लखनऊ : पुरानी पेंशन नीति की बहाली की मांग को लेकर अस्पतालों के कर्मचारी शनिवार को काला फीता बांधकर काम करेंगे। पहली अप्रैल को काला दिवस के रूप में मनाने का भी फैसला हुआ है।लोहिया संस्थान में नर्सिंग संवर्ग समेत दूसरी कर्मचारी संगठनों की बैठक हुई। नर्सेस संघ के अध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि पहली अप्रैल 2005 को पेंशन बंद की गई थी। तबसे इसकी बाहाली की मांग को लेकर कर्मचारी आन्दोलित हैं।
नई पेंशन नीति में कर्मचारियों की तनख्वाह से ही अंश काटा जा रहा है। इस रकम को रिटायरमेंट से पहले निकाला भी नहीं जा सकता है। सरकार इस रकम को बाजार में निवेश कर रही है। अमित शर्मा ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बतौर सांसद 2013 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पुरानी पेंशन नीति बहाल करने की मांग से संबंधित पत्र भी लिखा था।