलाहाबाद से कौशांबी, संजीव देशवाल को एलआइयू इलाहाबाद से मेरठ, मोईन अहमद को इलाहाबाद से कोआपरेटिव सेल भेजा गया है।