⚫ बीते तीन माह में 5 लाख 50 हजार कर्मचारियों का कराया रजिस्ट्रेशन
लखनऊ : प्रदेश सरकार अब संविदा, दैनिक वेतनभोगी और आउटसोर्सिंग वाले कर्मचारियों को भी पीएफ और पेंशन की सुविधा देगी। इस संबंध में मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के विभिन्न विभागों में ऐसे कर्मचारियों को पीएफ और पेंशन की सुविधा देने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जाए। इसके लिए 30 जून तक विशेष अभियान चलाया जाए। विशेष अभियान कर्मचारी नामांकन योजना-2017 तहत चलाया जाएगा।
ईपीएफ बैठक:मुख्य सचिव ने ये निर्देश बुधवार को एनेक्सी सचिवालय में क्षेत्रीय समिति (ईपीएफ) की बैठक में दिए। उन्होंने ऐसे कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्य निधि एवं विभिन्न उपबन्ध अधिनियम के तहत देय कर्मचारी अनुदान व सरचार्ज से छूट देते हुए लाभ दिलाने के निर्देश दिए हैं। न्यूनतम एक हजार पेंशन: उन्होंने बताया कि कर्मचारी पेंशन योजना-1995 के तहत निर्धारित सेवा अवधि और आयु पूर्ण होने पर कर्मचारी को तथा मृत्यु की दशा में परिवारीजनों को न्यूनतम एक हजार रुपये तथा अधिकतम 7 हजार 500 रुपये प्रतिमाह की दर से पेंशन का भुगतान प्राप्त होगा।